मंगलसूत्र विज्ञापन विवाद पर नरोत्तम मिश्रा ने दी चेतावनी।*

*मंगलसूत्र विज्ञापन विवाद पर नरोत्तम मिश्रा ने दी चेतावनी।*
24 घंटे में विज्ञापन हटाकर माफी मांगे नहीं तो दर्ज होगी एफआईआर
भोपाल ।मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने डिजाईनर सब्यसाची मुखर्जी के विवादित मंगलसूत्र विज्ञापन पर सख्त रुख अपनाते हुए चेतावनी दी है कि यह विज्ञापन अगर 24 घण्टे में नही हटाया गया तो दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैने डिजाईनर सब्यसाची मुखर्जी का मंगलसूत्र का विज्ञापन देखा जो बेहद आपत्तिजनक है। आभूषणों में सर्वाधिक महत्व धार्मिक दृष्टि से मंगलसूत्र का ही है। *हम मानते है कि मंगलसूत्र का पीला हिस्सा माँ पार्वती है और काले हिस्सा भगवान शिव।शिव जी की कृपा से महिला और उसके पति की रक्षा होती है।* माँ पार्वती की कृपा से वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहता है मुझे इस बात को लेकर बेहद आपत्ति है कि तमाम चेतावनी के बाद भी हिंदू धर्म व उसके प्रतीकों के साथ छेड़छाड़ की सुनियोजित प्रक्रिया जारी है। जो बर्दाश्त नहीं की जाएगी,
मुखर्जी जी अगर आप में हिम्मत है तो किसी दूसरे धर्म पर इस प्रकार का विज्ञापन बनाकर दिखाएं
मैं चेतावनी देता हूं 24 घंटे मे यदि इस विज्ञापन को नही हटाया गया और माफी नही मागी गयी तो संबधित व्यक्तियो के खिलाफ एफआईआर होगी!
आपको बता दें डाबर के करवाचौथ वाले विज्ञापन पर भी गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की सख्ती के चलते डाबर कंपनी ने उस विज्ञापन को तत्काल हटाकर सार्वजनिक माफी मांगी थी
Comments
Post a Comment