टीला थाने में 5 बजे 100 से अधिक अधिकारी कर्मचारियों को उनके थाना प्रभारी और अधिकारियों के साथ फालिन कर डीसीपी सर द्वारा ब्रीफ किया गया उक्त ब्रीफिगं में निम्नलिखित निर्देश दिये गये है
खुली शिकायत न्यूज़
टीला थाने में 5 बजे 100 से अधिक अधिकारी कर्मचारियों को उनके थाना प्रभारी और अधिकारियों के साथ फालिन कर डीसीपी सर द्वारा ब्रीफ किया गया उक्त ब्रीफिगं में निम्नलिखित निर्देश दिये गये है
थानों के बीट में आदतन अपराधी सार्वजनिक दहसत फेलाने वाले वाले व्यक्ति, गैंग समस्त वांटेड एवं वांरटी की पतरशी, आसामाजिक तत्वों की गतिविधिया जैसे जुआ सटटा दारू व हथियार की अवैध गतिविधियों में जानकारी एवं संगठित अपराध एवं कोर्टेस की जानकारी। बीट में होने वाले गंभीर अपराध लॉ एण्ड आर्डर की सम्पूर्ण जानकारी संपत्ति संबंधित अपराधों की जानकारी जेल रिहायी से संबन्धित जानकारी । इत्यादि के बारे में स्थानीय लोग व गणमानीय नागरिक, व्यापारी मीडिया अन्य संगठनों के लोगो के सहयोग से इन सभी चीजो के बारे जानकारी एकत्रित कर थाना प्रभारी को देना एवं उसमें उचित वैधानिक कार्यवाही कराना सुनिश्ति करांयेगे।
वरिष्ठ अधिकारी द्वारा भेजी टीम के द्वारा अगर कोई बड़ी अवैध गतिविधि होती हुई। पकड़ाती हैं तो उसकी जवाबदारी बीट प्रभारी की होगी इसमें बीट प्रभारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
उक्त बीट संबंधित कार्यवाही की जानकारी भी बीट प्रभारी द्वारा फाइल में इन्द्राज की जावेगी।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कमिश्नर सर से लेकर एसीपी सर तक अब सीधे बीट प्रभारी से अपराधिक घटनाओं एवं अपराध की जानकारी ली जाएगी। हर अच्छे कार्य के लिए बीट प्रभारी को उचित पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा.
थाना प्रभारी एवं एसीपी साहब को यह निर्देश दिया गया है कि वह बीट पाई चार्ट थाने मे थाना चौकी, सहायता केंद्र एवं बीट के महत्वपूर्ण स्थान में बीट चार्ट का प्रसार किया जाएगा और प्रतिदिन वीट प्रभारियों से संवाद किया जाएगा ।

Comments
Post a Comment