KHULI SHIKAYAT MP: कमलनाथ सरकार देगी प्रदेशवासियों को राहत, बजट से पहले वित्त मंत्री ने दी ये खुशखबरी
KHULI SHIKAYAT
MP: कमलनाथ सरकार देगी प्रदेशवासियों को राहत, बजट से पहले वित्त मंत्री ने दी ये खुशखबरी
वित्त मंत्री तरुण भनोत ने बताया कि प्रदेश की आय के संसाधन सीमित हो गए हैं. जीएसटी लागू हो जाने के बाद सरकार के आय के स्रोत बेहद कम हैं, बावजूद इसके पिछले वित्तीय वर्ष में सरकार ने बेहतर ढंग से काम किया. मुख्यमंत्री कमलनाथ के कुशल प्रबंधन से प्रदेश में निवेश भी आया है. नए वर्ष को लेकर भी यह प्रयास रहेगा कि अन्य संसाधनों से आय को बढ़ाया जाए और आम जनता पर कोई बोझ न बढ़े. वित्त मंत्री के मुताबिक मध्य प्रदेश निवेशकों के लिए आकर्षक डेस्टिनेशन बन गया है. वहीं सरकार का प्रयास भी है कि उद्योग स्थापित करने के लिए अच्छी से अच्छी सुविधाएं दी जाएं, ताकि निवेश के लिहाज से हॉट डेस्टिनेशन के रूप में मध्य प्रदेश विकसित हो सके
भाजपा पर किया प्रहार
वित्त मंत्री ने इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के उस बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें उन्होंने उद्योग के लिए स्थापित सिंगल विंडो सिस्टम को भ्रष्टाचार का सिस्टम करार दिया था. वित्त मंत्री तरुण भनोत ने कहा कि राकेश सिंह को प्रदेश सरकार पर हमलावर होने से बचना चाहिए. उन्हें केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर होना चाहिए. नए साल की शुरुआत के साथ ही एक और जहां घरेलू गैस सिलेंडर महंगे हो गए, वहीं प्रदेश में 15 साल का कुप्रबंधन प्रदेश की जनता के लिए घातक रहा. पैसों की बंदरबांट और दुरुपयोग से 15 साल बीता है. नैतिकता के आधार पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को इस तरीके के बयान नहीं देना चाहिए.

Comments
Post a Comment