Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2022

रूस ने यूक्रेन पर हमला क्यों किया और पुतिन क्या चाहते हैं?

कई महीनों तक रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन पर हमले की किसी भी योजना से इनकार करते रहे. लेकिन गुरुवार को उन्होंने एक लाइव टीवी कार्यक्रम में यूक्रेन में 'स्पेशल मिलिटरी ऑपरेशन' का एलान कर दिया. रूसी राष्ट्रपति के इस एलान के बाद यूक्रेन की राजधानी कीएफ़ समेत देश के अन्य हिस्सों में धमाकों की आवाजें सुनी गईं. रूस की तरफ़ से ये कार्रवाई पुतिन के मिन्स्क शांति समझौते को खत्म करने और यूक्रेन के दो अलगाववादी क्षेत्रों में सेना भेजने की घोषणा के बाद की गई है. रूस की तरफ़ से इन राज्यों में सेना भेजने की वजह 'शांति कायम करना' बताया गया है. रूस ने हाल के महीनों में यूक्रेन बॉर्डर के पास लगभग 2 लाख सैनिकों को तैनात किया हुआ था, जिसके बाद यूक्रेन पर हमले की अटकलें काफ़ी वक़्त से लगाई जा रही थीं. हालांकि रूस लगातार इन अटकलों को ख़ारिज करता रहा. अब जब हालात और ख़राब हो चुके हैं और यूक्रेन के कई शहरों पर रूस के हमले की ख़बरें और तस्वीरें आने लगी हैं, तो ऐसे में सब के मन ये सवाल आता है कि आख़िर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन चाहते क्या हैं? इसे समझने के लिए हमें 8 साल पीछे या...

खुली शिकायत न्यूज़, भोपाल पुलिस🚔 *पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद नगरीय पुलिस जिला भोपाल द्वारा पहली बार 25 पुलिस एक्ट में जप्तसुदा वाहनों की नीलामी करवाई हुई सम्पन्न*

खुली शिकायत न्यूज़, भोपाल पुलिस🚔 *पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद नगरीय पुलिस जिला भोपाल द्वारा पहली बार 25 पुलिस एक्ट में जप्तसुदा वाहनों की नीलामी करवाई हुई सम्पन्न*  भोपाल पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में लगभग 2 वर्षों से भोपाल जिले के समस्त थाना में कई वर्षों 25 पुलिस एक्ट में जप्तसुदा पुराने वाहन के निकाल की प्रक्रिया निरंतर की जा रही हैं, जिसमें अभी तक कुल 1992 दो व चार पहिया वाहनो की नीलामी की कार्रवाई की गई है, जो कई वर्षों से थाना प्रांगण में रखे हुए थे एवं यह कार्रवाई निरंतर जारी है, उक्त कार्रवाई में थाना अयोध्या नगर में पदस्थ प्रधान आरक्षक आशीष श्रीवास  का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। नीलामी से अभी तक लगभग 46 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। इसी क्रम में आज दिनांक 24-02-22  को थाना अयोध्या नगर थाने में 25 पुलिस एक्ट में जप्त 25 दो पहिया वाहनों की नीलामी की कार्रवाई की गई, जिसमें ₹1,23,000 (एक लाख तेइस हजार) रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।  उक्त नीलामी कार्यवाही पुलिस उपायुक्त जोन -02 श्रीमती श्रद्धा तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री राजेश भदौरिया के...

महिला सुरक्षा एवं महिला अपराधों की रोकथाम हेतु ऊर्जा (URJA) डेस्क संचालकों व प्रभारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न*

Khuli shikayat news खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल, भोपाल पुलिस🚔 *महिला सुरक्षा एवं महिला अपराधों की रोकथाम हेतु ऊर्जा (URJA) डेस्क संचालकों व प्रभारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न* महिला सुरक्षा एवं महिला अपराधों की रोकथाम हेतु समस्त थानों में संचालित ऊर्जा डेस्क (URGENT RELIEF & JUST ACTION) संचालकों व प्रभारियों की DCP HQ श्री विनीत कपूर द्वारा आज दिनांक 23.02.2022 को कमिश्नर कार्यालय में समीक्षा बैठक ली गई, जिसमें समस्त ऊर्जा डेस्क संचालकों के डेस्क में पंजीबद्ध अपराधों की समीक्षा की गई तथा ऊर्जा डेस्क में आने वाली पीड़िताओं की शिकायत/समस्या गम्भीरतापूर्वक सुनकर त्वरित उचित कार्रवाई व पुलिस सहायता उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।       ऊर्जा डेस्क समीक्षा बैठक के समापन  के अवसर पर पुलिस उपायुक्त भोपाल श्री मकरंद देउस्कर एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री सचिन कुमार अतुलकर द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की प्रशंसा की गई एवं उन्हें प्रमाण पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया एवं ऊर्जा डेस्क प्रभारियों व संचालकों की ऊर्जा डेस्क के उत्कृष्ट संचालन व...

टीला थाने में 5 बजे 100 से अधिक अधिकारी कर्मचारियों को उनके थाना प्रभारी और अधिकारियों के साथ फालिन कर डीसीपी सर द्वारा ब्रीफ किया गया उक्त ब्रीफिगं में निम्नलिखित निर्देश दिये गये है

खुली शिकायत न्यूज़ टीला थाने में 5 बजे 100 से अधिक अधिकारी कर्मचारियों को उनके थाना प्रभारी और अधिकारियों के साथ फालिन कर डीसीपी सर द्वारा ब्रीफ किया गया उक्त ब्रीफिगं में निम्नलिखित निर्देश दिये गये है थानों के बीट में आदतन अपराधी सार्वजनिक दहसत फेलाने वाले वाले व्यक्ति, गैंग समस्त वांटेड एवं वांरटी की पतरशी, आसामाजिक तत्वों की गतिविधिया जैसे जुआ सटटा दारू व हथियार की अवैध गतिविधियों में जानकारी एवं संगठित अपराध एवं कोर्टेस की जानकारी। बीट में होने वाले गंभीर अपराध लॉ एण्ड आर्डर की सम्पूर्ण जानकारी संपत्ति संबंधित अपराधों की जानकारी जेल रिहायी से संबन्धित जानकारी । इत्यादि के बारे में स्थानीय लोग व गणमानीय नागरिक, व्यापारी मीडिया अन्य संगठनों के लोगो के सहयोग से इन सभी चीजो के बारे जानकारी एकत्रित कर थाना प्रभारी को देना एवं उसमें उचित वैधानिक कार्यवाही कराना सुनिश्ति करांयेगे। वरिष्ठ अधिकारी द्वारा भेजी टीम के द्वारा अगर कोई बड़ी अवैध गतिविधि होती हुई। पकड़ाती हैं तो उसकी जवाबदारी बीट प्रभारी की होगी इसमें बीट प्रभारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। उक्त बीट संबंधित कार्यव...

खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल , थाना कोलार🚔 *कोलार पुलिस ने गांजा तस्करों को भारी मात्रा में गांजा व अल्टो कार समेत किया गिरफ्तार।*

खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल , थाना कोलार🚔 *कोलार पुलिस ने गांजा तस्करों को भारी मात्रा में गांजा व अल्टो कार समेत किया गिरफ्तार।* *2 तस्करों से करीब 5 लाख रुपए कीमती 42 किलोग्राम गांजा व अल्टो कार जप्त।* *शातिर तस्कर गैस टैंक में गांजा भरकर खुफिया तरीके से करते थे तस्करी।* खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल  शिव नामदेव 

थाना खजूरी सडक पुलिस को मिली बडी सफलता मंदिर मे चोरी करने वाले नकबजन को किया गिरफतार*

खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल  थाना खजुरी सड़क🚔 *थाना खजूरी सडक पुलिस को मिली बडी सफलता मंदिर मे चोरी करने वाले नकबजन को किया गिरफतार*    *घटना का विवरण-*  थाना खजूरी सडक जिला भोपाल में दिनाँक 23.01.22 को फरियादी सुमित शर्मा पिता रामकिशोर शर्मा उम्र 20 साल नि. भौरी बंगला थाना खजूरी सडक भोपाल ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक  22/01/22 के रात्रि 10 बजे मंदिर मे ताला लगाकर अपने घर भौरी बंगला चला गया था दिनांक 23/01/22 को सुबह 07 बजे मंदिर पर आया तो देखा हनुमान जी की मंदिर की मूर्ति के सामने वाला गेट का ताला टूटा हुआ था अंदर जाकर देखा तो वहा दानपेटी नही थी बगल मे राम भगवान की प्रतिमा के सामने की दानपेटी भी नही थी सामने वाले मुख्य द्वार के ताले की जंजीर टूटी हुई थी। मैने आसपास के लोगो को लेकर मंदिर के आसपास तलास किया जो मंदिर से 200 मीटर दूर झाडियो मे दोनो दानपात्र खाली मिले अज्ञात चोर द्धारा दानपात्र के पैसे चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 42/22 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।         दौराने विवेचना अज्ञात माल मुल्जिम की पतारशी हेतु वरि0 अधिकारियो द्...

खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय फखरूद्दीन अहमद जी की पुण्यतिथि पर पीसीसी में कांग्रेसजनों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर, उनका पुण्य स्मरण किया

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी, भोपाल समाचार पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय फखरूद्दीन अहमद जी की पुण्यतिथि पर पीसीसी में कांग्रेसजनों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर, उनका पुण्य स्मरण किया 11, फरवरी 2022 प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सभाकक्ष में देश की आजादी के प्रणेता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय फखरूद्दीन अहमद जी की 45 वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेसजनों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित कर उनका पुण्य स्मरण किया। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता कार्यक्रम समन्वयक आनंद तारण ने स्वर्गीय अहमद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे एक अच्छे कवि, लेखक और साहित्यकार थे, वे विधायक, मंत्री, राज्यपाल और राष्ट्रपति जैसे पदों पर सुशोभित रहें। सत्याग्रह आंदोलन, भारत छोड़ों आंदोलन में उनका अग्रणी योगदान रहा। इस दौरान वे लगाातर तीन वर्ष से ज्यादा समय आजादी के संघर्ष के लिए जेल में भी रहें। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रकाश जैन, मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा, मीडिया उपाघ्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता, जे.पी. धनोपिया, श्रीमती विभा पटेल, जितेन्द्र मिश्रा, संगीता शर्मा, राजकुमार सिंह, ...

किसान मोर्चा के पदाधिकारी समर्पण निधि अभियान में निष्ठा व समर्पण के साथ आगे आकर स्वैच्छिक धन का करें समर्पण : चौधरी दर्शन सिंह

किसान मोर्चा का ट्रैक्टर से निकला चल समारोह किसान मोर्चा के पदाधिकारी समर्पण  निधि अभियान में निष्ठा व समर्पण के साथ आगे आकर स्वैच्छिक धन का करें समर्पण : चौधरी दर्शन सिंह भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह के द्वारा नर्मदापुरम  किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष के रूप में योगेंद्र सिंह राजपूत को घोषित किया गया । जिसके पश्चात गुरुवार को मां नर्मदा के पवित्र तट सेठानी घाट पर नर्मदा मैया की पूजन कर किसान मोर्चा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह राजपूत को प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह जी ने शुभकामनाएं दी । योगेंद्र सिंह राजपूत के किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष बनने पर नर्मदापुरम जिले में कार्यकर्ताओं में जोश व उत्साह बढ़ गया है कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है नर्मदापुरम में पतित पावनी पुण्य सलिला मां नर्मदा के पावन तट सेठानी घाट से मां नर्मदा के पूजन के पश्चात ट्रेक्टर से चल समारोह निकला जो भाजपा जिला कार्यालय नर्मदापुरम पहुंचा । जहां पर समर्पण निधि को लेकर भारतीय जनता पार्टी की जिला बैठक संपन्न हुई । भाजपा के समर्पण निधि अभियान की बैठक जिला कार्यालय में  सम्पन्न ह...

बाल कवि बैरागी-राजेश पायलट की जयंती और अमर शहीद राणा बख्तावर सिंह की पुण्यतिथि पर पीसीसी में कांग्रेसजनों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर, उनका पुण्य स्मरण किया

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी, भोपाल समाचार बाल कवि बैरागी-राजेश पायलट की जयंती और अमर शहीद राणा  बख्तावर सिंह की पुण्यतिथि पर पीसीसी में कांग्रेसजनों  ने श्रद्धासुमन अर्पित कर, उनका पुण्य स्मरण किया भोपाल, 10, फरवरी 2022 प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सभाकक्ष में कांग्रेस नेता और प्रख्यात कविता लेखक रहे स्वर्गीय बाल कवि बैरागी और कांग्रेस नेता स्वर्गीय राजेश पायलट की जयंती और देश की आजादी के प्रणेता क्रांतिकारी अमर शहीद राणा बख्तावर सिंह की पुण्यतिथि पर कांग्रेसजनों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित कर उनका पुण्य स्मरण किया।  प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता कार्यक्रम समन्वयक आनंद तारण ने उक्त तीनों विभूतियों के जीवन पर प्रकाश डालते हुये देश और राजनीति में उनके योगदान का वृतांत संक्षिप्त में बताया।  इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रकाश जैन, मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा, मीडिया उपाघ्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता, महामंत्री मीडिया के.के. मिश्रा, जे.पी. धनोपिया, रवि सक्सेना, अजयसिंह यादव, जितेन्द्र मिश्रा, राजकुमार सिंह, अब्बास हाफिज, अवनीश बुंदेला, रवि वर्मा, हाकिम सिंह रघुवंशी...

थाना क्राइम ब्रांच के द्वारा गांजा तस्करों पर बडी कार्यवाही, 5 लाख रु का अवैध गांजा बरामद*

खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल, क्राइम बढ़ा, भोपाल🚔 *थाना क्राइम ब्रांच के द्वारा गांजा तस्करों पर बडी कार्यवाही, 5 लाख रु का अवैध गांजा बरामद* *गांजा तस्‍करी मे लिप्‍त मारूती इको कार कीमत 3 लाख  कुल मशरूका 8 लाख का जप्त, तीन आरोपी गिरफ्तार* ऽ आरोपी उडीसा के रास्‍ते से लाते हैं सस्ते दामों पर गांजा  भोपाल : दिनांक 10:02:22 - थाना क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम को मादक पदार्थो की तस्‍करी  करने वाले  अपराधियों की धरपकड़ के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक ग्रे  रंग की मारूती इको कार गाडी नम्‍बर डच्04 ब्श्र 5608 से तीन व्‍यक्‍ती गांजा रखकर मंडीदीप वायपास से होते हुये दौराहे की तरफ जायेगे जिनकी गाड़ी मे बहुत अधिक मात्रा मे गांजा रखा है ।  प्राप्त सूचना के आधार पर प्रिंस ढाबे के सामने वायपास रोड गांधीनगर पर मंडीदीप की तरफ से आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा बताये नम्‍बर की एक ग्रे रंग की मारूती इको कार जिसका नं mp04cj5608 आती दिखाई दी जिसे एक लडका चला रहा था और उसके वाजू वाली सीट पर एक अन्‍य लडका बैठा था व पीछे वाली सीट पर भी एक लडका बैठा था जिसे रोककर इको कार चलाने वाले...

विवेकानंद नगर में देवर ने भाभी के साथ की मारपीट समान थाने में पीड़िता ने पहुंचकर दर्ज कराई शिकायत

विवेकानंद नगर में देवर ने भाभी के साथ की मारपीट समान थाने में पीड़िता ने पहुंचकर दर्ज कराई शिकायत खबर मध्य प्रदेश के रीवा जिले से है जहां रीवा शहर के समान थाना क्षेत्र के विवेकानंद नगर वार्ड नंबर 26 में नीतू सोंधिया पति दिनेश सोंधिया के साथ उसी के देवर सुनील सोंधिया ने घर के अंदर घुस कर जमकर मारपीट की है पीड़िता  के द्वारा बताया गया कि हमारा जेठ श्यामू सोंधिया देवर सुनील सोंधिया और ससुर के द्वारा पिछले कई दिनों से प्रताड़ित किया जा रहा है जेठ , देवर और ससुर मिलकर घर से निकालने का प्रयास कर रहे हैं बीते कल दिनांक को नीतू का पति मजदूरी करने चला गया था तभी तकरीबन दोपहर में 12:00 से 2:00 के बीच में आरोपी देवर सुनील सोंधिया ने घर के अंदर घुसकर जमकर मारपीट की है मारपीट के दौरान पीड़िता के शरीर में चोट आई है वहीं इस मारपीट की शिकायत लेकर पीड़िता समान थाने पहुंचकर आरोपियों खिलाफ fir दर्ज करा दी है समान पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है  खुली शिकायत न्यूज़  रीवा  पत्रकार राजकुमार नामदेव की रिपोर्ट

खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल संघ परिवार के सदस्य को कांग्रेस में शामिल कर कांग्रेस ने शुरू किया घर चलो अभियान भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री सुयश ताम्रकार ने सैकड़ों साथियों के साथ अजय सिंह के हांथों ग्रहण की कांग्रेस की सदस्यता ’भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष के भतीजे हैं सुयश ताम्रकार’

खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल संघ परिवार के सदस्य को कांग्रेस में शामिल कर कांग्रेस  ने शुरू किया घर चलो अभियान भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री सुयश ताम्रकार ने सैकड़ों साथियों  के साथ अजय सिंह के हांथों ग्रहण की कांग्रेस की सदस्यता ’भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष के भतीजे हैं सुयश ताम्रकार’ भोपाल/ सतना, 01 फरवरी 2022 कांग्रेस के प्रदेशव्यापी कार्यक्रम घर चलो-घर घर चलो अभियान के तहत कांग्रेस ने सतना में संघ परिवार में सेंध लगाई है। यहां विन्ध्य में आरएसएस का बड़ा चेहरा रहे स्व. शंकरलाल ताम्रकार के परिवार के सदस्य, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश ताम्रकार के भतीजे भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री सुयश ताम्रकार ने अपने 251 साथियों के साथ भाजपा को छोड़कर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के हांथो कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। सुयश ताम्रकार के पिता प्रदीप ताम्रकार सतना नगरनिगम के दो बार पार्षद रह चुके हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राजाराम त्रिपाठी, शहर कांग्रेस के अध्यक्ष मक़सूद अहमद, शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजभानसिंह, नगरनिगम के पूर्व अध्यक्ष सुधीर सिंह तोमर, रवींद्र सिंह सेठी, मनीष तिवारी सहित ...

बूथ बैठक में पहुंचे किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रत्येक बूथ से जीवंत संपर्क के लिए है बूथ विस्तारक योजना : चौधरी दर्शन सिंह

Khuli shikayat news bhopal बूथ बैठक में पहुंचे किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रत्येक बूथ से जीवंत संपर्क के लिए है बूथ विस्तारक योजना : चौधरी दर्शन सिंह भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के द्वारा प्रदेश भर में बूथ विस्तारक अभियान चल रहा है इसमें आज बूथ विस्तारक योजना सफल बनाने के लिए  होशंगाबाद जिला के डोलरिया विकासखंड के अंतर्गत गाजनपुर में भीलटदेव मंडल , डोलरिया में डोलरिया मंडल के बूथों की बूथ विस्तारक बैठक एवं सिवनी मालवा विकासखंड के अंतर्गत सिवनी मालवा ग्रामीण मंडल के ग्राम हरपालपुर , भिलाड़िया, बराखड़ कला में बूथों की बूथ विस्तारक बैठक संपन्न हुई ।  बैठक में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और पार्टी निरंतर संगठन को मजबूत करने का कार्य करती रहती है। बूथ विस्तारक अभियान में पार्टी के 65 हजार बूथों पर 20 हजार विस्तारकों ने प्रत्येक दिन कार्य कर संगठन के कार्यों को गति प्रदान की है। आज डिजिटाइलाजेशन के दौर में भी प्रत्येक बूथ से जीवंत संपर...

क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉईंट के नाम पर ओ.टी.पी. प्राप्त कर "25 लाख रुपये" की ठगी करने वाले बिहार बंगाल के अंतर्राजीय गिरोह को सायबर क्राईम की टीम ने 24 परगना पश्चिम बंगाल से किया गिरफ्तार*

Khuli shikayat news bhopal, साइबर क्राइम ब्रांच, भोपाल🚔 *क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉईंट के नाम पर ओ.टी.पी. प्राप्त कर "25 लाख रुपये" की ठगी करने वाले बिहार बंगाल के अंतर्राजीय गिरोह को सायबर क्राईम की टीम ने 24 परगना पश्चिम बंगाल से किया गिरफ्तार*  आरोपीगण द्वारा क्रेडिट कार्ड में रिवॉर्ड पॉईंट एक्सपायर होने का देते है झांसा ।  आरोपीगण क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉईंट को शॉपिंग में उपयोग करने के बहाने ओ.टी.पी. लेते है ।  आरोपीगण क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉईंट सेटल करने के बहाने क्रेडिट कार्ड की समस्त जानकारी ले लेते है ।  आरोपीगण लोगो से खाता खुलवाकर कर रहें है फ्रॉड के लिये उपयोग ।  आरोपीगण ट्रांजेक्शन की चेन तोडने के लिये पैसे ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक से सांठगांठ कर पैसे निकाल कर एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर करते है ।   आरोपीगण कॉलिंग दिल्ली से एवं खाते बिहार और पश्चिम बंगाल के उपयोग करते है ।  आरोपियों द्वारा अभी तक विभिन्न लोगो से लगभग 20 लाख की धोखाधडी की गई है । भोपाल:- दिनांक 01 फरवरी 2022 – वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस उपायुक्त (DCP) अपराध - श्री अमित कुमार, अत...