संक्रमित क्षेत्रों के 1613 घरों तक निगम ने पहुंचाई सब्जी
शहर के संक्रमित क्षेत्रों में नगर निगम द्वारा आपकी सब्जी आपके द्वारा के तहत घर-घर सब्जियों का विक्रय किया जा रहा है। शुक्रवार को 1613 घरों तक अधिकृत सब्जी विक्रेताओं ने विक्रय किया। इसके अलावा 10 हजार घरों में ऑनलाइन व 600 घरों तक ऑफलाइन खाद्य सामग्री की डिलेवरी की गई। इसके अलावा शहर के चिन्हित 297 सांची पार्लर से भी खाद्या सामग्री के पैकेटों का वितरण किया जा रहा है। निगम द्वारा 500 रुपये के स्टैंडर्ड पैकेट में पांच किलो आटा, 2 किलो चावल, 1 लीटर तेल, 1 किलो चना व तुअर की दाल और 1 किलो नमक का विक्रय किया जा रहा है।

Comments
Post a Comment