Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2020

डब्लूएचओ का कोरोना पर बड़ा बयान इंशानि पाद से भी फेल सकता है कोरोना वायरस

डब्लूएचओ का कोरोना पर बड़ा बयान इंशानि पाद से भी फेल सकता है कोरोना वायरस कोरोना भारत मे तेजी से फेल रहा है यदि सुरक्षा के साधनों को नही जुटाया तो हो सकता है ज़्यादा मात्रा में कोरोना पीड़ित जिस में डब्लूएचओ ने कहां है कि यदि कोरोना मरीज किसी जगह पाद दे जिससे उसके गैस के माध्यम से कोरोना भी निकल जाता है और वह 10 मिनिट तक उस स्थान पर टिक सकता है जिससे ये महामारी बढ़ सकती है इस के बचाब के लिय मास्क और सेनिटाइजर और डिस्टेंसिंग का पालन करे आप अपनी खुद सुरक्षा कर सकते है 

मध्य प्रदेश:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा- केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश को देश में नंबर वन रहना है

मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा- केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश को देश में नंबर वन रहना है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश को केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में नंबर-एक रहना है। प्रदेश में प्रधानमंत्री की स्ट्रीट वेंडर योजना को सबसे पहले क्रियान्वित किया गया है। अब हमें आत्मनिर्भर भारत योजना को भी प्रदेश में सबसे पहले क्रियान्वयन करना है, इसे सबसे पहले मूर्त रूप देना है। मुख्यमंत्री चिरायु अस्पताल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत पैकेज-3 की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय योजनाओं के अंतर्गत तत्परता से कार्यवाही प्रकरण बनाए जाएं। हमें इन योजनाओं का लाभ गरीबों, किसानों एवं संबंधित हितग्राहियों को देना है। वीसी में वाणिज्यिक कर मंत्री जगदीश देवड़ा, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल, बड़वानी से पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल, शिवपुरी से उद्यानिकी एवं खाद्य संस्करण मंत्री भारत सिंह कुशवाहा, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, कृषि उत्पादन आयुक्त के.के. सिंह तथा सभी संब...

नाबालिग लड़कियों से यौन शोषण मामला:प्यारे मियां को आज चौथी बार कोर्ट में पेश किया जाएगा, कोहेफिजा थाना पुलिस के पास 30 जुलाई तक रिमांड पर है

नाबालिग लड़कियों से यौन शोषण मामला: प्यारे मियां को आज चौथी बार कोर्ट में पेश किया जाएगा, कोहेफिजा थाना पुलिस के पास 30 जुलाई तक रिमांड पर है 3 दिन की पुलिस रिमांड आज गुरुवार को खत्म हो जाएगी, चौथी बार पेश किया जाएगा प्यारे मियां के अब तक 6 से ज्यादा साथी सलाखों के पीछे भेजे जा चुके हैं राजधानी की कोहेफिजा थाना पुलिस नाबालिग बच्चियों से यौन शोषण के आरोपी प्यारे मियां को आज कोर्ट में पेश करेगी। उसकी तीन दिन की रिमांड अवधि आज (गुरुवार) खत्म हो रही है। कोहेफिजा पुलिस ने एक नाबालिग की शिकायत पर प्यारे और उसके एक अन्य साथी पर दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। प्यारे को गिरफ्तारी के बाद चौथी बार कोर्ट में पेश किया जाएगा। पहले उसे कश्मीर के श्रीनगर से गिरफ्तारी के बाद पेश किया था। दो बार शाहपुरा पुलिस 5-5 दिन की रिमांड पर लेने के बाद पेश कर चुकी है। इस मामले में अब श्यामला हिल्स और इंदौर पुलिस उसकी रिमांड ले सकती है। इस मामले में प्यारे के अब तक 6 से ज्यादा साथी सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं। इनमें से एक वकील भी शामिल है। कोहेफिजा पुलिस की पूछताछ में प्यारे ने कुछ ज्यादा जानकारी नहीं दी है। इस बीच...

मध्य प्रदेश:इस बार 9वीं से 12वीं तक होंगे ऑनलाइन एडमिशन, एप पर होगा नामांकन

मध्य प्रदेश: इस बार 9वीं से 12वीं तक होंगे ऑनलाइन एडमिशन, एप पर होगा नामांकन माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) से जुड़े स्कूलों में इस बार 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं में सिर्फ ऑनलाइन एडमिशन ही हाेंगे। नामांकन एवं परीक्षा फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही हाेगी। ऑनलाइन नामांकन के लिए मंडल द्वारा अलग से मोबाइल एप तैयार किया जा रहा है। मंडल के सचिव अनिल सुचारी ने बताया कि स्कूलों के प्राचार्यों काे सत्र 2020-21 के लिए 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं में प्रवेश संबंधी प्रक्रिया 12 अगस्त तक पूरी करनी हाेगी। सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों काे मोबाइल एप पर ही पंजीयन कराना अनिवार्य हाेगा। ऑनलाइन नामांकन एवं परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख एवं प्रक्रिया संबंधी निर्देश बाद में बाद में जारी किए जाएंगे।

खुली शिकायत//कोरोना टेस्ट अब मात्र 30 या 60 मिनिट में

भोपाल में नई सुविधा मध्यप्रदेश की राजधानी में अब आधे घंटे में ही कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट मिल जाएगी। नेजल स्वाब का सैंपल लेने के बाद 30 मिनट से लेकर 60 मिनट के अंदर ही निगेटिव या पॉजिटिव का पता चल जाएगा। यह रैपिड एंटीजन (पीओएस-रैपिड प्वाइंट ऑफ केयर) टेस्ट गुरुवार से शुरू होने जा रहा है। अभी तक कोविड-19 की जांच के लिए रियल टाइम पीसीआर को ही सर्वश्रेष्ठ और प्रामाणिक जांच माना जाता है। इसके लिए एक बड़ा सेटअप लगाना पड़ता है। इसके उलट रैपिड एंटीजन टेस्ट में जहां पर नेजल स्वाब का भी सैंपल लिया जाता है, वहीं पर 30 मिनट में रिपोर्ट मिल जाती है। इस टेस्ट से सभी कोविड-19 के संदिग्ध मरीज, बिना लक्षण वाले, कीमोथैरेपी, एचआईवी मरीज, कैंसर, ट्रांसप्लांट के मरीज और 65 वर्ष से अधिक आयु वाले जिन्हें दूसरी बीमारी है, उन्हें ज्यादा फायदा होगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है- बिना लॉक डाउन के ही नियंत्रण करे कोरोना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अस्पताल से ही कोरोना की समीक्षा बैठक कर रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है- बिना लॉक डाउन के ही नियंत्रण करे कोरोना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- लॉकडाउन माइनस हो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना की प्रभावी रणनीति लॉकडाउन माइनस होना चाहिए। अर्थात ऐसी रणनीति बनाई जाए, जिसमें बिना लॉकडाउन किए कोरोना पर नियंत्रण किया जा सके। हमें प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गतिमान भी करना है। इसके लिए पूरी तरह जनता को कोविड-19 के संबंध में जागरूक करना होगा। सर्वोत्तम उपचार व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी। प्रदेश में जनता की स्वास्थ्य रक्षा के लिए हम हरसंभव कदम उठाएंगे। वित्तीय संकट के चलते दूसरे मदों में बजट की कुछ कमी की जा सकती है, परंतु कोरोना से बचाव और उपचार में बजट की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। शिवराज चिरायु अस्पताल से प्रदेश में कोरोना की स्थिति और व्यवस्थाओं की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा कर रहे हैं।

मप्र: अनलॉक-2 का 30वां दिन:अब भोपाल में भी आधे घंटे में कोरोना की टेस्ट रिपोर्ट मिलेगी; राज्य में 917 नए केस, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30380 तक पहुंची

मप्र: अनलॉक-2 का 30वां दिन: अब भोपाल में भी आधे घंटे में कोरोना की टेस्ट रिपोर्ट मिलेगी; राज्य में 917 नए केस, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30380 तक पहुंची मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी अब महज आधे घंटे में कोरोना की टेस्ट रिपोर्ट मिल जाएगी। गुरुवार से राजधानी में रैपिड एंटीजन (पीओएस-रैपिड प्वाइंट ऑफ केयर) टेस्ट शुरू हो जाएगा। गुरुवार की सुबह भोपाल में एक बार फिर 218 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या कुल 30598 पहुंच गई है। बुधवार को कुल प्रदेश में रिकॉर्ड 917 नए मामले सामने आए। अब तक राज्य में 21 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि करीब साढ़े 8 हजार एक्टिव केस हैं। राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा बुधवार देर रात जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना के रिकाॅर्ड 917 नए मामले मिले। इस दौरान 591 मरीज ठीक भी हुए। नए मरीजों में सबसे अधिक 218 मामले राजधानी भोपाल में आए। बड़वानी में 101 नए मामले सामने आए, जिसने इंदौर को पीछे छोड़ दिया। इंदौर में 74 मरीज मिले। इसके अलावा ग्वालियर में 79, जबलपुर में 41, रीवा और राज...

लोकायुक्त की कार्रवाई:भोपाल में जीएमसी का डॉक्टर लालवानी रिश्वत लेते गिरफ्तार, एमडी फाइनल ईयर में पास करने के लिए छात्र से डेढ़ लाख रुपए मांगे थे

लोकायुक्त की कार्रवाई: भोपाल में जीएमसी का डॉक्टर लालवानी रिश्वत लेते गिरफ्तार, एमडी फाइनल ईयर में पास करने के लिए छात्र से डेढ़ लाख रुपए मांगे थे छात्र ने जीएमसी फोरेंसिक मेडिसिन डिपार्टमेंट के डॉ. लालवानी के खिलाफ शिकायत थी, , दो अन्य ने भी बाद में शिकायत की डॉ. लालवानी रुपए नहीं देने पर परीक्षा में फेल करने की धमकी दे रहा था, 40 हजार रुपए लेते पकड़ा गया मध्यप्रदेश लोकायुक्त ने मेडिकल कॉलेज के फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के डॉक्टर मुरली लालवानी को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है। उन्होंने एमडी फाइनल ईयर में पास कराने के लिए डेढ़ लाख रुपयों की मांग की थी। सोमवार दोपहर फरियादी के 40 हजार रुपए देते ही टीम ने उसे ट्रैप कर लिया। इसके बाद दो और अन्य छात्रों ने लालवानी पर रुपए मांगने की शिकायत की है। लोकायुक्त की कार्रवाई: भोपाल में जीएमसी का डॉक्टर लालवानी रिश्वत लेते गिरफ्तार, एमडी फाइनल ईयर में पास करने के लिए छात्र से डेढ़ लाख रुपए मांगे थे भोपाल 25 मिनट पहले लोकायुक्त की टीम ने सोमवार सुबह डॉ.मुरली लालवानी को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपी ने पूछताछ की जाएगी। छात्र ने जीएमसी फोरेंसिक मेडिसिन ड...

मप्र: अनलॉक 2 का 25वां दिन:कोरोना के 874 नए मामले, कुल संख्या 27800 हुई, अब तक 811 की मौत, मुख्यमंत्री की अपील - दो गज की दूरी रखना, हाथ धोते रहना

कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चिरायु अस्पताल में भर्ती हो गए। उन्होंने अपने स्वास्थ्य की जानकारी रविवार सुबह ट्वीट करके दी। इधर, भोपाल में श्यामला हिल्स स्थित सीएम हाउस के बाहर साफ-सफाई की गई। फोटो-  मप्र: अनलॉक 2 का 25वां दिन: कोरोना के 874 नए मामले, कुल संख्या 27800 हुई, अब तक 811 की मौत, मुख्यमंत्री की अपील - दो गज की दूरी रखना, हाथ धोते रहना 13752 सैंपल की जांच में 874 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए, इसके साथ ही संख्या 27800 हो गई आज 12 लोगों की मौत दर्ज होने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 811 हो गई है प्रदेश में कोरोना के 874 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 27800 हो गई है, हालाकि इनमें से 19132 व्यक्ति स्वस्थ हो गए हैं और एक्टिव केस 7857 हैं। रविवार को 13752 सैंपल की जांच में 874 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही संख्या 27800 हो गई। आज 12 लोगों की मौत दर्ज होने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 811 हो गई है। रविवार को 644 व्यक्ति संक्रमण मुक्त होकर अपने घरों को लौट गए और अभी तक 19132 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अब एक्टिव केस ...

खुली शिकायत अनंत शिव नामदेव जी की कलम से

अब आम व्यक्ति दिमाग लगाए और सोच ने में विवश हो जाएगे हमरो बात सुन कर ये संदेश अवश्य पड़े मेरे प्यारो भाईओ जय श्री राम 🛑अगर कोरोना covid 19 वायरस संक्रमित बीमारी है जो who के कहे अनुसार हवा में भी फेल रहा है :: तो अभी तक परिंदे और जानवर को कैसे नहीं हुआ .❓क्यो 🛑 यह कैसी बीमारी है जिसमें सरकारी लोग और हीरो ठीक हो जाते हैं और आम जनता मर जाती है ..❓क्यो 🛑 कोई भी घर में या रोड पर तड़प कर नहीं मरता हॉस्पिटल में ही क्यों मौत आती है..❓क्यो 🛑 यह कैसी बीमारी है कोई आज पॉजिटिव है तो कल बिना इलाज कराए नेगेटिव हो जाता है..❓क्यो 🛑 कोरोना संक्रमित बीमारी है जो जलसे में / रैली में/ और लाखों के प्रोटेस्ट में नहीं जातालेकिन गरीब नॉर्मल खांसी चेक कराने जाए तो 5 दिन बाद लाश बनकर आता है..❓क्यो 🛑 गजब का कोरोनावायरस है जिस की कोई दवा नहीं बनी फिर भी लोग 99% ठीक हो रहे हैं.. ❓क्यो 🛑 यह कौन सी जादुई बीमारी है जिसके आने से सब बीमारी खत्म हो गई अब जो भी मर रहा है कोरोना से ही मर रहा है.??? जरा सोचिये 🛑 यह कैसा कोरोना है हॉस्पिटल में गरीब आदमी के जिस्म का महंगा पार्ट निकालकर लाश...

संक्रमण खतरनाक स्तर पर:भोपाल में आज 190 कोरोना पॉजिटिव मिले; संक्रमितों की संख्या 5 हजार के करीब, कल से 10 दिन लॉकडाउन

संक्रमण खतरनाक स्तर पर: भोपाल में आज 190 कोरोना पॉजिटिव मिले; संक्रमितों की संख्या 5 हजार के करीब, कल से 10 दिन लॉकडाउन कोरोना संक्रमण के बीच गुरुवार को राजधानी भोपाल में 190 संदिग्धों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4924 हो गई है। अब भोपाल के हर कोने में संक्रमण फैल चुका है और यहां पर आंकड़ा बहुत तेजी से पांच हजार के करीब पहुंच गया है। जबकि संक्रमण से अब तक राजधानी में 148 लोगों की जान जा चुकी है।  भोपाल में 12 जुलाई को पहली बार 106 कोरोना मरीज मिले थे, इसके बाद दो दिन 100 से कम संक्रमित आए थे। 15 जुलाई से लगातार 100 से ज्यादा की संख्या में पॉजिटिव केस मिल रहे हैं। संक्रमण की रफ्तार में तेजी का आलम ये है कि आखिरी 7 दिन में 1000 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए।    इससे पहले बुधवार को सबसे ज्यादा 196 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद गृह विभाग ने राजधानी में 10 दिन का लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है। ये 24 जुलाई रात 8 बजे से 3 अगस्त को 12 बजे रात तक रहेगा। इसे लेकर सरकार आज शाम तक गृह विभाग विस्तृत गाइडलाइन जारी करने वाली है। इसमें राखी और...

मध्य प्रदेश:36 लाख 86 हजार जरूरतमंदों को मिलेगा राशन; इनके लिए जारी की जाएगी पात्रता पर्ची, मुख्यमंत्री ने किया ऐलान

मध्य प्रदेश: 36 लाख 86 हजार जरूरतमंदों को मिलेगा राशन; इनके लिए जारी की जाएगी पात्रता पर्ची, मुख्यमंत्री ने किया ऐलान मध्य प्रदेश सरकार ने गुरुवार को बड़ा फैसला करते हुए प्रदेश के उन 36 लाख 86 हजार जरूरतमंदों को राशन देने का निर्णय लिया है। ये जरूरतमंद राशन के पात्र तो थे, लेकिन इनके पास पात्रता पर्ची नहीं थी, जिस कारण ये सरकार राशन नहीं ले पाते थे। अब इन जरूरतमंदों को भी राशन मिलेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की बैठक में इसका निर्णय लिया।  मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने कोरोना महामारी संकट के समय गरीब परिवारों को राशन दिया गया। इन गरीब परिवारों को राशन पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता रही है। हमने इसके लिए हमने 25 अलग-अलग श्रेणियां बनाईं, जिन्हें राशन नहीं मिला रहा था। उन्हें राशन दिया गया। प्रवासी मजदूरों को भी राशन मिला। सीएम ने कहा कि इन सभी 36 लाख 86 हज़ार जरूरतमंदों को 1 माह में पात्रता पर्ची दे दी जाएगी और अगले महीने से ही राशन भी मिलने लगेगा। इन्हें खाद्य एवं आपूर्ति विभाग पात्रता पर्ची जारी करेगा। इसके बाद सरकारी राशन की दुकान से ये राशन ले सकेंगे। 

प्रभारी अधिकारी को जिलों में दिया जिलों में कोरोना कंट्रोल का दायित्व हर संभव प्रयास करें

प्रभारी अधिकारी को जिलों में दिया   जिलों में कोरोना कंट्रोल का दायित्व हर      संभव प्रयास करें मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि प्रत्येक जिले के लिए बनाए गए प्रभारी अधिकारी अपने जिलों में कोरोना को कंट्रोल करने के हर संभव प्रयास करें।  प्रभारी तुरंत अपने जिलों का दौरा कर वहां की स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप से चर्चा कर कार्रवाई सुनिश्चित करें।  साथ ही हर जिले में सर्वोत्तम इलाज उपलब्ध करवाकर, मृत्यु दर को न्यूनतम किया जाए। संक्रमण को प्रभावी ढंग से रोका जाए।

10 दिन भोपाल में Full Lockdown …… सब्जी, दूध, दवाई आदि अतिआवश्यक सेवाएं रहेंगी जारी । उद्योग चालू रहेंगे । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की ।

10 दिन भोपाल में Full Lockdown …… सब्जी, दूध, दवाई आदि अतिआवश्यक सेवाएं रहेंगी जारी । उद्योग चालू रहेंगे । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भोपाल में कोरोना संक्रमण की बढ़ती हुई स्थिति को देखते हुए 24 जुलाई रात्रि 8 बजे से 3 अगस्त तक लॉकडाउन किये जाने का निर्णय लिया गया है। लॉकडाउन 04 अगस्त को प्रात: 8 बजे खुलेगा। इस दौरान सब्जी, दूध, दवाई आदि अति आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। उद्योग चालू रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनता से अपील की कि सभी सतर्कताएं बरती जाएं, जिससे संक्रमण आगे न बढ़े। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। भोपाल जिले की समीक्षा में पाया गया कि यहां गत एक सप्ताह की औसत कोरोना पॉजिटिविटी रेट 10.23 प्रतिशत है। बैठक में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, चिकित्सा शिक्षा, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री श्री विश्वास सारंग, लोक स्वास्थ्...

ग्राउंड रिपाेर्ट:बखौफ रेत माफिया : 8 पोकलेन से रोज निकाली जा रही 450 ट्राॅली रेत, ठेकेदार नाका बना कर वसूल रहा रायल्टी

ग्राउंड रिपाेर्ट:बखौफ रेत माफिया : 8 पोकलेन से रोज निकाली जा रही 450 ट्राॅली रेत, ठेकेदार नाका बना कर वसूल रहा रायल्टी ग्राउंड रिपाेर्ट: बखौफ माफिया : 8 पोकलेन से रोज निकाली जा रही 450 ट्राॅली रेत, ठेकेदार नाका बना कर वसूल रहा रायल्टी राजगढ 11 घंटे पहले ठेकेदार ने भी स्वीकारा- खनिज नाका बनाकर प्रति ट्रॉली ले रहे 500 रु. वीरेंद्र जोशी,  रेत के अवैध खनन व परिवहन को लेकर न्यायालयों के सख्त रुख के बाद भी माफिया बेखौफ है। एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) द्वारा एक जुलाई से 30 सितंबर 2020 तक नदियों से रेत खनन पर लगाई गई रोक के बाद भी क्षेत्र के सेकनपुर खदान से माफिया द्वारा बड़े पैमाने पर रोजाना रेत का अवैध खनन किया जा रहा है। स्थिति ये हैं कि सेनकपुर खदान पर खुद रेत ठेकेदार द्वारा एनजीटी के प्रतिबंध के बाद भी 8 हिटैची यानी पोकलेन मशीनें लगाकर करीब 400 से 450 ट्राली रेत का अवैध खनन कराया जा रहा है। हैरानी की बात तो ये हैं कि इसके लिए बकायादा ठेकेदार ने कड़ियाहाट पर खनिज नाका बनाकर बनाकर रखा है, यहां से निकले वाले रेत से लदे हुए प्रत्येक ट्रैक्टर व ट्राली की रायल्टी के नाम पर एक हजार रुपए प्रति ...

आरएसएस प्रमुख भोपाल में:चीन से विवाद पर मंथन होगा और अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की योजना पर चर्चा की जाएगी

आरएसएस प्रमुख भोपाल में: चीन से विवाद पर मंथन होगा और अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की योजना पर चर्चा की जाएगी केरवा डेम स्थित शारदा विहार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख प्रचारकों की बैठक शुरू हो गई संघ प्रमुख मोहन मोहन भागवत पांच दिन के दौर पर भोपाल आए हैं, वे यहां मीटिंग लेंगे आरएसएस प्रमुख माेहन भागवत भोपाल में हैं। वे यहां पांच दिन रहेंगे। मंगलवार को राजधानी के केरवा डेम स्थित शारदा विहार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख प्रचारकों की बैठक शुरू हो गई। इस बैठक में चीन से विवाद और अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की रूपरेखा पर विचार होगा। इसके साथ 5 अगस्त को राम मंदिर शिलान्यास के दिन पूरे देश में दिवाली जैसा उत्सव मनाने पर विचार होगा। हर साल अप्रैल-मई माह में होने वाली ये सालाना बैठक कोरोना संकट के कारण तय समय पर टाल दी गई थी। भागवत लंबे समय बाद आरएसएस के आनुसांगिक संगठनों के प्रमुखों से मिलने वाले हैं। बैठक में वे लोग शामिल हो रहे हैं, जिन्हें संघ का नीति निर्धारक माना जाता है। ऐसे पदाधिकारियों की संख्या लगभग 20 है। खबर है कि बैठक के अंतिम दिन भाजपा के कुछ राष्ट्र...

मध्य प्रदेश की सियासत:मोहन भागवत भोपाल में; दिग्विजय ने कहा- स्वयंसेवकों से मुख्यमंत्री, मंत्रियों के आचरण और भ्रष्टाचार की गुप्त रिपोर्ट जरूर लें

मध्य प्रदेश की सियासत: मोहन भागवत भोपाल में; दिग्विजय ने कहा- स्वयंसेवकों से मुख्यमंत्री, मंत्रियों के आचरण और भ्रष्टाचार की गुप्त रिपोर्ट जरूर लें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत भोपाल में संघ की कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बात करेंगे, वे सोमवार रात में भोपाल पहुंचे दिग्विजय ने एक अन्य ट्वीट में राम मंदिर शिलान्यास की तिथि 5 अगस्त पर भी सवाल उठाया, कहा- ये मोदी की सहूलियत के हिसाब से तय की गई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत भोपाल में हैं। वे यहां संघ की कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बात करेंगे। भागवत सोमवार रात भोपाल पहुंचे। उनके साथ सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी भी हैं। भागवत यहां पांच दिन रहेंगे। वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि संघ प्रमुख को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मंत्रियों की खुफिया रिपोर्ट जरूर लेनी चाहिए। दिग्गी राजा का  ट्यूटर पर संदेश दिग्विजय ने दूसरा ट्वीट किया- ‘मध्यप्रदेश में विधायकों की खरीद-फरोख्त की भी अवश्य जानकारी लें। संघ इस प्रकार के प्रजातंत्रीय व्यवस्था में विधायकों के आचरण और फिर उन्हें बिना विधायक रहे ...

मध्य प्रदेश:केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन के रजिस्ट्रेशन शुरू, हर स्कूल के लिए करना होगा अलग-अलग ऑनलाइन आवेदन

मध्य प्रदेश: केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन के रजिस्ट्रेशन शुरू, हर स्कूल के लिए करना होगा अलग-अलग ऑनलाइन आवेदन पहली के लिए आवेदक की उम्र 1 अप्रैल 2020 को न्यूनतम 5 और अधिकतम 7 वर्ष होनी चाहिए दूसरी क्लास के लिए 1 अप्रैल 2020 को न्यूनतम उम्र 6 और अधिकतम 8 साल होनी चाहिए केन्द्रीय विद्यालयों में एडमिशन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो चुकी है। इस शिक्षण सत्र में प्रवेश प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया है। इस बार केंद्रीय विद्यालय में कक्षा पहली के लिए प्रवेश प्रक्रिया केवल ऑनलाइन होगी, जबकि अन्य कक्षा के लिए प्रवेश प्रक्रिया ऑफलाइन होगी। इसकी वजह है कि इनमें निचली कक्षाओं के छात्र-छात्राओं से पहले भरा जाएगा। कक्षा पहली के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन ही ड्रॉ निकाले जाएंगे।  पहली के लिए आवेदक की उम्र 1 अप्रैल 2020 को न्यूनतम 5 और अधिकतम 7 वर्ष होनी चाहिए। दूसरी क्लास के लिए 1 अप्रैल 2020 को न्यूनतम उम्र 6 और अधिकतम 8 साल होनी चाहिए। एडमिशन के लिए आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र के अलावा एक फोटो और ब्लड ग्रुप की जानकारी आवश्यक है। अभिभावक अपने बच्चों का एक स्कूल में एक बार ही आवेदन कर सकें...

भोपाल का मामला:कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने चिरायु हॉस्पिटल की छत पर डांस करते वीडियो बनाया, बोले- कोई करोना-वरोना नहीं है, डायरेक्टर ने कहा- ताला तोड़कर पहुंच गए

भोपाल का मामला: कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने चिरायु हॉस्पिटल की छत पर डांस करते वीडियो बनाया, बोले- कोई करोना-वरोना नहीं है, डायरेक्टर ने कहा- ताला तोड़कर पहुंच गए झूमते, हंसते-मुस्कुराते, ताली बजाते और नृत्य करते नजर आ रहे बताया जा रहा है कोई खास लक्ष्ण नहीं पाए गए थे, सिर्फ पॉजिटिव थे मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में जहां एक ओर लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर चिरायु अस्पताल की छत पर कोरोना संक्रमितों का डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटव बिल्डिंग की छत पर नाचते नजर आ रहे हैं। उन्होंने इसका एक वीडियो भी बनाया है। इसमें वीडियो बनाने वाला कहता है कि देखो- यह कोरोना पॉजिटिव हैं। कोई करोना-वरोना नहीं है। हालांकि, इस संबंध में चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर अजय गोयनका का कहना है कि किसी को छत या बाहर जाने की अनुमति नहीं है। जो लोग भी वहां डांस कर रहे हैं वे वहां चौथी मंजिल के गेट का ताला तोड़कर पहुंच गए। इस वीडियो में कुछ महिलाएं भी नजर आ रही हैं। छत पर डांस करते हुए मरीज बीच-बीच में जोर-जोर से तालियां भी बजाने लगते हैं। वीडियो बनाने ...

भोपाल में कोरोना को रोकने के प्रयास:राजधानी के 17 इलाकों में लॉकडाउन, बागसेवनिया में 25 जुलाई और पुराने शहर के 16 इलाके 24 तक सील किए गए

भोपाल में कोरोना को रोकने के प्रयास: राजधानी के 17 इलाकों में लॉकडाउन, बागसेवनिया में 25 जुलाई और पुराने शहर के 16 इलाके 24 तक सील किए गए लगातार तीन दिन में 35 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद बागसेवनिया क्षेत्र को सील किया गया पुराने शहर के 16 इलाकों के व्यापारियों ने सहमति से दिन में भी बाजार बंद रखने का निर्णय लिया था मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए 17 इलाकों में आज से लॉकडाउन कर दिया है। बागसेवनिया में तीन दिन में 35 मरीज मिलने के बाद 24 घंटों के लिए टोटल लॉकडाउन रहेगा। इस क्षेत्र में आगामी पांच दिनों तक सिर्फ आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी। शेष दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठान और कार्यालय आदि बंद रहेंगे, जबकि पुराने शहर के 16 इलाकों में यह पाबंदी 24 जुलाई तक रहेगी। आज रात से यह इलाके बंद हो जाएंगे कोरोना के कारण पुलिस प्रशासन से बातचीत के बाद चौक, इब्राहिमपुरा, बुधवारा, इतवारा, जुमेराती, मारवाड़ी रोड, लखेरापुरा, लोहाबाजार, सराफा बाजार और इमामी गेट के व्यापारियों ने 5 दिन तक दुकानें बंद करने का निर्णय लिया था। दोपहर बाद सब डिविजनल मजिस्ट्रेट जमील खान न...

खुली शिकायत न्यूज़ अजब संयोग:2019 में 5 अगस्त को कश्मीर से हटा था अनुच्छेद 370, 2020 में इसी दिन हो रहा अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास, घर-घर में दिवाली मनाने की तैयारी

अजब संयोग: 2019 में 5 अगस्त को कश्मीर से हटा था अनुच्छेद 370, 2020 में इसी दिन हो रहा अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास, घर-घर में दिवाली मनाने की तैयारी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की शुरुआत के लिए जो दिन तय हुआ है, उसकी तारीख पांच अगस्त है 5 अगस्त को ही बीते साल इसी जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया गया था तारीख 5 अगस्त एक बार फिर सुर्खियों में है। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की शुरुआत के लिए जो दिन तय हुआ है, उसकी तारीख पांच अगस्त है। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या जाएंगे और मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे। 5 अगस्त की तारीख इसलिए भी अहम है, क्योंकि बीते साल इसी तारीख को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया गया था। 5 अगस्त को यादगार बनाने के लिए हिंदू संगठनों ने अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी हैं। सोशल मीडिया पर इस दिन विशेष पूजा और शाम को अपने-अपने घरों पर दिवाली की तरह रोशनी करने और दिए जलाने के संदेश दिए जा रहे हैं। वहीं भोपाल में चल रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक में भी 5 अगस्त के बारे में कोई बड़ा निर्णय लिया जा सकता है। दरअसल, राम मंदिर और कश्मीर ...

मप्र: अनलॉक-2 का 20वां दिन:एक दिन में प्रदेश के 47 जिलों में कोरोना संक्रमित मिले, भोपाल में 154 और इंदौर में 120 नए केस, अब तक 22741 संक्रमित पाए गए भोपाल

मप्र: अनलॉक-2 का 20वां दिन: एक दिन में प्रदेश के 47 जिलों में कोरोना संक्रमित मिले, भोपाल में 154 और इंदौर में 120 नए केस, अब तक 22741 संक्रमित पाए गए भोपाल  मध्यप्रदेश की राजधानी में अब कोरोना तेजी से बढ़ता जा रहा है। दूसरे दिन लगातार 150 से ज्यादा संक्रमित मिले। सोमवार सुबह जारी रिपोर्ट में रिकॉर्ड दूसरे दिन 154 मरीज कोरोना संक्रमित मिले। इधर, इंदौर में भी 120 नए केस सामने आए। रविवार को सबसे ज्यादा 837 नए मामले सामने आए। हालत यह रहे कि एक ही दिन में 52 में 47 जिलों में कोरोना के मरीज मिले। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 22741 तक पहुंच गई है। राहत की बात है कि 447 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। अब तक 15311 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। रविवार को प्रदेश में टोटल लॉकडाउन रहा। ऑनलाक-2 में 31 जुलाई तक प्रदेश में हर रविवार को टोटल लॉकडाउन किए जाने के निर्देश हैं। रविवार को 15 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए। अब यह आंकड़ा 721 तक पहुंच गया है।  कोरोना अपडेट्स... राजधानी में 154 संक्रमित मिले सोमवार को आई रिपोर्ट में प्रदेश की राजधानी में रिकॉर्ड 154 संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ब...