मध्य प्रदेश:शिवराज ने बोला कांग्रेस नेताओं पर हमला, कहा- निकृष्ट सोच और सनातन धर्म की आस्थाओं के साथ खिलवाड़ का नतीजा है कि कांग्रेस अपने पतन की ओर अग्रसर है
मध्य प्रदेश:शिवराज ने बोला कांग्रेस नेताओं पर हमला, कहा- निकृष्ट सोच और सनातन धर्म की आस्थाओं के साथ खिलवाड़ का नतीजा है कि कांग्रेस अपने पतन की ओर अग्रसर है
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमित होने के बाद अभी अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास के अवसर पर लोगों से दीपोत्सव मनाने का आव्हान किया है।
- कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के ट्वीट के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिना नाम लिए एक के बाद एक कई ट्वीट किए
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसी का नाम लिए बगैर आज कांग्रेस और उसके नेताओं पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा कि श्रीराम के अस्तित्व को ही नकारने वाले कांग्रेस नेता राम मंदिर के निर्माण के शुभ-अशुभ समय का निर्धारण करने में लगे हैं।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट के जरिए कहा है 'कांग्रेस के नेता, जिन्होंने श्रीराम के अस्तित्व को ही नकार दिया, आज राम मंदिर के निर्माण के शुभ अशुभ समय के निर्धारण करने में लगे हैं। अरे कांग्रेसियो, राम का नाम लेने से ही समय शुभ हो जाता है।'
मुख्यमंत्री ने लिखा है 'इस निकृष्ट सोच और सनातन धर्म की आस्थाओं के साथ खिलवाड़ का नतीजा है कि आज संपूर्ण कांग्रेस अपने पतन की ओर अग्रसर है। कांग्रेस के लिए राम, राजनीति के विषय होंगे, लेकिन हमारे लिए राम, भक्ति और आस्था के विषय हैं।' 'कांग्रेस के ही कुछ अतिउत्साही नेताओं ने नारा दिया था ''मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे।'' वह शुभ घड़ी आई तो उनके पेट में दर्द होने लगा है। पौराणिक काल में जब ऋषि मुनि यज्ञ करते थे, तो असुर और राक्षस आकर उसमें विघ्न डालते थे, कांग्रेस के नेता यही चरितार्थ कर रहे हैं।'


Comments
Post a Comment