Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2020

जनहित में अनन्त शिव नामदेव की पहल

खुली शिकायत न्यूज़ लाइव  जय श्री राम  बेरोजगारी की समस्या तो पहिले से ही थी और कोरोना ने देश को ही बेरोजगार बना दिया आप का क्या कहना है में ये नही कहता कि मोदी जी अच्छा कर रहे है या गलत  लेकिन गरीबो को जो योजनाएं बनाई है बो पहिले से तो मिलती ही नही थी और कोरोना में किस प्रकार मिल रही है बो तो जनता ही जानती है  उस का क्रियान्वयन सही ठंग से हुआ है कैसे फैसला किया जाएगा । और जिस जगह लाभ मिला है शासन का भ्रस्टाचार मुक्त मिला है इसका भी आप विचार करे । जनहित में जारी ................................ यदि कही शासन की सुबिधाये मिली है और नही मिली है तो समपार साधे कॉमेंट अवश्य दे निराकरण किया जावेगा । नागरिक अधिकार विकास मंच के व्हाट्सअप्प पर आए ।  78790-57729 जय श्री राम जय हिंद ,जय भारत जय सेवा नागरिक अधिकार विकास मंच (नवम) सचिव अनंत शिव नामदेव

भोपाल / मध्यप्रदेश के कोरोना संक्रमित क्षेत्रों की संख्या में आयी कमी- शिवराज

भोपाल /  मध्यप्रदेश के कोरोना संक्रमित क्षेत्रों की संख्या में आयी कमी- शिवराज भोपाल.  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में संक्रमित क्षेत्रों की संख्या में कमी आयी है। पहले प्रदेश में 896 संक्रमित क्षेत्र थे जो घटकर 613 रह गए हैं। मुख्यमंत्री मंत्रालय में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश में संक्रमित क्षेत्रों की संख्या में कमी आयी है। प्रदेश के बैतूल, श्योपुर, अलीराजपुर जिले भी संक्रमण से मुक्त हो गये है, इन जिलों में पिछले 21 दिनों से कोरोना का कोई भी प्रकरण नहीं पाया गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने खंडवा एवं देवास जिले की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि संक्रमित क्षेत्रों में सघन सर्वे करें। इन क्षेत्रों में लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो। कहीं भी भीड़ इकट्ठी न होने दी जाए। कोरोना से बचाव के लिए फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना बहुत आवश्यक है। सभी जिलों में इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक में एसीएस हैल्थ मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव केसेस की संख्या 1723 रह गयी है...

मप्र: लॉकडाउन फेज-3 का सातवां दिन / भोपाल में पूर्व विधायक जितेंद्र डागा समेत 20 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई

खुली शिकायत न्यूज़ कोरोना अपडेट  मप्र: लॉकडाउन फेज-3 का सातवां दिन /  भोपाल में पूर्व विधायक जितेंद्र डागा समेत 20 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई भोपाल का जहांगीराबाद प्रदेश का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बना, यहां 165 संक्रमित प्रवासी मजदूरोंके साथ अबनरसिंहपुर में हादसा;ट्रक पलटने से 5 की मौत, 11 जख्मी महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेशपैदल जा रहे 3 मजदूर सेंधवा मेंबेहोश होकर गिरे, मौके पर ही मौत भोपाल.  मध्यप्रदेश के 52 जिलों में से 39 में कोरोनावायरस का संक्रमण पहुंच गया है। भोपाल में रविवार कोकोरोना के 20 नए मामले सामने आए। इनमें भाजपा के पूर्व विधायक और अब कांग्रेस नेता जितेंद्र डागा भी शामिल हैं। भोपाल में संक्रमितों की संख्या 724 हो गई है। डागा के परिवार को क्वारैंटाइन किया गया है। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान कई गांवों का दौरा किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से भी मिले हैं। ये भी बताया जा रहा है कि डागा के परिवार के कुछ सदस्यों को हल्की सर्दी और खांसी की शिकायत है। शाम तक कुछ और सैंपल की रिपोर्ट आने की उम्मीद है। प्रदेश मेंअब संक्रमितोंकी संख्या 3477 हो गई है। इनमें से 1480 की इलाज के बाद अस्पताल ...

विधायक ने नही किया लॉक डाउन का पालन

विधायक ने नही किया लॉक डाउन का पालन इंदौरI   विधायक आकाश विजयवर्गीय  ने लॉकडाउन का उल्लंघन किया हैI विजयवर्गीय शहर में फैले कोरोना संक्रमण के बीच कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए नजर आए, शहर के पाटनीपुर क्षेत्र के मित्तल मांगलिक भवन में  कार्यकर्ताओं को बुलाकर  विधायक के द्वारा यह बैठक कीI विजयवर्गीय का कहना है कि गरीबों को राशन बंटवाने की व्यवस्था बनाने के लिए बैठक बुलाई थीI इसमें सभी कार्यकर्ताओं के पास कर्फ्यू पास हैं ,इसमें किसी तरह के लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं हुआ उनकी चिंता  है कि कोई गरीब भूखा न सोय I पूरे देश में जहां तीसरा लॉकडाउन लागू है और  इंदौर से ही सबसे ज्यादा मामले सामने आ चुके हैI जिले में डेढ़ हजार से ज्यादा मामले कोरोना के हैं,  इसके बावजूद बिना किसी डर के सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार कर बैठक की गईI

संक्रमित क्षेत्रों के 1613 घरों तक निगम ने पहुंचाई सब्जी

संक्रमित क्षेत्रों के 1613 घरों तक निगम ने पहुंचाई सब्जी शहर के संक्रमित क्षेत्रों में नगर निगम द्वारा आपकी सब्जी आपके द्वारा के तहत घर-घर सब्जियों का विक्रय किया जा रहा है। शुक्रवार को 1613 घरों तक अधिकृत सब्जी विक्रेताओं ने विक्रय किया। इसके अलावा 10 हजार घरों में ऑनलाइन व 600 घरों तक ऑफलाइन खाद्य सामग्री की डिलेवरी की गई। इसके अलावा शहर के चिन्हित 297 सांची पार्लर से भी खाद्या सामग्री के पैकेटों का वितरण किया जा रहा है। निगम द्वारा 500 रुपये के स्टैंडर्ड पैकेट में पांच किलो आटा, 2 किलो चावल, 1 लीटर तेल, 1 किलो चना व तुअर की दाल और 1 किलो नमक का विक्रय किया जा रहा है।