Skip to main content

भोपाल पुलिस ने निर्दोष लड़कों को रेप एंड मर्डर केस में जेल भेज दिया: DNA रिपोर्ट से खुलासा |


भोपाल पुलिस ने निर्दोष लड़कों को रेप एंड मर्डर केस में जेल भेज दिया: DNA रिपोर्ट से खुलासा | 

क्या अब पुलिस पर होगी कार्रवाई
भोपाल। मध्य प्रदेश के सागर फॉरेंसिक लैब (जिसकी रिपोर्ट के बेस पर पिछले डेढ़ साल में 29 लोगों को सजा-ए-मौत दी गई) की डीएनए रिपोर्ट बता रही है कि भोपाल की मनुआभान टेकरी में हुए आठवीं की छात्रा के रेप और मर्डर मामले में भोपाल पुलिस ने जिन लड़कों को दोषी मानते हुए जेल भेज दिया है, दरअसल वह निर्दोष है। लड़की का रेप और हत्या किसी और ने की है। भोपाल पुलिस अब तक उसका पता नहीं लगा पाई है। मासूम बच्ची के हत्यारे खुले घूम रहे हैं। DNA रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इनके ब्लड और सीमन का छात्रा के शरीर से लिए गए सेंपल से मिलान नहीं हुआ है। छात्रा के शरीर में आरोपियों के बजाए किसी दूसरे के सीमन पाए गए।
मामला क्या है
30 अप्रैल 2019 को छात्रा अपनी हमउम्र रिश्तेदार के साथ मनुआभान टेकरी पर घूमने गई थी फिर वापस नहीं आई। तलाश करने पर लड़की की लाश झाड़ियों में छुपी हुई मिली। मेडिकल रिपोर्ट के बाद पता चला कि लड़की के साथ पहले बलात्कार हुआ फिर उसकी हत्या कर दी गई। भोपाल की कोहेफिजा थाना पुलिस ने रेप और हत्या का मामला दर्ज कर अविनाश साहू और जस्टिन राज को आरोपी बनाया। पुलिस ने कुल 45 लोगों को बतौर गवाह दर्ज किया। डीएनए रिपोर्ट के लिए दोनों आरोपियों और लड़की के शव से सैंपल लेकर सागर फॉरेंसिक रिपोर्ट भेजे गए। इसके बाद अचानक पुलिस का रुख बदल गया। पुलिस ने सागर फॉरेंसिक लैब से आई रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया। सूचना का अधिकार के तहत प्राप्त हुई एक जानकारी में पता चला कि पुलिस ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि सागर फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

सागर फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट को गलत मान रही है भोपाल पुलिस

आरटीआई से मिली जानकारी में खुलासा हुआ कि दोनों ही डीएनए रिपोर्ट का मिलान नहीं हुआ और रिपोर्ट निगेटिव आई। निगेटिव रिपोर्ट आते ही अफसरों ने रिपोर्ट को दबा दिया। 21 अगस्त 2019 को भोपाल पुलिस ने आरोपी एवं मृत छात्रा के सैंपल हैदराबाद फॉरेंसिक लैब भेजे परंतु हैदराबाद फॉरेंसिक लैब में वेटिंग ज्यादा होने के कारण सैंपल दिल्ली फॉरेंसिक लैब भेज दिए गए। भोपाल पुलिस अब दिल्ली से मनचाही रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। कुल मिलाकर भोपाल पुलिस सागर फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट को गलत मान रही है। यहां बता दें कि 2018 से लेकर मई 2019 तक इसी फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट के आधार पर 29 लोगों को सजा-ए-मौत दी जा चुकी है।

शिवराज सिंह चौहान ने दिया था धरना

इस मामले में अभी तक न्याय न मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी पुलिस को आड़े हाथों लिया था। वो पीड़ित परिवार के साथ धरने पर बैठे थे। इस मामले में कोहेफिजा थाना पुलिस ने छात्रा के शरीर पर मिले शुक्राणु के आधार पर दो लोगों को आरोपी बनाया था। इसमें अविनाश साहू और जस्टिन राज के (सीमन), वैजाइनल स्वाब और ब्लड सैंपल की डीएनए जांच के लिए सागर भेजे गए थे।

कोर्ट में भोपाल पुलिस ने क्या कहा

डीएनए रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अफसरों ने रिपोर्ट को दबा दिया। इसलिए चालान पेश करने में देरी होती गई। पुलिस ने इस घटना में 45 गवाह बनाए हैं। पूरी तफ्तीश कर 16 जून को चालान कोर्ट में पेश किया गया था। पुलिस ने न्यायालय में तर्क दिया कि दो बार डीएनए सैंपल सागर लैब भेजे गए थे, जो खराब हो गए। पुलिस अगर निगेटिव डीएनए रिपोर्ट को न्यायालय में पेश कर देती है, तो निश्चित ही दोनों आरोपियों को जमानत मिलना तय है। अब पुलिस कानून के जानकारों की मदद ले रही है।

उलझ गई भोपाल पुलिस

फिलहाल भोपाल पुलिस अब अपनी कार्रवाई में खुद उलझती हुई नजर आ रही है। न्याय की आस में बैठे पीड़ित परिजन अपनी बेटी के कातिलों को सज़ा मिलने के इंतज़ार में हैं, लेकिन इस रिपोर्ट के बाद तो अब ये ही नहीं समझ आ रहा है कि आख़िर आरोपी है कौन। पुलिस को इस मामले में नए सिरे से छानबीन करनी पड़ेगी। 

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल / सरकार ने आईएएस अफसरों से मांगी प्रॉपर्टी की जानकारी

भोपाल /  सरकार ने आईएएस अफसरों से मांगी प्रॉपर्टी की जानकारी भोपाल।  राज्य सरकार ने आईएएस अफसरों से 31 जनवरी 2020 तक प्रॉपर्टी की जानकारी मांगी है। केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने आईएएस अफसरों के लिए प्रॉपर्टी की जानकारी देने के लिए राज्य सरकारों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है। इसी तारतम्य में राज्य सरकार ने यह निर्देश जारी किए हैं। केंद्र के पत्र के अनुसार अखिल भारतीय सेवा के अफसरों को 2019 की अचल संपत्ति का ब्योरा 1 जनवरी 2020 से 31 जनवरी 2020 के बीच देना होगा। कार्मिक प्रशिक्षण मंत्रालय के पत्र में कहा है कि प्राय: अखिल भारतीय सेवा के अफसरों द्वारा अचल संपत्ति के दिए जाने वाले विवरण में कमियां देखी गई हैं। इनमें अधिकारियों ने अचल संपत्ति के विवरण में संवर्ग और आवंटित वर्ष की जानकारी नहीं दी। संपत्ति का पूरा पता नहीं दिया। ग्राम तहसील एवं जिले की जानकारी नहीं दी। यह है नियम अखिल भारतीय सेवा (आचरण) नियम, 1968 के नियम 16(2) के तहत अखिल भारतीय सेवा के अफसरों को अचल संपत्तियों यानी जमीन-जायदाद, मकान आदि के बारे में जानकारी देना होता है, जिसे इमोवेबल प्रॉपर्टी रिटर्न कहते ...

मध्यप्रदेश MP BOARD- त्रैमासिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी

खुली शिकायत न्यूज़ मध्य प्रदेश भोपाल । जैसा कि अक्सर होता है, शिक्षा विभाग के आदेशों में कोई ना कोई गड़बड़ी निकल ही आती है। परीक्षा एक गंभीर विषय है और टाइम टेबल सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जारी किया जाता है परंतु लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त अभय वर्मा ने त्रैमासिक परीक्षा को शायद गंभीरता से नहीं लिया। नतीजा, टाइम टेबल में संशोधन जारी किया गया है। दिनांक 14 सितंबर 2021 की तारीख में क्रमांक 2526 के माध्यम से संशोधन की सूचना जारी करते हुए अभय वर्मा आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश शासन ने बताया है कि शिक्षा सत्र 2021-22 की हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी त्रैमासिक परीक्षा की समय सारणी जारी की गई थी। कोविड-19 गाइडलाइन के संदर्भ में परीक्षा कक्ष में विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था हेतु कतिपय जिलों द्वारा कक्षा 9 एवं कक्षा 10 की परीक्षा अलग-अलग पाली में कराने का अनुरोध किया गया है। उपरोक्त के प्रकाश में कक्षा 9 एवं कक्षा 11 की परीक्षा का समय प्रातः 10:30 से दोपहर 1:00 बजे तक तथा कक्षा 10 एवं कक्षा 12 की परीक्षा का समय दोपहर 1:30 बजे से 4:00 बजे रखा गया है।

सुहाग का पर्व हरतालिका तीज कल…. जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

#खुली शिकायत न्यूज़ सुहाग का पर्व हरतालिका तीज कल…. जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि हरतालिका तीज भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है. हरतालिका तीज को तीजा के नाम से भी जाना जाता है. इस बार हरतालिका तीज 9 सितंबर को पड़ रहा है यानी कल. इसे सुहाग का पर्व भी कहते हैं. पति की लंबी उम्र स्वास्थ्य के लिए सुहागिन निर्जल निराहार रहकर इस पर्व को करती है. इस दिन भगवान शिव माता पार्वती की पूजा की जाती है. 24 घंटे सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत करती हैं. कहा जाता है कि हरतालिका तीज के दिन भगवान शिव माता पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था. माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तप किया था. इस तप को देखकर भगवान शिव ने उन्हें दर्शन दिए माता पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया. तभी से मनचाहे पति की इच्छा लंबी आयु के लिए हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है. हरतालिका तीज में महिलाएं दिन भर उपवास रखती हुई शाम को प्रदोष काल में पूजा करती हैं. भगवान शिव, मां पार्वती भगवान गणेश की बालू या फिर मिट्टी की प्रतिमा बनाया जाता है. पूजा के जगह पर चौक पूरा कर उसे फूलों से सजाए एक चौ...