मप्र: अनलॉक 2 का 25वां दिन:कोरोना के 874 नए मामले, कुल संख्या 27800 हुई, अब तक 811 की मौत, मुख्यमंत्री की अपील - दो गज की दूरी रखना, हाथ धोते रहना
कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चिरायु अस्पताल में भर्ती हो गए। उन्होंने अपने स्वास्थ्य की जानकारी रविवार सुबह ट्वीट करके दी। इधर, भोपाल में श्यामला हिल्स स्थित सीएम हाउस के बाहर साफ-सफाई की गई। फोटो-
मप्र: अनलॉक 2 का 25वां दिन:कोरोना के 874 नए मामले, कुल संख्या 27800 हुई, अब तक 811 की मौत, मुख्यमंत्री की अपील - दो गज की दूरी रखना, हाथ धोते रहना
- 13752 सैंपल की जांच में 874 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए, इसके साथ ही संख्या 27800 हो गई
- आज 12 लोगों की मौत दर्ज होने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 811 हो गई है
- प्रदेश में कोरोना के 874 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 27800 हो गई है, हालाकि इनमें से 19132 व्यक्ति स्वस्थ हो गए हैं और एक्टिव केस 7857 हैं। रविवार को 13752 सैंपल की जांच में 874 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही संख्या 27800 हो गई। आज 12 लोगों की मौत दर्ज होने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 811 हो गई है।



Comments
Post a Comment