यातायात पुलिस भोपाल द्वारा रेल यात्रियों को सुगम,सुरक्षित एवं उचित दर पर आटो उपलब्ध कराने हेतु आज खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल दिनांक-28.03.2022 को मुख्य रेलवे स्टेशन भोपाल के प्लेटफार्म नं.-06 पर प्रीपेड बूथ का पुनः संचालन प्रारंभ किया गयां इस बूथ के प्रांरभ हो जाने पर रेल यात्रियों को उचित दर पर सुरक्षित अपने गन्तव्य तक पहुचने की सुविधा प्राप्त होगी। शीघ्र ही मुख्य रेल स्टेशन भोपाल के प्लेटफार्म नं.-01 एवं रानी कमलापति स्टेशन पर प्रीपेड बूथ प्रारंभ किये जा रहे है। प्रीपेड के पुनः सचांलन में श्री मनोज खत्री ए.सी.पी यातायात का अथक प्रयास तथा श्री एस.एस मीना स्टेशन सुप्रिडेन्ट, श्री दिनेष सिंह चौहान थाना प्रभारी जी.आर.पी, श्री अनिल कुशवाह थाना प्रभारी आर.पी.एफ, श्री अवधेश उप निरीक्षक आर.पी.एफ एवं श्री जितेन्द्र अटेरिया सूबेदार यातायात का महत्वपूर्ण योगदान रहा।