गोताखोर को पुराना कैमरा मिला - जब उसकी फोटो देखीं तो दंग रह गया
जब कोई ऐसी चीज खो जाए जिसे आप लगभग रोज उपयोग करते हैं और जो आपके लिए बहुत काम की हो, तो बहुत खराब लगता है। आमतौर पर जब हम कुछ नहीं कर पाते तो दिक्कत होने के बाद भी भूल कर आगे बढ़ जाते हैं। लेकिन यदि किस्मत साथ दे तो कई बार चीज वापस मिल जाती है ...
यह एक ऐसी ही कहानी है: कनाडा की यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों को पानी के अंदर समुद्र के फर्श पर एक बहुत पुराना कैमरा मिला। देखकर ही लगता था कि कैमरा वहाँ कई सालों से पड़ा था इसलिए इसकी उम्मीद कम थी कि यह अभी काम करता होगा। लेकिन ऐसा नहीं था...
कैमरा चालू हो गया और उसमें कैद फोटो भी ठीक थीं

Comments
Post a Comment