Skip to main content

Madhya Pradesh News : स्पा सेंटर में चलता था कोड वर्ड, हैप्पी एंंडिंग कहने पर ही मिलती थी लड़कियां


Madhya Pradesh News : स्पा सेंटर में चलता था कोड वर्ड, हैप्पी एंंडिंग कहने पर ही मिलती थी लड़कियां

Bhopal बागसेवनिया इलाके में क्राइम ब्रांच ने सोमवार को शाइन स्पा सेंटर पर छापा मारा। जहां देह व्यापार में लिप्त सात युवतियों और पांच ग्राहकों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। इसमें स्पा सेंटर की संचालिका भी है। यहां ग्राहकों को एक कोड 'हैप्पी एंंडिंग' बताना पड़ता था। उसके बाद उसे कॉल गर्ल मिलती थी। इस स्पा सेंटर के संबंध भोपाल के अलावा नागपुर, नासिक, मुंबई, जलगांव और इंदौर के कई स्पा सेंटरों से हैं। वहां से कॉल गर्ल भोपाल के अलावा अन्य स्थानों पर भेजी जाती थीं। फिलहाल पुलिस इस रैकेट से जुड़ी और भी अहम जानकारियां जुटा रही है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस के पास शहर के 30-40 स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियां चलने की सूचना है। इसी के तहत बागसेवनिया थाने के सामने शाइन स्पा सेंटर के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने सोमवार को कार्रवाई की। यहां से पुलिस ने पांच ग्राहक व सात युवतियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इसमें एक स्पा सेंटर की मालकिन रिया है।

पकड़े गए ग्राहकों के नाम लखन वर्मा (32) निवासी ग्राम इछावर सीहोर, रिहान खान (20) निवासी कारगिल कॉलोनी छोला रोड, शिवम सोनी (25) निवासी बीडीए कॉलोनी पिपलानी, देव राठौर (25) निवासी बीडीए कालोनी पिपलानी, रोहित चौरसिया (30) निवासी आनंद नगर है। पकड़ी गई युवतियों में एक रायसेन की, जबकि बाकी सभी भोपोल की रहने वाली हैं।

पांच से पचास हजार लिए जाते थे

स्पा सेंटर में फिल्मी स्टाइल में लड़कियां उपलब्ध कराई जा रही थीं। सामान्य ग्राहक को लड़किया स्पा करके भेज देती थी। यदि ग्राहक हैपी एंडिग स्पा की डिमांड करता तो उसे देह व्यापार में लिप्त लड़कियों को उपलब्ध करवाया जाता था। कई बार ग्राहक से ही पूछ लिया जाता था कि आपको हैपी एंडिग या सिंपल मसाज करवाना है। मसाज का एक हजार रुपए व हैपी एंडिंग के लिए पांच हजार से पचास हजार स्र्पए तक चार्ज किया जाता था।

एलबम और व्‍हाट्सएप ग्रुप पर फोटो

स्पा सेंटर में आने वाले ग्राहकों को पहले युवतियों का एलबम दिखाया जाता था। इसे देखकर युवतियों को पसंद किया जाता था। फिर सौदा तय किया जाता है। साथ ही नियमित और प्रीमियम ग्राहकों को व्‍हाट्रसएप ग्रुप में जोड़कर लड़कियों के फोटो दिखाए जाते थे।

महीने की सैलेरी पर काम करती थी युवतियां

स्पा की मालकिन प्रतिदिन चालीस से पचास हजार रुपए तक कमाती थी। वह काम करने वाली युवतियों को महीने के अनुसार सैलरी देती थी। पुरानी युवतियों को नौ हजार और नई युवतियों को आठ हजार रुपए महीना दिया जाता है। युवतियों को ग्राहक से कमीशन भी मिलता था।

स्पा सेंटरों में होती है युवतियों की अदला-बदली

जानकारी के मुताबिक शहर के स्पा सेंटरों में युवतियों की अदला-बदली का काम भी शुरू हो गया है। ग्राहक दूसरे स्पा सेंटरों से युवतियों बुलाते हैं। यहां की युवतियां भी दूसरी जगह पर भेजी जाती हैं। इससे ग्राहकों को लगता है कि हर बार नई युवती मिल रही है। यह सेक्स रैकेट मुंबई, पूना, इंदौर समेत अन्य जगहों पर भी फैला हुआ है।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल / सरकार ने आईएएस अफसरों से मांगी प्रॉपर्टी की जानकारी

भोपाल /  सरकार ने आईएएस अफसरों से मांगी प्रॉपर्टी की जानकारी भोपाल।  राज्य सरकार ने आईएएस अफसरों से 31 जनवरी 2020 तक प्रॉपर्टी की जानकारी मांगी है। केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने आईएएस अफसरों के लिए प्रॉपर्टी की जानकारी देने के लिए राज्य सरकारों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है। इसी तारतम्य में राज्य सरकार ने यह निर्देश जारी किए हैं। केंद्र के पत्र के अनुसार अखिल भारतीय सेवा के अफसरों को 2019 की अचल संपत्ति का ब्योरा 1 जनवरी 2020 से 31 जनवरी 2020 के बीच देना होगा। कार्मिक प्रशिक्षण मंत्रालय के पत्र में कहा है कि प्राय: अखिल भारतीय सेवा के अफसरों द्वारा अचल संपत्ति के दिए जाने वाले विवरण में कमियां देखी गई हैं। इनमें अधिकारियों ने अचल संपत्ति के विवरण में संवर्ग और आवंटित वर्ष की जानकारी नहीं दी। संपत्ति का पूरा पता नहीं दिया। ग्राम तहसील एवं जिले की जानकारी नहीं दी। यह है नियम अखिल भारतीय सेवा (आचरण) नियम, 1968 के नियम 16(2) के तहत अखिल भारतीय सेवा के अफसरों को अचल संपत्तियों यानी जमीन-जायदाद, मकान आदि के बारे में जानकारी देना होता है, जिसे इमोवेबल प्रॉपर्टी रिटर्न कहते ...

मध्यप्रदेश MP BOARD- त्रैमासिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी

खुली शिकायत न्यूज़ मध्य प्रदेश भोपाल । जैसा कि अक्सर होता है, शिक्षा विभाग के आदेशों में कोई ना कोई गड़बड़ी निकल ही आती है। परीक्षा एक गंभीर विषय है और टाइम टेबल सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जारी किया जाता है परंतु लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त अभय वर्मा ने त्रैमासिक परीक्षा को शायद गंभीरता से नहीं लिया। नतीजा, टाइम टेबल में संशोधन जारी किया गया है। दिनांक 14 सितंबर 2021 की तारीख में क्रमांक 2526 के माध्यम से संशोधन की सूचना जारी करते हुए अभय वर्मा आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश शासन ने बताया है कि शिक्षा सत्र 2021-22 की हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी त्रैमासिक परीक्षा की समय सारणी जारी की गई थी। कोविड-19 गाइडलाइन के संदर्भ में परीक्षा कक्ष में विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था हेतु कतिपय जिलों द्वारा कक्षा 9 एवं कक्षा 10 की परीक्षा अलग-अलग पाली में कराने का अनुरोध किया गया है। उपरोक्त के प्रकाश में कक्षा 9 एवं कक्षा 11 की परीक्षा का समय प्रातः 10:30 से दोपहर 1:00 बजे तक तथा कक्षा 10 एवं कक्षा 12 की परीक्षा का समय दोपहर 1:30 बजे से 4:00 बजे रखा गया है।

सुहाग का पर्व हरतालिका तीज कल…. जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

#खुली शिकायत न्यूज़ सुहाग का पर्व हरतालिका तीज कल…. जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि हरतालिका तीज भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है. हरतालिका तीज को तीजा के नाम से भी जाना जाता है. इस बार हरतालिका तीज 9 सितंबर को पड़ रहा है यानी कल. इसे सुहाग का पर्व भी कहते हैं. पति की लंबी उम्र स्वास्थ्य के लिए सुहागिन निर्जल निराहार रहकर इस पर्व को करती है. इस दिन भगवान शिव माता पार्वती की पूजा की जाती है. 24 घंटे सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत करती हैं. कहा जाता है कि हरतालिका तीज के दिन भगवान शिव माता पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था. माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तप किया था. इस तप को देखकर भगवान शिव ने उन्हें दर्शन दिए माता पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया. तभी से मनचाहे पति की इच्छा लंबी आयु के लिए हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है. हरतालिका तीज में महिलाएं दिन भर उपवास रखती हुई शाम को प्रदोष काल में पूजा करती हैं. भगवान शिव, मां पार्वती भगवान गणेश की बालू या फिर मिट्टी की प्रतिमा बनाया जाता है. पूजा के जगह पर चौक पूरा कर उसे फूलों से सजाए एक चौ...