Skip to main content

बेटे की गिरफ्तारी के बाद “मन्नत” में शाहरुख से मिलने पहुंचे सलमान, एनसीबी ने कई जगहों पर की छापेमारी ।

बेटे की गिरफ्तारी के बाद “मन्नत” में शाहरुख से मिलने पहुंचे सलमान, एनसीबी ने कई जगहों पर की छापेमारी ।

मुम्बई//खुली शिकायत न्यूज़ लाइव

मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर रेव पार्टी में करते पकड़े गए सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को रविवार को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं देर रात बांद्रा, अंधेरी, लोखंडवाला में छापेमारी के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक ड्रग सप्लायर को हिरासत में लिया है।

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद सुपरस्टार सलमान खान देर रात करीब 11:30 बजे शाहरुख के घर पहुंचे। उन्होंने शाहरुख खान से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और कुछ देर बाद वहां से चले गए।
बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने क्रूज पर ड्रग का भंडाफोड़ करने के बाद शाहरुख के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया है। आर्यन के अलावा अरबाज सेठ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी गिरफ्तार किया गया है। मादक पदार्थ का भंडाफोड़ मामले के तीनों आरोपियों को चार अक्टूबर तक के लिए एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया है। हालांकि मामले में कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

आज एनसीबी सभी को कोर्ट में करेगी पेश
एनसीबी ने बताया कि आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट व मुनमुन धामेचा को सोमवार को फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट से उनकी हिरासत अवधि बढ़ाने की मांग की जाएगी। वहीं, पांच अन्य आरोपियों- नुपूर सातिजा, इश्मजीत सिंह चड्ढा, मोहक जायसवाल, गोमित चोपड़ा व विक्रांत छोकर को भी रविवार को गिरफ्तार किया गया था। इन्हें भी मेडिकल कराने के बाद सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

एनसीबी प्रमुख एसएन प्रधान का कहना है कि एनसीबी बॉलीवुड कनेक्शन पर भी गौर कर रहा है। हम नशीले पदार्थों के गिरोह का पर्दाफाश करने की ओर बढ़ रहे हैं। हमनें अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित आठ युवाओं को मुंबई में क्रूज जहाज से ड्रग्स के उपयोग और तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे की गिरफ्तारी पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने रविवार को कहा कि गलत कार्यों में शामिल किसी भी व्यक्ति को कठोर दंड मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद, फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स के मामले सामने आए थे। फिल्म उद्योग ड्रग्स (दुरुपयोग) से त्रस्त है। उन्होंने कहा कि वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से आग्रह करते हैं कि वह प्रदेश व मुंबई को ड्रग्स से छुटकारा दिलाएं। 

आर्यन के बचाव में आए सुनील शेट्टी
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को हिरासत में लिए जाने पर अभिनेता सुनील शेट्टी उसके बचाव में आए। उन्होंने कहा कि बच्चे को सांस लेने दो। आर्यन खान के मामले में बॉलीवुड से सबसे पहले सुनील शेट्टी का बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि जब कहीं छापेमारी होती है तो एजेंसी उसमें बहुत सारे लोगों को ले जाती है। लेकिन आप मान जाते हैं कि बच्चे ने ऐसा किया। मुझे लगता है कि प्रक्रिया चल रही है तब तक बच्चे को थोड़ा सांस लेने दो। हमें सही रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए।

गुप्त सूचना पर एनसीबी ने की थी कार्रवाई
एनसीबी को सूत्रों से सूचना मिली थी कि शनिवार की रात मुंबई से गोवा के लिए जा रहे आलीशान द इम्प्रेस नामक क्रूज पर बीच समुद्र में ड्रग्स पार्टी होने वाली है। इसके बाद एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े अपनी 22 सदस्यीय टीम के साथ सामान्य यात्री बनकर क्रूज शिप पर सवार हो गए। लेकिन उन्होंने क्रूज में सवार यात्रियों को छापेमारी कार्रवाई की तब तक भनक नहीं लगने दी जब तक क्रूज में ड्रग्स पार्टी शुरू नहीं हुई। क्रूज ने समुद्र में जब मुंबई की सीमा पार की तभी पार्टी शुरू हो गई। यहां जहाज पर सवार लोग खुलेआम मादक पदार्थ लेने लगे। इसी दौरान एनसीबी की टीम ने छापेमारी शुरू की। इससे क्रूज पर सवार लोगों में हड़कंप मच गया।

यह लग्जरी क्रूज 1800 लोगों को लेकर मुंबई से गोवा तीन दिन के सफर पर रवाना हुआ था। इस शिप में बॉलीवुड, फैशन और कारोबारी जगत से जुड़े लोग सवार थे। क्रूज पर ड्रग्स पार्टी में शामिल होने के आरोप में आर्यन खान, मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट के खिलाफ एनडीपीएस कानून की धारा 8 सी,20 बी, 27 और 35 के तहत मामला दर्ज कोर्ट में पेश किया गया है। बाकी पांच आरोपियों को हिरासत में रखा गया है। इसके साथ ही, क्रूज रेव पार्टी के आयोजकों को भी समन भेजा गया है। इन आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 8 सी, 20 बी, 27 और 35 के तहत मामला पंजीकृत किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल / सरकार ने आईएएस अफसरों से मांगी प्रॉपर्टी की जानकारी

भोपाल /  सरकार ने आईएएस अफसरों से मांगी प्रॉपर्टी की जानकारी भोपाल।  राज्य सरकार ने आईएएस अफसरों से 31 जनवरी 2020 तक प्रॉपर्टी की जानकारी मांगी है। केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने आईएएस अफसरों के लिए प्रॉपर्टी की जानकारी देने के लिए राज्य सरकारों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है। इसी तारतम्य में राज्य सरकार ने यह निर्देश जारी किए हैं। केंद्र के पत्र के अनुसार अखिल भारतीय सेवा के अफसरों को 2019 की अचल संपत्ति का ब्योरा 1 जनवरी 2020 से 31 जनवरी 2020 के बीच देना होगा। कार्मिक प्रशिक्षण मंत्रालय के पत्र में कहा है कि प्राय: अखिल भारतीय सेवा के अफसरों द्वारा अचल संपत्ति के दिए जाने वाले विवरण में कमियां देखी गई हैं। इनमें अधिकारियों ने अचल संपत्ति के विवरण में संवर्ग और आवंटित वर्ष की जानकारी नहीं दी। संपत्ति का पूरा पता नहीं दिया। ग्राम तहसील एवं जिले की जानकारी नहीं दी। यह है नियम अखिल भारतीय सेवा (आचरण) नियम, 1968 के नियम 16(2) के तहत अखिल भारतीय सेवा के अफसरों को अचल संपत्तियों यानी जमीन-जायदाद, मकान आदि के बारे में जानकारी देना होता है, जिसे इमोवेबल प्रॉपर्टी रिटर्न कहते ...

मध्यप्रदेश MP BOARD- त्रैमासिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी

खुली शिकायत न्यूज़ मध्य प्रदेश भोपाल । जैसा कि अक्सर होता है, शिक्षा विभाग के आदेशों में कोई ना कोई गड़बड़ी निकल ही आती है। परीक्षा एक गंभीर विषय है और टाइम टेबल सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जारी किया जाता है परंतु लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त अभय वर्मा ने त्रैमासिक परीक्षा को शायद गंभीरता से नहीं लिया। नतीजा, टाइम टेबल में संशोधन जारी किया गया है। दिनांक 14 सितंबर 2021 की तारीख में क्रमांक 2526 के माध्यम से संशोधन की सूचना जारी करते हुए अभय वर्मा आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश शासन ने बताया है कि शिक्षा सत्र 2021-22 की हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी त्रैमासिक परीक्षा की समय सारणी जारी की गई थी। कोविड-19 गाइडलाइन के संदर्भ में परीक्षा कक्ष में विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था हेतु कतिपय जिलों द्वारा कक्षा 9 एवं कक्षा 10 की परीक्षा अलग-अलग पाली में कराने का अनुरोध किया गया है। उपरोक्त के प्रकाश में कक्षा 9 एवं कक्षा 11 की परीक्षा का समय प्रातः 10:30 से दोपहर 1:00 बजे तक तथा कक्षा 10 एवं कक्षा 12 की परीक्षा का समय दोपहर 1:30 बजे से 4:00 बजे रखा गया है।

सुहाग का पर्व हरतालिका तीज कल…. जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

#खुली शिकायत न्यूज़ सुहाग का पर्व हरतालिका तीज कल…. जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि हरतालिका तीज भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है. हरतालिका तीज को तीजा के नाम से भी जाना जाता है. इस बार हरतालिका तीज 9 सितंबर को पड़ रहा है यानी कल. इसे सुहाग का पर्व भी कहते हैं. पति की लंबी उम्र स्वास्थ्य के लिए सुहागिन निर्जल निराहार रहकर इस पर्व को करती है. इस दिन भगवान शिव माता पार्वती की पूजा की जाती है. 24 घंटे सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत करती हैं. कहा जाता है कि हरतालिका तीज के दिन भगवान शिव माता पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था. माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तप किया था. इस तप को देखकर भगवान शिव ने उन्हें दर्शन दिए माता पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया. तभी से मनचाहे पति की इच्छा लंबी आयु के लिए हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है. हरतालिका तीज में महिलाएं दिन भर उपवास रखती हुई शाम को प्रदोष काल में पूजा करती हैं. भगवान शिव, मां पार्वती भगवान गणेश की बालू या फिर मिट्टी की प्रतिमा बनाया जाता है. पूजा के जगह पर चौक पूरा कर उसे फूलों से सजाए एक चौ...