प्रधानमंत्री की उज्जवला योजना का सच आया सामने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की राजनीति रोटियां सेकता चूल्हा?
खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल
मुख्यमंत्री ने कहा गरीबों का दर्द भोपाल बल्लभ भवन में बैठकर नहीं बल्कि उनके घर जाकर समझा जा सकता है।
लेकिन मुख्यमंत्री जी और उस गोदी मीडिया से मेरा यह सवाल है कि जब प्रधानमंत्री जी चीख चीख कर उज्जवला योजना के बारे में ज्ञान देते हैं या आप के मंत्री विधायक सभी यह कहते हैं कि आज मोदी जी ने सभी को उज्जवला योजना में गैस उपलब्ध कराई है तो ऐसी कौन सी विपदा आन पड़ी थी कि आपको चुलेह की रोटी खानी पड़ी या बसंती ने महंगाई की मार से तंग आकर गैस कनेक्शन कबाड़ी को बेच दिया । या यूं कहूं कि सरकार की योजना विफल है । जिसका कारण एक मुख्यमंत्री को उज्जवला के गैस की जगह गांव के धुएं वाले चूल्हे पर रोटी सिखबानी पड़ी ,या यह सिर्फ राजनीति रोटियां सेकने के लिए जलाया गया चूल्हा था ।

Comments
Post a Comment