Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2022

भोपाल रेल्वे स्टेशन पर ऑटो प्रीपेड बूथ का पुनः संचालन आज

यातायात पुलिस भोपाल द्वारा रेल यात्रियों को सुगम,सुरक्षित एवं उचित दर पर आटो उपलब्ध कराने हेतु आज खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल  दिनांक-28.03.2022 को मुख्य रेलवे स्टेशन भोपाल के प्लेटफार्म नं.-06 पर प्रीपेड बूथ का पुनः संचालन प्रारंभ किया गयां इस बूथ के प्रांरभ हो जाने पर रेल यात्रियों को उचित दर पर सुरक्षित अपने गन्तव्य तक पहुचने की सुविधा प्राप्त होगी। शीघ्र ही मुख्य रेल स्टेशन भोपाल के प्लेटफार्म नं.-01 एवं रानी कमलापति स्टेशन पर प्रीपेड बूथ प्रारंभ किये जा रहे है।     प्रीपेड के पुनः सचांलन में श्री मनोज खत्री ए.सी.पी यातायात का अथक प्रयास तथा श्री एस.एस मीना स्टेशन सुप्रिडेन्ट, श्री दिनेष सिंह चौहान थाना प्रभारी जी.आर.पी, श्री  अनिल कुशवाह थाना प्रभारी आर.पी.एफ, श्री अवधेश उप निरीक्षक आर.पी.एफ एवं श्री जितेन्द्र अटेरिया सूबेदार यातायात का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

खुली शिकायत न्यूज़ बोपाल, भोपाल पुलिस🚔 *डीजीपी महोदय द्वारा कमिश्नर कार्यालय में ली गई पुलिस अधिकारियों की बैठक*

खुली शिकायत न्यूज़ बोपाल, भोपाल पुलिस🚔 *डीजीपी महोदय द्वारा कमिश्नर कार्यालय में ली गई पुलिस अधिकारियों की बैठक* डीजीपी महोदय द्वारा नगरीय पुलिस भोपाल के अधिकारियों की आज शाम कमिश्नर कार्यालय में बैठक ली गई। बैठक में पुलिस आयुक्त भोपाल श्री मकरंद देऊसकर द्वारा पुलिस कमिश्नरी के संबंध में PPT के माध्यम से प्रजेंटेशन दिया गया, कि विगत दो महीने के भीतर बेहतर पुलिस कमिश्नरी हेतु पुलिसकर्मियों को क्या-क्या प्रशिक्षण दिए गए एवं क्या-क्या व्यवस्थाएं लागू की गई क्या बदलाव किए गए, साथ ही न्यायायलीन प्रकिया एवं इस दौरान आने वाले कठिनाईयों से अवगत कराया गया तथा अपराधों की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा को लेकर भविष्य की योजनाओं व नवाचार के बारे में अवगत कराया गया तथा आगे आने वाली कठिनाइयों के बारे में बताया गया। डीजीपी महोदय द्वारा सभी अधिकारियों से पुलिस कमिश्नरी को लेकर विस्तृत चर्चा की गई एवं आश्वाशन दिया गया कि पुलिस कमिश्नरी में आने वाली सभी समस्याओं एवं जरूरतों का पुलिस मुख्यालय से अतिशीघ्र समाधान करवा दिया जाएगा तथा नगरीय पुलिस भोपाल के अधिकारियों से बेहतर पुलिस कमिश्नरी की अपेक्षा करते हुए शुभक...

रक्षित केंद्र भोपाल मे बड़ी ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया होली मिलन समारोह*

खुली शिकायत न्यूज़ , भोपाल पुलिस 🚔 *रक्षित केंद्र भोपाल मे बड़ी ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया होली मिलन समारोह* खुली शिकायत न्यूज़ टीम की और से होली की हार्दिक सुभ कामनाएं रंगो का महापर्व *"होली महोत्सव"* के अवसर पर रक्षित केंद्र, भोपाल में आज प्रातः *"होली मिलन समारोह"* बड़ी ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मिलन समारोह में भोपाल पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी एवं पत्रकार साथी समेत लगभग 300 लोगों सम्मिलित हुए। *"होली मिलन समारोह"* का शुभारम्भ  मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त भोपाल *श्री मकरंद देऊस्कर* के आगमन के पश्चात हुआ। समारोह में उपस्थित डीसीपी हेडक्वार्टर श्री विनीत कपूर, डीसीपी जोन 1 श्री साई कृष्णा, डीसीपी जोन 2 श्रीमती श्रद्धा जोशी, डीसीपी जोन 3 श्री रियाज इक़बाल, डीसीपी जोन 4 श्री विजय खत्री, डीसीपी साईबर श्री अमित कुमार, डीसीपी ट्रेफिक श्री हंसराज सिंह एवं एडिशनल डीसीपी क्राईम श्री शैलेंद्र सिंह चौहान, एसीपी लाईन श्री विक्रम सिंह रघुवंशी, एसीपी श्री उमेश तिवारी, एसीपी श्रीमती निधि सक्सेना, एसीपी श्री अजय मिश्रा, आरआई श्री दीपक पाटिल एवं अन्य ...

खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल, यातायात पुलिस, भोपाल ‘‘सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा"

खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल, यातायात पुलिस, भोपाल ‘‘सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा" पुलिस उपायुक्त यातायात श्री हंसराज सिंह द्वारा दिये गये निर्देशानुसार यातायात पुलिस भोपाल द्वारा ITMS एवं सिटी सर्विलांस के कैमरों के माध्यम से बनाये गये ई-नोटिस में ऐसे प्रकरणों को चिन्हित किया गया, जिन्होने 03 या 03 से अधिक बार यातायात नियमों का उल्लंघन किया है और चालान राशि जमा नहीं की गई थी। पेंडिंग ई-चालानों के निराकरण हेतु माननीय न्यायालय द्वारा समन जारी किया गया। दिनांक-12.03.2022 को आयाजित नेशनल लोक अदालत में 88 व्यक्तियों ने 621 चालान माननीय न्यायालय के आदेश से 1,58,000 /- रूपये का समन शुल्क जमा कराया गया।  कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी यातायात श्री विजय कुमार दुबे एवं उनकी टीम न्यायालय परिसर में उपस्थित रही । यातायात पुलिस भोपाल द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघकर्ताओं पर समन शुल्क जमा करानें की कार्यवाही न्यायलय के आदेश से निरंतर जारी रहेगी ।          अतः आम जनता से अनुरोध है कि यातायात नियमों का पालन करें ।  ट्रैफिक पुलिस,भोपाल खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल Login with www.khulishikayatnews.com

खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल अपना दल प्रदेश कार्यालय भोपाल में ,ढोल- ताशा और मिठाई खिलाकर मनाया जश्न जीत का*

खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल अपना दल प्रदेश कार्यालय भोपाल में ,ढोल- ताशा और मिठाई खिलाकर मनाया जश्न जीत का*    *ढोल ताशा और मिठाई खिलाकर मनाया जश्न जीत का* *भोपाल* ।।अपना दल एस मध्य प्रदेश प्रदेश कार्यालय में आज उत्तर प्रदेश में अपना दल एस की 12 सीटों पर विजय होने की खुशी में भव्य ढोल ताशा और मिठाई खिलाकर जश्न मनाया गया इस जश्न के साथ ही आगामी मध्य प्रदेश के होने वाले चुनाव में मध्यप्रदेश की भूमिका इसी तरह अपना दल एस के नाम से भी मध्यप्रदेश जाना जाएगा इसी तारतम्य में प्रदेश पदाधिकारी द्वारा एक दूसरे को बधाई दी साथ ही ढोल ताशा के साथ भव्य जश्न मनाया गया खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल

खुली शिकायत न्यूज़//उत्तर प्रदेश में अपना दल की बढ़त, 12 सीट

खुली शिकायत न्यूज़ उत्तर प्रदेश में अपना दल की बढ़त, 12 सीट उत्तरप्रदेश में अपना दल एस पार्टी की 12 सीट पर जीत पर बधाई व शुभकामनाएं।। 1- मा0 सरोज कुरील जी *घाटमपुर*, 2- डा0 सुरभि जी *कायमगंज*, 3- मा0 रामनिवास बर्मा जी *नानपारा*, 4- डा0 रशिम आर्य जी *मऊरानीपुर*, 5- मा0 राहुल प्रकाश जी *छानवे*, 6- मा0 जीत लाल पटेल जी *विश्व नाथ गंज*, 7- डा0 आर के पटेल जी *मडियाहूं*, 8- मा0 लक्ष्मी कान्त रावत जी *वछरावा*, 9- मा0 वाचस्पति जी *बारा*, 10- मा0 जय कुमार जैकी जी *विन्दकी*, 11- मा0 अविअविनाश चन्द्र द्विवेदी जी *मानिकपुर*, 12- मा0 विनय वर्मा जी *सोहरतगढ*, 13- डा0 सुनील पटेल जी *रोहनिया*,

खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल, भोपाल पुलिस🚔 *अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विशेष उपलब्धि एवं उत्कृष्ट योगदान देने वाली जिला पुलिस बल भोपाल की महिला अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र एवं शील्ड प्रदाय कर किया गया सम्मानित

खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल, भोपाल पुलिस🚔 *अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विशेष उपलब्धि एवं उत्कृष्ट योगदान देने वाली जिला पुलिस बल भोपाल की महिला अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र एवं शील्ड प्रदाय कर किया गया सम्मानित * *"अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस"* के अवसर पर नगरीय पुलिस जिला भोपाल में कार्यरत समस्त महिला कर्मचारियों हेतु आज शाम कमिश्नर कार्यालय प्रांगण में आयोजित *"उत्साहवर्धन शिविर एवं सम्मान समारोह"* का शुभारंभ *पुलिस आयुक्त श्री मकरंद देऊसकर एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री सचिन अतुलकर* द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।  वर्ष भर संघर्षशील परिवेश में कार्य करने वाली महिला पुलिसकर्मियों के सम्मान हेतु आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त भोपाल श्री मकरंद देऊसकर द्वारा समस्त महिला कर्मचारियों का स्वागत किया गया था तथा उनका सम्मान किया गया। सम्मान स्वरूप 17 महिला अधिकारी/कर्मचारी को प्रशंसा पत्र एवं शील्ड प्रदाय की गई एवं अन्य उपहार दिए गए तथा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई। समारोह में वरिष्ठ पुलिस महिला अधिकारी पुलिस उपायुक्त जोन ...

खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल, थाना गोविंदपुरा *थाना गोंविंदपुरा में लावारिस 100 वाहनों की नीलामी*

खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल, थाना गोविंदपुरा *थाना गोंविंदपुरा में लावारिस 100 वाहनों की नीलामी*    श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय नगरीय पुलिस भोपाल, एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त महोदय नगरीय पुलिस भोपाल, द्वारा नगरीय पुलिस भोपाल के थानों में जप्त लावारिस वाहनों के संबंध में अभियान चलाया जाकर यथाषीघ्र निराकरण किये जाने जाने संबंधी निर्देष दिये गये थे ।  उक्त निर्देषों के तारतम्य में पर्यवेक्षंण अधिकारी श्रीमान पुलिस उपायुक्त नगरीय पुलिस जोन-02, भोपाल, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महोदय नगरीय पुलिस जोन-02, भोपाल एवं सहायक पुलिस आयुक्त महोदय नगरीय पुलिस गो.पुरा संभाग जोन-02 भोपाल के दिषा निर्देषानुसार प्रभावी कार्यवाही कर दिनाॅक 08.03.2022 को थाना गोंिवदपुरा में श्रीमान एस.डी.एम. गोविंदपुरा संभाग द्वारा गठित समिति जिसमें अध्यक्ष श्रीमती याचना दीक्षित नायब तहसीलदार गोंिवदपुरा वृत्त भोपाल, सदस्य निरीक्षक श्री अषोक सिंह परिहार थाना प्रभारी थाना गोंिवदपुरा भोपाल श्री नीरज सिंह चैहान प्रवाचक तहसीलदार गोंिवदपुरा वृत्त भोपाल, सउनि बृजेष साहू थाना गोंिवदपुरा भोपाल, आर अनुरोध सिंह कोर्ट मोहर्रिर ग...

खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल//यूपी के बदमाशो ने सूरत मे बनाई गैंग भोपाल मे दिया वारदात को अंजाम बैंक के बाहर नकली ढाई !!लाख की गड्डी केरीबैग मे दिखाकर युवक से एक लाख रूपये थे ठगे बैरागढ पुलिस ने गिरोह का किया पर्दाफाश एक आरोपी गिरफ्तार दो फरार

खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल//यूपी के बदमाशो ने सूरत मे बनाई गैंग भोपाल मे दिया वारदात को अंजाम बैंक के बाहर नकली ढाई !!लाख की गड्डी केरीबैग मे दिखाकर युवक से एक लाख रूपये थे ठगे बैरागढ पुलिस ने गिरोह का किया पर्दाफाश एक आरोपी गिरफ्तार दो फरार बैरागढ- श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय  द्वारा धोखाधडी के प्रकरणो व संपत्ति संबंधी अपराधो मे पतारसी अपराधियो की धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।             इसी तारतम्य मे दिनाँक 24.02.22 को फरियादी सुशील मनसुखानी ने रिपोर्ट किया कि दोपहर को पीएनबी बैंक मे पैसे जमा करने के लिये गया था वही बैंक के बाहर दो अज्ञात लडको द्वारा फरियादी को  ढाई लाख रूपये की पेपर की नकली गड्डी केरीबैग मे दिखाकर फरियादी को झासे मे लेकर फरियादी से लाख रूपये की धोखाधडी कर वहा से चले गये की रिपोर्ट पर थाना बैरागढ अपराध क्रमाँक-107/22 धारा 420,34 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया । प्रकरण की गंभीरता को देखत  हुये श्रीमान डीसीपी महोदय जोन 04 भोपाल द्वारा अज्ञात आरोपीयो की सूचना देने वाले व पकडने वाले व्यक्ति को 10,000 रूपये की ईनाम की घोषणा की गई थी जिस पर से प्रकरण मे वरि...

खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल, थाना टीटीनगर🚔 *थाना टी टी नगर पुलिस ने 03 घण्टे के भीतर 05 वर्ष के बच्चे को खोज कर किया माता-पिता के सुपुर्द*

खुली शिकायत न्यूज़  भोपाल, थाना टीटीनगर🚔 *थाना टी टी नगर पुलिस ने 03 घण्टे के भीतर 05 वर्ष के बच्चे को खोज कर किया माता-पिता के सुपुर्द* आज दिनाॅक-04/03/2022 को थाना टीटीनगर की एफ.आर.वी. पर इवेंट प्राप्त हुआ कि, एक बच्चा गुम हो गया है। उक्त ईवेन्ट पर frv स्टॉफ द्वारा तत्काल रवाना होकर मयूर पार्क के पास पहुॅचे, जहां पर सूचक करन वारिया ने बताया कि, मेरा 05 ववर्षीय बेटा कही गुम गया है। जो बहुत खोजने पर नही मिला है। बच्चे का हुलिया एवं फोटो लेकर आसपास के ईलाके में तलास किया, काफी देर खोजने के बाद भीमनगर झुग्गी बस्ती में पानी की टंकी के नीचे लकड़ी की टाल के पास उक्त बालक सोता हुआ मिला। जिसे हमराह वाहन चालक योगेन्द्र सिंह सिकरवार व आसपास के रहवासियों की मदद से बच्चे को लाकर माता -पिता के सुपुर्द किया गया। उक्त सराहनीय कार्य में आर0 1291 सुनील कुमार डांगे एवं वाहन चालक योगेन्द्र सिंह सिकरवार की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है।

खुली शिकायत न्यूज़ ,,यूक्रेन से अबतक 17,000 भारतीयों को निकाला गया, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को दी जानकारी

यूक्रेन से अबतक 17,000 भारतीयों को निकाला गया, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को दी जानकारी नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने केन्द्र सरकार की ओर से दाखिल उस प्रतिवेदन पर शुक्रवार को गौर किया, जिसमें उसने कहा है कि युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे 17,000 भारतीयों को अभी तक वहां से निकाला जा चुका है। प्रधान न्यायाधीश एनवी रमण, न्यायमूर्ति ए. एस. बोपन्ना और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने अटॉर्नी जनरल के. के. वेणुगोपाल के बेंगलुरु निवासी फातिमा अहाना और कई अन्य मेडिकल छात्रों को निकालने के लिए किए गए व्यक्तिगत प्रयासों की सराहना की। रूस की 24 फरवरी को सैन्य कार्रवाई शुरू होने के बाद ये लोग रोमानिया सीमा के पास फंसे हुए थे। पीठ ने यूक्रेन से भारतीय छात्रों और अन्य लोगों को निकालने के लिए दायर दो याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए केन्द्र से कहा कि वह फंसे हुए लोगों के परिवारों के लिए एक ‘हेल्पडेस्क’ स्थापित करने पर विचार करे। गौरतलब है कि रूस की सैन्य कार्रवाई से बुरी तरह प्रभावित यूक्रेन में फंस गए भारतीयों को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार ‘‘ऑपरेशन गंगा’’ चला रही है।

खुली शिकायत न्यूज़ भाजपा मंडल पिपरिया की बैठक संपन्न बैठक में पहुंचे जिला प्रभारी एवं किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष

खुली शिकायत न्यूज़ भाजपा मंडल पिपरिया की बैठक संपन्न  बैठक में पहुंचे जिला प्रभारी एवं किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष  भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पिपरिया में भाजपा मंडल पिपरिया की बैठक संपन्न हुई जिसमें जिला प्रभारी राकेश जादौन भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह जिला अध्यक्ष माधव दास अग्रवाल विधायक ठाकुरदास नागवंशी मंडल अध्यक्ष बलराम ठाकुर ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ योजना बनाई । नर्मदापुरम जिले में भारतीय जनता पार्टी के समर्पण निधि अभियान की पिपरिया मंडल की बैठक में जिले के प्रभारी भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया बैठक में समर्पण निधि की कार्य योजना और बूथ विस्तार योजना की समीक्षा की गई। बैठक में मंडल समर्पण निधि अभियान की कार्य योजना तय की गई। जिसमें मोर्चा पदाधिकारी मण्डल अध्यक्ष सहित पार्टी कार्यकर्ताओं के लक्ष्य निर्धारित किए गए ।