अल्पसंख्यक कांग्रेस पूरे प्रदेश में पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव में पूरी ताकत के साथ खड़ी रहेगी, कांग्रेस को मजबूत करेगी : शेख अलीम
खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल//मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल
अल्पसंख्यक कांग्रेस पूरे प्रदेश में पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव में पूरी ताकत के साथ खड़ी रहेगी, कांग्रेस को मजबूत करेगी : शेख अलीम
जिला एवम ब्लाक स्तर पर मनाया जाएगा राजीव गांधी का शहीद दिवस
अल्पसंख्यक, मुस्लिम समुदाय पर हो रही एक तरफा कार्यवाही को रोके जाने डीजीपी से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन
भोपाल, 18 मई 2022
नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत के चुनाव में मजबूती और सक्रियता से भागीदारी सुनिश्चित प्रदेश में नगरी निकाय चुनाव में अधिक से अधिक सीटें जिताने के लिए प्रदेश का अल्पसंख्यक विभाग पूरी मुस्तैदी और सक्रियता के साथ खड़ा है प्रदेश कांग्रेश मुख्यालय में आयोजित प्रदेश कांग्रेश अल्पसंख्यक विभाग की बैठक में यह वक्तव्य अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शेख अलीम ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहे श्री शेख अलीम ने कहा कि प्रभारियों एवं विभाग के जिला अध्यक्षों को जिम्मेदारी दी गई है बे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें बैठक में राजीव गांधी के शहादत दिवस 21 मई को होने वाले कार्यक्रम को लेकर कहा कि शहादत दिवस पूरे जिला एवं ब्लाक स्तर पर अल्पसंख्यक कांग्रेश द्वारा मनाया जाएगा। बैठक में अल्पसंख्यक संगठन की तैयारी, आगामी नगरीय निकाय एवं पंचायत निर्वाचन एवं अन्य आवश्यक मुद्दो पर चर्चा की गई।
बैठक में प्रदेश में हो रही माॅबलिचिंग की घटनाओं, घटनाओें में निर्दाेष अल्पसंख्यक वर्ग के नागरिको को हुए अत्याचार पर उसे कानूनी लड़ाई हेतु सहयोग प्रदान करने एवं अन्य आवश्यक मुद्दो पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई ।
बैठक में मध्यप्रदेश काॅग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग प्रभारी-श्री महेन्द्रसिंह वोहरा जी विधायक आरिफ मसूद एडवोकेट साजिद अली चाय प्रभारी सुश्री जसमीन कौर हाजी इसरार बलविंदर मान जसवीर सिंह साकिब कुरैशी हसन राजा कुरैशी जाकिर भाई जाहिद खान आनंद जैन सहित अन्य जिलों से आए प्रभारी एवं अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे एवं अन्य वरिष्ठ नेतागण भी उपस्थित रहे।
बैठक के बाद अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शेख अलीम के नेतृत्व में विभाग का एक प्रतिनिधिमंडल डीजीपी से मिला और प्रदेश में फेल रही नकारात्मक और नफरत फैलाने वालों पर कार्यवाही को लेकर ज्ञापन सौंपा। शेख अलीम ने DGP से मिलकर मस्जिद और धार्मिक स्थलों पर हो रहे हमलों को लेकर तथा खरगोन, सेंधवा, नीमच, मंदसौर में हुई साम्प्रदायिक घटना और अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय पर एक तरफा कार्यवाही को रोके जाने तथा निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की।
इस दौरान अल्पसंख्यक प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह बोरा खरगोन से आए अल्पसंख्यक काँग्रेस जिला अध्यक्ष अब्दुल सरदार भुट्टो, जाकिर बेकरी, शाहरुख मिर्ज़ा, सुल्तान भुट्टो व नीमच तथा रतलाम, मंदसौर से आए मुस्लिम प्रतिनिधि मंडल ने डीजीपी से मुलाकात की।
श्रीमान संपादक महोदय
ससम्मान प्रकाशनार्थ
मीडिया विभाग
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी, भोपाल

Comments
Post a Comment