ग्राउंड रिपाेर्ट:बखौफ रेत माफिया : 8 पोकलेन से रोज निकाली जा रही 450 ट्राॅली रेत, ठेकेदार नाका बना कर वसूल रहा रायल्टी
ग्राउंड रिपाेर्ट:बखौफ माफिया : 8 पोकलेन से रोज निकाली जा रही 450 ट्राॅली रेत, ठेकेदार नाका बना कर वसूल रहा रायल्टी
- ठेकेदार ने भी स्वीकारा- खनिज नाका बनाकर प्रति ट्रॉली ले रहे 500 रु.
वीरेंद्र जोशी, रेत के अवैध खनन व परिवहन को लेकर न्यायालयों के सख्त रुख के बाद भी माफिया बेखौफ है। एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) द्वारा एक जुलाई से 30 सितंबर 2020 तक नदियों से रेत खनन पर लगाई गई रोक के बाद भी क्षेत्र के सेकनपुर खदान से माफिया द्वारा बड़े पैमाने पर रोजाना रेत का अवैध खनन किया जा रहा है। स्थिति ये हैं कि सेनकपुर खदान पर खुद रेत ठेकेदार द्वारा एनजीटी के प्रतिबंध के बाद भी 8 हिटैची यानी पोकलेन मशीनें लगाकर करीब 400 से 450 ट्राली रेत का अवैध खनन कराया जा रहा है। हैरानी की बात तो ये हैं कि इसके लिए बकायादा ठेकेदार ने कड़ियाहाट पर खनिज नाका बनाकर बनाकर रखा है, यहां से निकले वाले रेत से लदे हुए प्रत्येक ट्रैक्टर व ट्राली की रायल्टी के नाम पर एक हजार रुपए प्रति चक्कर के हिसाब से रसीद भी काटी जा रही है।
ठेकेदार ने भी भास्कर रिपोर्टर से हुई बातचीत में स्वीकार किया है कि वे कड़ियाहाट पर खनिज नाका बनाकर प्रति ट्राली 500 रुपए के हिसाब से रायल्टी की रसीदें काट रहा है। चौकाने वाली बात ये हैं कि इसके बाद भी अधिकारियों द्वारा इस पर कार्रवाई करना तो दूर ध्यान तक नहीं दिया जा रहा है।
गांववालों ने अफसरों से की शिकायत पर कुछ हुआ नहीं
सेनकपुर पर ठेकेदार ने पार्वती नदी के अंदर 8 हिटैची यानि पोकलेन मशीनें लगा रखी हैं। इनकी मदद से रोज करीब 400 से 450 ट्रैक्टर व ट्रालियों से रेत का अवैध खनन किया जा रहा है। सेकनुपर के ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पुलिस थाने से लेकर तहसीलदार से तक की है, लेकिन इसके बाद भी कार्रवाई तो दूर किसी ने भी ठेकेदार या रेत माफिया को टोकना तक उचित नहीं समझा। यही वजह है कि वहां बड़े पैमाने पर बेरोकटोक अवैध खनन हो रहा है।
भाजपा प्रदेश मंत्री का आरोप- बिना परमीशन निकाली 2 करोड़ की रेत
जिले में अवैध रेत खनन के मामले को लगातार उठाते हुए आ रहे भाजपा प्रदेश मंत्री जगदीश पवार ने भी इस मामले की पिछले दिनों कलेक्टर नीरज कुमार सिंह से शिकायत की थी। श्री पवार का आरोप है कि अधिकारियों की मिली भगत से ठेकेदार पिछले 6 महीने से बिना परमीशन के जिले की खदानों से रेत का अवैध खनन कर रहा है। आरोप है कि पिछले 6 महीने में ठेकेदार ने कम से कम 2 करोड़ रुपए की रेत का अवैध खनन कर शासन को चपत लगाई है। श्री पवार का कहना है कि यदि प्रशासन ने अवैध खनन बंद नहीं कराया है तो मजबूरी में उन्हें अपनी ही सरकार में रेत माफिया के खिलाफ आंदोलन करना पड़ेगा।
माफिया बोलेरो जीप में बैठकर वसूली कर रहा, उस लिखा था मप्र शासन
हैरानी की बात तो ये हैं कि ठेकेदार ने सेकनपुर स्थित पार्वती नदी से अवैध खनन कर निकाली जा रही रेत के भरे ट्रैक्टर व ट्रालियों से अवैध वसूली करना भी शुरू कर दिया है। इसके लिए कड़ियाहाट पर बकायादा खनिज नाका बनाकर रायल्टी के नाम पर प्रति ट्राली एक हजार रुपए के हिसाब से रसीद भी काटी जा रही है। ठेकेदार के कर्मचारी रायल्टी के नाम पर जिस बोलेरो जीप में रसीद काट रहे हैं उसके ऊपर उन्होंने बकायादा मप्र शासन लिख रखा है। इसी गाड़ी में बैठकर ठेकेदार के कर्मचारी खुद को खनिज विभाग का अफसर बताकर रायल्टी के नाम पर रसीदें काट रहे हैं। इसके बाद भी न तो खनिज विभाग ही इस ओर ध्यान दे रहा है और न ही प्रशासन ही कोई कार्रवाई कर रहा है।
हमने कड़ियाहाट में खनिज नाका बनाया, काट रहे हैं रायल्टी
हमें बहुत नुकसान हुआ है, कड़ियाहाट पर हमने खनिज नाका बनाया है, वहां हम 500 रुपए प्रति ट्राली के हिसाब से रायल्टी काट रहे हैं।
कामेश्वरसिंह, खनिज ठेकेदार राजगढ़
खनन पर प्रतिबंध है, एसडीएम से दिखवाकर करेंगे कार्रवाई
30 सितंबर तक रेत खनन पर प्रतिबंध है, यदि फिर भी खनन हो रहा है तो हम ब्यावरा एसडीएम से दिखवाकर कार्रवाई कराते हैं।
नीरज कुमारसिंह, कलेक्टर राजगढ़


Comments
Post a Comment