मप्र: अनलॉक-2 का 30वां दिन:अब भोपाल में भी आधे घंटे में कोरोना की टेस्ट रिपोर्ट मिलेगी; राज्य में 917 नए केस, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30380 तक पहुंची
मप्र: अनलॉक-2 का 30वां दिन:अब भोपाल में भी आधे घंटे में कोरोना की टेस्ट रिपोर्ट मिलेगी; राज्य में 917 नए केस, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30380 तक पहुंची
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा बुधवार देर रात जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना के रिकाॅर्ड 917 नए मामले मिले। इस दौरान 591 मरीज ठीक भी हुए। नए मरीजों में सबसे अधिक 218 मामले राजधानी भोपाल में आए। बड़वानी में 101 नए मामले सामने आए, जिसने इंदौर को पीछे छोड़ दिया। इंदौर में 74 मरीज मिले। इसके अलावा ग्वालियर में 79, जबलपुर में 41, रीवा और राजगढ़ में 35-35 खरगोन में 25, मुरैना में 24, दमोह में 26, सतना में 27, श्योपुर में 16, छिंदवाड़ा में 19, कटनी में 19 के अलावा अन्य जिलों में भी कोरोना के मामले सामने आए।
इसी तरह संक्रमण से 14 लोगों की मौत हो गई, इनमें इंदौर में 2, भोपाल में 4, ग्वालियर में 1, उज्जैन में 1, जबलपुर में 1, बड़वानी में 1, धार में 1, रतलाम में 1, सीहोर में 1, होशंगाबाद में 1 और उमरिया में 1 मरीज की मृत्यु हुई है। अब तक प्रदेश में 844 लोगों की जान गई है।

Comments
Post a Comment