खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल, थाना टीटीनगर🚔 *थाना टी टी नगर पुलिस ने 03 घण्टे के भीतर 05 वर्ष के बच्चे को खोज कर किया माता-पिता के सुपुर्द*
खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल, थाना टीटीनगर🚔
*थाना टी टी नगर पुलिस ने 03 घण्टे के भीतर 05 वर्ष के बच्चे को खोज कर किया माता-पिता के सुपुर्द*
आज दिनाॅक-04/03/2022 को थाना टीटीनगर की एफ.आर.वी. पर इवेंट प्राप्त हुआ कि, एक बच्चा गुम हो गया है। उक्त ईवेन्ट पर frv स्टॉफ द्वारा तत्काल रवाना होकर मयूर पार्क के पास पहुॅचे, जहां पर सूचक करन वारिया ने बताया कि, मेरा 05 ववर्षीय बेटा कही गुम गया है। जो बहुत खोजने पर नही मिला है।
बच्चे का हुलिया एवं फोटो लेकर आसपास के ईलाके में तलास किया, काफी देर खोजने के बाद भीमनगर झुग्गी बस्ती में पानी की टंकी के नीचे लकड़ी की टाल के पास उक्त बालक सोता हुआ मिला। जिसे हमराह वाहन चालक योगेन्द्र सिंह सिकरवार व आसपास के रहवासियों की मदद से बच्चे को लाकर माता -पिता के सुपुर्द किया गया।
उक्त सराहनीय कार्य में आर0 1291 सुनील कुमार डांगे एवं वाहन चालक योगेन्द्र सिंह सिकरवार की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है।

Comments
Post a Comment