विधायक ने नही किया लॉक डाउन का पालन
इंदौरI विधायक आकाश विजयवर्गीय ने लॉकडाउन का उल्लंघन किया हैI विजयवर्गीय शहर में फैले कोरोना संक्रमण के बीच कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए नजर आए, शहर के पाटनीपुर क्षेत्र के मित्तल मांगलिक भवन में कार्यकर्ताओं को बुलाकर विधायक के द्वारा यह बैठक कीI विजयवर्गीय का कहना है कि गरीबों को राशन बंटवाने की व्यवस्था बनाने के लिए बैठक बुलाई थीI इसमें सभी कार्यकर्ताओं के पास कर्फ्यू पास हैं ,इसमें किसी तरह के लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं हुआ उनकी चिंता है कि कोई गरीब भूखा न सोय I
पूरे देश में जहां तीसरा लॉकडाउन लागू है और इंदौर से ही सबसे ज्यादा मामले सामने आ चुके हैI जिले में डेढ़ हजार से ज्यादा मामले कोरोना के हैं, इसके बावजूद बिना किसी डर के सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार कर बैठक की गईI

Comments
Post a Comment