मध्यप्रदेश:आईपीएस वी. मधुकुमार पद से तो हटा दिए गए, लेकिन 24 घंटे बाद भी कोई जांच शुरू नहीं हो सकी; लिफाफे लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था
मध्यप्रदेश:आईपीएस वी. मधुकुमार पद से तो हटा दिए गए, लेकिन 24 घंटे बाद भी कोई जांच शुरू नहीं हो सकी; लिफाफे लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था
मध्यप्रदेश:आईपीएस वी. मधुकुमार पद से तो हटा दिए गए, लेकिन 24 घंटे बाद भी कोई जांच शुरू नहीं हो सकी; लिफाफे लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था
- ट्रांसपोर्ट कमिश्नर पद को लेकर चलने लगे हैं कुछ नाम, राजनीति से भी जोड़ा जाने लगा
- मामले में अब तक मधुकुमार चुप्पी साधे हैं, न तो खंडन किया और न ही कोई प्रतिक्रिया दी
राज्य सरकार ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद आईपीएस अधिकारी वी. मधुकुमार को ट्रांसपोर्ट के कमिश्नर पद से तो हटा दिया, लेकिन 24 घंटे बाद भी कोई जांच शुरू नहीं हो सकी है। जांच कौन करेगा, इसका भी निर्णय देर शाम तक नहीं हो सका। सूत्रों की मानें तो अब कहा जा रहा है कि इसमें किसी ने कोई शिकायत ही नहीं की है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भी कुछ खास नहीं है। इस बारे में गृह मंत्री का कहना है कि मधुकुमार से बात हुई है। उनका कहना है कि वे तो कामकाज की रिपोर्ट ले रहे हैं। ऐसे में अब शिकायत मिलने का इंतजार किया जा रहा है। इस पूरे मामले में अब तक मधुकुमार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
इधर, अब मधुकुमार के राजनीतिक संबंधों को लेकर भी बातें शुरू हो गई हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो के बाद अब मधुकुमार के खिलाफ एक शिकायती आवेदन भी चलने लगा है। इसमें न तो किसी का नाम है और न ही किसी के साइन है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए लिखा गया है।
इममें लिखा है कि मधुकुमार ने अपने राजनीतिक संबंधों का दम दिखाते हुए कर्मचारियों पर दबाव बनाकर पैसे लिए हैं। कर्मचारी उनसे प्रताड़ित हो चुके हैं। हालांकि इस आवेदन की आधिकारिक पुष्टि किसी ने नहीं की है। न ही यह पता चल पाया कि यह कहां से आया और कब लिखा गया। इधर अब ट्रांसपोर्ट के नए कमिश्नर पद को लेकर भी कुछ नामों की चर्चा चलने लगी है। इसको लेकर अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने ट्वीट किया है


Comments
Post a Comment