खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल अपना दल प्रदेश कार्यालय भोपाल में ,ढोल- ताशा और मिठाई खिलाकर मनाया जश्न जीत का*
खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल अपना दल प्रदेश कार्यालय भोपाल में ,ढोल- ताशा और मिठाई खिलाकर मनाया जश्न जीत का*
*ढोल ताशा और मिठाई खिलाकर मनाया जश्न जीत का*
*भोपाल* ।।अपना दल एस मध्य प्रदेश प्रदेश कार्यालय में आज उत्तर प्रदेश में अपना दल एस की 12 सीटों पर विजय होने की खुशी में भव्य ढोल ताशा और मिठाई खिलाकर जश्न मनाया गया इस जश्न के साथ ही आगामी मध्य प्रदेश के होने वाले चुनाव में मध्यप्रदेश की भूमिका इसी तरह अपना दल एस के नाम से भी मध्यप्रदेश जाना जाएगा इसी तारतम्य में प्रदेश पदाधिकारी द्वारा एक दूसरे को बधाई दी साथ ही ढोल ताशा के साथ भव्य जश्न मनाया गया


Comments
Post a Comment