'ये भारत का कोई अपना सेपरेट मुकाबला नहीं है। आप वर्ल्ड कप में शिरकत कर रहे हैं, वहां पाकिस्तान के साथ आप टकरा रहे हैं, जैसा आप हर टीम के साथ टकराएंगे। और ये वजह नहीं हो सकती क्योंकि अगर यहां पर इंडिया बोले कि हम पाकिस्तान के साथ नहीं खेलेंगे, तो इंडिया को पॉइंट का नुकसान होगा। इंडिया हो सकता है सेमीफाइनल में न पहुंच पाए, फाइनल में न पहुंच पाए।'
टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के साथ न खेलने की सूरत में टीम इंडिया को होने वाले नुकसान के बारे में यह कहना है विमल कुमार का, जो वरिष्ठ खेल पत्रकार है
टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के साथ न खेलने की सूरत में टीम इंडिया को होने वाले नुकसान के बारे में यह कहना है विमल कुमार का, जो वरिष्ठ खेल पत्रकार है

Comments
Post a Comment