बाल कवि बैरागी-राजेश पायलट की जयंती और अमर शहीद राणा बख्तावर सिंह की पुण्यतिथि पर पीसीसी में कांग्रेसजनों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर, उनका पुण्य स्मरण किया
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी, भोपाल
समाचार
बाल कवि बैरागी-राजेश पायलट की जयंती और अमर शहीद राणा
बख्तावर सिंह की पुण्यतिथि पर पीसीसी में कांग्रेसजनों
ने श्रद्धासुमन अर्पित कर, उनका पुण्य स्मरण किया
भोपाल, 10, फरवरी 2022
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सभाकक्ष में कांग्रेस नेता और प्रख्यात कविता लेखक रहे स्वर्गीय बाल कवि बैरागी और कांग्रेस नेता स्वर्गीय राजेश पायलट की जयंती और देश की आजादी के प्रणेता क्रांतिकारी अमर शहीद राणा बख्तावर सिंह की पुण्यतिथि पर कांग्रेसजनों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित कर उनका पुण्य स्मरण किया।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता कार्यक्रम समन्वयक आनंद तारण ने उक्त तीनों विभूतियों के जीवन पर प्रकाश डालते हुये देश और राजनीति में उनके योगदान का वृतांत संक्षिप्त में बताया।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रकाश जैन, मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा, मीडिया उपाघ्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता, महामंत्री मीडिया के.के. मिश्रा, जे.पी. धनोपिया, रवि सक्सेना, अजयसिंह यादव, जितेन्द्र मिश्रा, राजकुमार सिंह, अब्बास हाफिज, अवनीश बुंदेला, रवि वर्मा, हाकिम सिंह रघुवंशी, मुईनउद्दीन सिद्धीकी, मुजफफर अली सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।
श्रीमान संपादक महोदय संजय श्रीवास्तव
ससम्मान प्रकाशनार्थ सह स्थायी मंत्री

Comments
Post a Comment