Skip to main content

मप्र: लॉकडाउन फेज-3 का सातवां दिन / भोपाल में पूर्व विधायक जितेंद्र डागा समेत 20 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई

खुली शिकायत न्यूज़
कोरोना अपडेट 

मप्र: लॉकडाउन फेज-3 का सातवां दिन / भोपाल में पूर्व विधायक जितेंद्र डागा समेत 20 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई

  • भोपाल का जहांगीराबाद प्रदेश का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बना, यहां 165 संक्रमित
  • प्रवासी मजदूरोंके साथ अबनरसिंहपुर में हादसा;ट्रक पलटने से 5 की मौत, 11 जख्मी
  • महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेशपैदल जा रहे 3 मजदूर सेंधवा मेंबेहोश होकर गिरे, मौके पर ही मौत
  • भोपाल. मध्यप्रदेश के 52 जिलों में से 39 में कोरोनावायरस का संक्रमण पहुंच गया है। भोपाल में रविवार कोकोरोना के 20 नए मामले सामने आए। इनमें भाजपा के पूर्व विधायक और अब कांग्रेस नेता जितेंद्र डागा भी शामिल हैं। भोपाल में संक्रमितों की संख्या 724 हो गई है। डागा के परिवार को क्वारैंटाइन किया गया है। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान कई गांवों का दौरा किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से भी मिले हैं। ये भी बताया जा रहा है कि डागा के परिवार के कुछ सदस्यों को हल्की सर्दी और खांसी की शिकायत है। शाम तक कुछ और सैंपल की रिपोर्ट आने की उम्मीद है।

    प्रदेश मेंअब संक्रमितोंकी संख्या 3477 हो गई है। इनमें से 1480 की इलाज के बाद अस्पताल से छुट्‌टी हो चुकी है और211 की मौतहुईहै। जबकि बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना से11 लोगाें की जान गई।

    नरसिंहपुर: ट्रक पलटने से 5 मजदूरों की मौत

    नरसिंहपुर के पाठा गांव के पासट्रक पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई। 11 लोग घायल हुए हैं। इनमें दो की हालत गंभीर है। ट्रक में 2 ड्राइवरों और एक कंडक्टर समेत18 लोग सवार थे। इनमें से 15 हैदराबाद में मजदूरी करते थे। सभी आम से भरे इस ट्रक में छिपकर आगरा जा रहे थे। हादसा एनएच 44 पर नरसिंहपुर और सिवनी सीमा के बीच हुआ।

    नरसिंहपुर के पाठा गांव में ट्रक हादसे में घायल हुए मजदूरों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

    महाराष्ट्र से यूपी पैदल जा रहे 3 मजदूरों की मौत
    सेंधवा में शनिवार रात3 प्रवासी मजदूरों की तबीयत खराब होने सेमौत हो गई। वे महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश स्थित अपने पैतृक गांव पैदलजा रहे थे। जिले की सीमा में अब तक 7 प्रवासी मजदूरों की मौत हो चुकी है।

    यह तस्वीर भोपाल की है। यहां से घर जाने की जल्दी में जान की परवाह किए बगैर मजदूर अब भी इस तरह सफर कर रहे हैं।

    कटनी में मजदूरों से भरी बस पलटी
    रविवार सुबह 4 बजे भोपाल से 28 प्रवासी मजदूरों को लेकर उमरिया और शहडोज जा रही बस (एमपी 04 पीए 2787) रीठी थाना इलाके के देवगांव में स्टेयरिंग फेल होने से पलट गई। बस में बैठे सभी मजदूर सुरक्षित हैं। किसी को कोई चोट नहीं आई। रीठी पुलिस ने मजदूरों को चाय और नाश्ता कराके दूसरी बस से घर भेजा।

    श्रमिकों को ले जा रही ट्रेन के कोच की कपलिंग में गेप आया
    जबलपुर आ रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन के इंजन से चौथे नंबर के कोच की कपलिंग में गेप आने से झटके महसूस किए जा रहे थे। ट्रेन को विक्रमपुर से भिटोनी के बीच रोका गया। यहां जबलपुर से मैकेनिकल विभाग की एक टीम भेजी गई। कपलिंग को बदलने के बाद फिर ट्रेन को जबलपुर लाया गया।

    365 छात्रजम्मू-कश्मीर रवाना

    जम्मू-कश्मीर के 365 छात्रों को शनिवार शाम भोपाल से 15 बसों से रवाना किया गया। इन्हें गांधीनगर स्थित एक निजी स्कूल में इकट्‌ठा किया गया था।इस मौकेपर कलेक्टर तरुण पिथोडे, डीआईजी इरशाद वली औरनिगम आयुक्त विजय दत्ता ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कश्मीरी छात्रों को रवाना करने से पहले सभी बसों को सैनिटाइज किया गया।

    भोपाल में रहकर पढ़ाई करने वाले जम्मू-कश्मीर के ये छात्र ईद मनाने के लिए अपने घर गए हैं।

    कोरोना अपडेट्स

    • भोपाल मेंजहांगीराबाद बना प्रदेश का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट: शहर में शनिवार को सबसे ज्यादा 47 संक्रमितमिले। इनमें से 15 मरीज जहांगीराबाद क्षेत्र केहैं। यह अब प्रदेश में सबसे बड़ा हॉट स्पॉटहै। यहां 165 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। पहले इंदौर के खजराना में सबसे ज्यादा 164 मरीजथे।
    • इंदौर में 30 मई तक लॉकडाउनबढ़ सकता है: इंदौर में स्थिति नियंत्रित हो रही है, मरीज घट रहे हैं, लेकिन 17 मई के बाद लॉकडाउन खुलने के आसार बिलकुल नहीं हैं। इसे 30 मई तक बढ़ाया जासकता है, क्योंकि रोजाना केपॉजिटिव मरीजों की संख्या अब भी दो अंकों में है। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा है कि शहर में स्थिति 80% नियंत्रण में आ गई है। इसलिए 30 मई तक तो लोग घरों में ही रहें, तभी संक्रमण पूरी तरह खत्म होगा।
    • जबलपुर में 41 दिन का बच्चा कोरोना पॉजिटिव मिला: रविवार को कोरोना के 5 नए मरीज सामने आए। इनमें एक 41 दिन का बच्चा शामिल है। इसे 2 दिन पहले ही मेडिकल के शिशु रोग वार्ड में भर्ती कराया गया था। बच्चा मंसूराबाद (गोहलपुर) क्षेत्र का रहने वाला है। इसके अलावा साउथ मिलोनीगंज निवासी 32 साल का युवक भी संक्रमित पाया गया। जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या 126 पहुंच गई। कोरोना से 3 माह के बच्चे समेत 4 लोग जान गवां चुके हैं।29 मरीज ठीक हुए हैं। 93 का इलाज चल रहा है।
    • सागर: जिले में रविवार को 4 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें से एक मुंबई और एक अहमदाबाद से आया है। दो मरीज सागर के ही हैं।
      सीहोर: यहां बिलकिसगंज के फ्रीगंज गांव में एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला। यह युवक भोपाल जिले के बड़झिरी के एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आया था। स्वास्थ्य विभाग ने एरिया को सील कर दिया है। इससे पहले जिले में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, उसकी मौत हो गई है।
      डिंडोरी: शहपुरा कस्बे में एक कोरोना पॉजिटिव मिला।इसके साथयहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 हो गई। यह व्यक्ति बाहर से आया था। इसकी ट्रैवल हिस्ट्री तलाश की जा रही है। इससे पहले एक कोरोना संक्रमित उत्तर प्रदेश से यहां आया था।

    स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक3457 संक्रमित:इंदौर 1780, भोपाल 704, उज्जैन 224, जबलपुर 119, खरगोन 81, धार 79, रायसेन 64, खंडवा 56, मंदसौर 51, बुरहानपुर 47, होशंगाबाद 36, देवास 36, बड़वानी 26, रतलाम 23, मुरैना 22, विदिशा औरआगरमालवा 13-13, ग्वालियर 17, नीमच 10, शाजापुर 8, सागर 6, छिंदवाड़ा 5, श्योपुर 4, अलीराजपुर, अनूपपुर, हरदा, शहडोल, टीकमगढ़ औरशिवपुरी में 3-3, रीवा और सतना 2-2, अशोकनगर, बैतूल, डिंडोरी, पन्ना, झाबुआ, सीहोर, गुना और भिंड में एक-एक संक्रमित मिला।

    • कुल 211 मौतें: इंदौर 87, भोपाल 29, उज्जैन 45, जबलपुर 5, खरगोन 8, देवास औरखंडवा 7-7, बुरहानपुर 5, मंदसौर 4, रायसेन औरहोशंगाबाद में 3-3, अशोकनगर में 2, आगरमालवा, छिंदवाड़ा, शाजापुर, सागर, धार औरसीहोर में एक-एक की जान गई।
    • 1480 स्वस्थ्य हुए : इंदौर 732, भोपाल 377, उज्जैन 90, जबलपुर 17, खरगोन 39, खंडवा 33, धार 26, होशंगाबाद औररायसेन में 24-24, बड़वानी 23, विदिशा औरमुरैना में 13-13, देवास औररतलाम 12-12, आगरमालवा 10, मंदसौर औरशाजापुर में 6-6, सागर 5,श्योपुर 4, ग्वालियर 3, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़ औरशिवपुरी में 2-2, बैतूल औरडिंडोरी में एक-एकमरीज स्वस्थ्य हो चुका है।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल / सरकार ने आईएएस अफसरों से मांगी प्रॉपर्टी की जानकारी

भोपाल /  सरकार ने आईएएस अफसरों से मांगी प्रॉपर्टी की जानकारी भोपाल।  राज्य सरकार ने आईएएस अफसरों से 31 जनवरी 2020 तक प्रॉपर्टी की जानकारी मांगी है। केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने आईएएस अफसरों के लिए प्रॉपर्टी की जानकारी देने के लिए राज्य सरकारों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है। इसी तारतम्य में राज्य सरकार ने यह निर्देश जारी किए हैं। केंद्र के पत्र के अनुसार अखिल भारतीय सेवा के अफसरों को 2019 की अचल संपत्ति का ब्योरा 1 जनवरी 2020 से 31 जनवरी 2020 के बीच देना होगा। कार्मिक प्रशिक्षण मंत्रालय के पत्र में कहा है कि प्राय: अखिल भारतीय सेवा के अफसरों द्वारा अचल संपत्ति के दिए जाने वाले विवरण में कमियां देखी गई हैं। इनमें अधिकारियों ने अचल संपत्ति के विवरण में संवर्ग और आवंटित वर्ष की जानकारी नहीं दी। संपत्ति का पूरा पता नहीं दिया। ग्राम तहसील एवं जिले की जानकारी नहीं दी। यह है नियम अखिल भारतीय सेवा (आचरण) नियम, 1968 के नियम 16(2) के तहत अखिल भारतीय सेवा के अफसरों को अचल संपत्तियों यानी जमीन-जायदाद, मकान आदि के बारे में जानकारी देना होता है, जिसे इमोवेबल प्रॉपर्टी रिटर्न कहते ...

मध्यप्रदेश MP BOARD- त्रैमासिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी

खुली शिकायत न्यूज़ मध्य प्रदेश भोपाल । जैसा कि अक्सर होता है, शिक्षा विभाग के आदेशों में कोई ना कोई गड़बड़ी निकल ही आती है। परीक्षा एक गंभीर विषय है और टाइम टेबल सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जारी किया जाता है परंतु लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त अभय वर्मा ने त्रैमासिक परीक्षा को शायद गंभीरता से नहीं लिया। नतीजा, टाइम टेबल में संशोधन जारी किया गया है। दिनांक 14 सितंबर 2021 की तारीख में क्रमांक 2526 के माध्यम से संशोधन की सूचना जारी करते हुए अभय वर्मा आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश शासन ने बताया है कि शिक्षा सत्र 2021-22 की हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी त्रैमासिक परीक्षा की समय सारणी जारी की गई थी। कोविड-19 गाइडलाइन के संदर्भ में परीक्षा कक्ष में विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था हेतु कतिपय जिलों द्वारा कक्षा 9 एवं कक्षा 10 की परीक्षा अलग-अलग पाली में कराने का अनुरोध किया गया है। उपरोक्त के प्रकाश में कक्षा 9 एवं कक्षा 11 की परीक्षा का समय प्रातः 10:30 से दोपहर 1:00 बजे तक तथा कक्षा 10 एवं कक्षा 12 की परीक्षा का समय दोपहर 1:30 बजे से 4:00 बजे रखा गया है।

सुहाग का पर्व हरतालिका तीज कल…. जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

#खुली शिकायत न्यूज़ सुहाग का पर्व हरतालिका तीज कल…. जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि हरतालिका तीज भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है. हरतालिका तीज को तीजा के नाम से भी जाना जाता है. इस बार हरतालिका तीज 9 सितंबर को पड़ रहा है यानी कल. इसे सुहाग का पर्व भी कहते हैं. पति की लंबी उम्र स्वास्थ्य के लिए सुहागिन निर्जल निराहार रहकर इस पर्व को करती है. इस दिन भगवान शिव माता पार्वती की पूजा की जाती है. 24 घंटे सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत करती हैं. कहा जाता है कि हरतालिका तीज के दिन भगवान शिव माता पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था. माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तप किया था. इस तप को देखकर भगवान शिव ने उन्हें दर्शन दिए माता पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया. तभी से मनचाहे पति की इच्छा लंबी आयु के लिए हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है. हरतालिका तीज में महिलाएं दिन भर उपवास रखती हुई शाम को प्रदोष काल में पूजा करती हैं. भगवान शिव, मां पार्वती भगवान गणेश की बालू या फिर मिट्टी की प्रतिमा बनाया जाता है. पूजा के जगह पर चौक पूरा कर उसे फूलों से सजाए एक चौ...