Skip to main content

मप्र: अनलॉक-2 का 20वां दिन:एक दिन में प्रदेश के 47 जिलों में कोरोना संक्रमित मिले, भोपाल में 154 और इंदौर में 120 नए केस, अब तक 22741 संक्रमित पाए गए भोपाल


मप्र: अनलॉक-2 का 20वां दिन:एक दिन में प्रदेश के 47 जिलों में कोरोना संक्रमित मिले, भोपाल में 154 और इंदौर में 120 नए केस, अब तक 22741 संक्रमित पाए गए

भोपाल 

मध्यप्रदेश की राजधानी में अब कोरोना तेजी से बढ़ता जा रहा है। दूसरे दिन लगातार 150 से ज्यादा संक्रमित मिले। सोमवार सुबह जारी रिपोर्ट में रिकॉर्ड दूसरे दिन 154 मरीज कोरोना संक्रमित मिले। इधर, इंदौर में भी 120 नए केस सामने आए। रविवार को सबसे ज्यादा 837 नए मामले सामने आए। हालत यह रहे कि एक ही दिन में 52 में 47 जिलों में कोरोना के मरीज मिले। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 22741 तक पहुंच गई है। राहत की बात है कि 447 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। अब तक 15311 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। रविवार को प्रदेश में टोटल लॉकडाउन रहा। ऑनलाक-2 में 31 जुलाई तक प्रदेश में हर रविवार को टोटल लॉकडाउन किए जाने के निर्देश हैं। रविवार को 15 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए। अब यह आंकड़ा 721 तक पहुंच गया है। 

कोरोना अपडेट्स...
राजधानी में 154 संक्रमित मिले
सोमवार को आई रिपोर्ट में प्रदेश की राजधानी में रिकॉर्ड 154 संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बीते एक सप्ताह से भोपाल में लगातार 100 से ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं। भोपाल में अब तक 4773 तक पहुंच गई है। रविवार को 5 कोरोना संक्रमितों की मौत की भी पुष्टि हुई।

इंदौर में कोरोना के 120 नए मामले
इंदौर जिले में कोरोना के 120 नए मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6155 तक जा पहुंच गई है। राहत की खबर है कि अब तक 4292 संक्रमित रोगी स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। अस्पताल में उपचाररत रोगियों की संख्या 1568 हो गई है। अब तक 1 लाख 20 हजार 324 जांच रिपोर्टों में कल जांचे गए 1867 सैंपल भी शामिल हैं, इनमें 1728 असंक्रमित और 120 संक्रमित पाए गए हैं।

जबलपुर में 5 और स्वयंसेवक पॉजिटिव
जबलपुर में रविवार को 5 और स्वयंसेवक संक्रमित निकले। शनिवार को भी यहां 14 स्वयंसेवक पाजिटिव मिले थे। दो दिन में 19 स्वयंसेवक संक्रमित मिल चुके हैं।

ग्वालियर में 70 नए मरीज मिले, 3 की मौत
ग्वालियर में जौरा के कपड़ा कारेबारी पवन मिड्‌डा (50) की दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई। छह दिन पहले उन्होंने सैंपल दिया था, लेकिन पॉजिटिव रिपोर्ट उनकी मौत के बाद आई। ग्वालियर में एक कोरोना संक्रमित सहित तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि 70 नए मरीज भी मिले हैं।

मुरैना में अब तक 1331 संक्रमित 
मुरैना में कोरोना का खौफ बड़ता जा रहा है। अब तक यहां 1331 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। रविवार को यहां 500 से ज्यादा व्यापारी कोरोना टेस्ट के लिए पहुंच गए। लेकिन 300 टेस्ट किट ही उपलब्ध होने के कारण उन्होंने जमकर हंगामा मचाया।


Comments

Popular posts from this blog

भोपाल / सरकार ने आईएएस अफसरों से मांगी प्रॉपर्टी की जानकारी

भोपाल /  सरकार ने आईएएस अफसरों से मांगी प्रॉपर्टी की जानकारी भोपाल।  राज्य सरकार ने आईएएस अफसरों से 31 जनवरी 2020 तक प्रॉपर्टी की जानकारी मांगी है। केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने आईएएस अफसरों के लिए प्रॉपर्टी की जानकारी देने के लिए राज्य सरकारों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है। इसी तारतम्य में राज्य सरकार ने यह निर्देश जारी किए हैं। केंद्र के पत्र के अनुसार अखिल भारतीय सेवा के अफसरों को 2019 की अचल संपत्ति का ब्योरा 1 जनवरी 2020 से 31 जनवरी 2020 के बीच देना होगा। कार्मिक प्रशिक्षण मंत्रालय के पत्र में कहा है कि प्राय: अखिल भारतीय सेवा के अफसरों द्वारा अचल संपत्ति के दिए जाने वाले विवरण में कमियां देखी गई हैं। इनमें अधिकारियों ने अचल संपत्ति के विवरण में संवर्ग और आवंटित वर्ष की जानकारी नहीं दी। संपत्ति का पूरा पता नहीं दिया। ग्राम तहसील एवं जिले की जानकारी नहीं दी। यह है नियम अखिल भारतीय सेवा (आचरण) नियम, 1968 के नियम 16(2) के तहत अखिल भारतीय सेवा के अफसरों को अचल संपत्तियों यानी जमीन-जायदाद, मकान आदि के बारे में जानकारी देना होता है, जिसे इमोवेबल प्रॉपर्टी रिटर्न कहते ...

मध्यप्रदेश MP BOARD- त्रैमासिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी

खुली शिकायत न्यूज़ मध्य प्रदेश भोपाल । जैसा कि अक्सर होता है, शिक्षा विभाग के आदेशों में कोई ना कोई गड़बड़ी निकल ही आती है। परीक्षा एक गंभीर विषय है और टाइम टेबल सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जारी किया जाता है परंतु लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त अभय वर्मा ने त्रैमासिक परीक्षा को शायद गंभीरता से नहीं लिया। नतीजा, टाइम टेबल में संशोधन जारी किया गया है। दिनांक 14 सितंबर 2021 की तारीख में क्रमांक 2526 के माध्यम से संशोधन की सूचना जारी करते हुए अभय वर्मा आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश शासन ने बताया है कि शिक्षा सत्र 2021-22 की हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी त्रैमासिक परीक्षा की समय सारणी जारी की गई थी। कोविड-19 गाइडलाइन के संदर्भ में परीक्षा कक्ष में विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था हेतु कतिपय जिलों द्वारा कक्षा 9 एवं कक्षा 10 की परीक्षा अलग-अलग पाली में कराने का अनुरोध किया गया है। उपरोक्त के प्रकाश में कक्षा 9 एवं कक्षा 11 की परीक्षा का समय प्रातः 10:30 से दोपहर 1:00 बजे तक तथा कक्षा 10 एवं कक्षा 12 की परीक्षा का समय दोपहर 1:30 बजे से 4:00 बजे रखा गया है।

सुहाग का पर्व हरतालिका तीज कल…. जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

#खुली शिकायत न्यूज़ सुहाग का पर्व हरतालिका तीज कल…. जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि हरतालिका तीज भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है. हरतालिका तीज को तीजा के नाम से भी जाना जाता है. इस बार हरतालिका तीज 9 सितंबर को पड़ रहा है यानी कल. इसे सुहाग का पर्व भी कहते हैं. पति की लंबी उम्र स्वास्थ्य के लिए सुहागिन निर्जल निराहार रहकर इस पर्व को करती है. इस दिन भगवान शिव माता पार्वती की पूजा की जाती है. 24 घंटे सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत करती हैं. कहा जाता है कि हरतालिका तीज के दिन भगवान शिव माता पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था. माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तप किया था. इस तप को देखकर भगवान शिव ने उन्हें दर्शन दिए माता पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया. तभी से मनचाहे पति की इच्छा लंबी आयु के लिए हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है. हरतालिका तीज में महिलाएं दिन भर उपवास रखती हुई शाम को प्रदोष काल में पूजा करती हैं. भगवान शिव, मां पार्वती भगवान गणेश की बालू या फिर मिट्टी की प्रतिमा बनाया जाता है. पूजा के जगह पर चौक पूरा कर उसे फूलों से सजाए एक चौ...