भोपाल में कोरोना को रोकने के प्रयास: राजधानी के 17 इलाकों में लॉकडाउन, बागसेवनिया में 25 जुलाई और पुराने शहर के 16 इलाके 24 तक सील किए गए लगातार तीन दिन में 35 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद बागसेवनिया क्षेत्र को सील किया गया पुराने शहर के 16 इलाकों के व्यापारियों ने सहमति से दिन में भी बाजार बंद रखने का निर्णय लिया था मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए 17 इलाकों में आज से लॉकडाउन कर दिया है। बागसेवनिया में तीन दिन में 35 मरीज मिलने के बाद 24 घंटों के लिए टोटल लॉकडाउन रहेगा। इस क्षेत्र में आगामी पांच दिनों तक सिर्फ आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी। शेष दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठान और कार्यालय आदि बंद रहेंगे, जबकि पुराने शहर के 16 इलाकों में यह पाबंदी 24 जुलाई तक रहेगी। आज रात से यह इलाके बंद हो जाएंगे कोरोना के कारण पुलिस प्रशासन से बातचीत के बाद चौक, इब्राहिमपुरा, बुधवारा, इतवारा, जुमेराती, मारवाड़ी रोड, लखेरापुरा, लोहाबाजार, सराफा बाजार और इमामी गेट के व्यापारियों ने 5 दिन तक दुकानें बंद करने का निर्णय लिया था। दोपहर बाद सब डिविजनल मजिस्ट्रेट जमील खान न...