Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2020

Khuli Shikayat News MP: शाजापुर में तिरंगा यात्रा के दौरान हिंसा, जमकर हुई पत्थरबाजी

MP: शाजापुर में तिरंगा यात्रा के दौरान हिंसा, जमकर हुई पत्थरबाजी मकर पत्थरबाजी हिंसा के बाद पहुंची पुलिस, स्थिति नियत्रण में मध्य प्रदेश के शाजापुर में तिरंगा यात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई. शाजापुर के कुरैशी मोहल्ला में जमकर पत्थरबाजी हुई है. हिंसा के बाद पुलिस अधिकारी मौके पहुंचे और किसी तरह दोनों पक्षों में जारी विवाद को रोका. दरअसल, बुधवार को शहर में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में राष्ट्र सुरक्षा मंच के बैनर तले तिरंगा यात्रा निकाली जा रही थी. लोगों का हुजूम जब नई सड़क क्षेत्र में पहुंचा तभी अचानक कुरैशी मोहल्ला के पास अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. कुछ ही देर में यहां पर जमकर पथराव शुरू हो गया. पुलिस जब तक स्थिति को संभालती तब तक बड़ी संख्या में कुरैशी मोहल्ला और नई सड़क छेत्र में पत्थर फेंके जा चुके थे. सूचना मिलते ही कलेक्टर, एसपी, एडिशनल एसपी, एसडीओपी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गए और स्थिति को नियंत्रण में लिया. घटना के दौरान यहां पर आसपास की दुकानें बंद हो गई. दरअसल इससे पहले भी उज्जैन में  नागरिकता संशोधन कानून (CAA)  के समर्थन में रैली निकालने पर विवाद खड़ा हो गया था. स...

KHULI SHIKAYAT News साहब को रिश्वत के तौर पर भैंस सौंपने के लिए दफ्तर पहुंची महिला! तहसीलदार हुए खफा

KHULI SHIKAYAT News साहब को रिश्वत के तौर पर भैंस सौंपने के लिए दफ्तर पहुंची महिला! तहसीलदार हुए खफा मध्यप्रदेश के सीधी जिले के अंतर्गत  सिहावल तहसील  में मंगलवार को एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया. बताया गया कि एक महिला लिपिक के पास पहुंची और बोली ''साहब मेरे पास रुपये नहीं हैं! इसी भैंस का दूध बेचकर 10 हजार रुपये आपको दिए फिर भी मेरा काम नहीं हुआ. अब रिश्वत के पर तौर आप मेरी भैंस ले लीजिए और मेरा नामांतरण-बंटवारा कर दीजिए. क्योंकि मैं चार माह से रुपये देने के बाद भी भटक रही हूं.'' जब महिला बतौर रिश्वत भैंस लेकर तहसील कार्यालय पहुंची तो सभी कर्मचारी व आसपास के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. नौटंकी को देखने के लिए भारी संख्या में लोग जुट गए. एक घंटे तक चले ड्रामे के बाद महिला को वापस घर भेज दिया गया. इधर, सिहावल के तहसीलदार ने महिला की हरकत से खिन्न होकर चौकी प्रभारी को आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

Khuli Shikayat News//घर में इस्तेमाल होने वाले एलपीजी सिलेंडर से कैंसर होने का खतरा!

Khuli Shikayat News//घर में इस्तेमाल होने वाले एलपीजी सिलेंडर से कैंसर होने का खतरा! नई दिल्ली.  घर में उपयोग में आने वाले एलपीजी सिलेंडर से कैंसर का खतरा जाहिर किया गया है। इसे लेकरबॉम्बे हाईकोर्ट में पैलेडिन पेंट एंड केमिकल प्राइवेट लिमिटेड (Paladin Paints and chemicals pvt Ltd) की तरफ से एक याचिका दाखिल की गई थी, जिसमें दावा किया गया था कि एलपीजी सिलेंडर के कोटेड में इस्तेमाल किए जाने वाले प्राइमर में जिंक क्रोमेट यूज होता है, जो स्वास्थ्य के लिए काफी खतरनाक है और इससे कैंसर होने का खतरा है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने जारी किया निर्देश बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को केंद्रीय पेट्रोलियम एंव प्राकृतिक गैस मंत्रालय को एक निर्देश जारी किया है और इस संबंध में जबाव दाखिल करने को कहा है। याचिकाकर्ता के मुताबिक एलपीजी सिलेंडर आमतौर पर हर एक हर में इस्तेमाल होता है। ऐसे में इस समस्या पर जल्द निपटारे की अपील की गई है। याचिकाकर्ता की तरफ से एलपीजी सिलेंडर में जिंक क्रोमेट का इस्तेमाल रोकने का मांग की गई है। जस्टिस एस सी धर्माधिकारी और आर आई चांगला की डिविजन बेंच ने केंद्र सरकार को मामले में निर्देश करते...

Khuli Shikayat MP: उज्जैन में CAA के समर्थन में रैली निकालने पर हुई FIR, बताई ये वजह

Khuli Shikayat MP: उज्जैन में CAA के समर्थन में रैली निकालने पर हुई FIR, बताई ये वजह मध्य प्रदेश के उज्जैन में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में रैली निकालने पर विवाद खड़ा हो गया है. स्थानीय माधवनगर थाने में रैली के आयोजकों के खिलाफ बिना अनुमति रैली निकालने पर एफआईआर दर्ज कर ली है. दरअसल, मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बीते कुछ दिनों से  नागरिकता संशोधन  कानून के समर्थन में लोग एकजुट हो रहे हैं. रविवार को भोपाल में CAA के समर्थन में बड़ी रैली निकाली गई थी. इसके बाद सोमवार को उज्जैन में राष्ट्रीय सुरक्षा मंच के बैनर तले नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में बहुत बड़ी रैली निकाली गई. इसमें करीब 65 अलग-अलग संगठनों के साथ-साथ करीब 15 हज़ार लोग शामिल हुए थे. इस रैली में कई वर्गों के लोग शामिल हुए थे. इस रैली में बड़ी संख्या में साधु-संत भी शामिल हुए थे. रैली उज्जैन के आगर रोड स्थित सामाजिक न्याय परिसर से शुरू हुई और करीब 4 किलोमीटर तक चलकर शहीद पार्क पर जाकर समाप्त हुई. रैली में आयी भीड़ से नागरिकता संशोधन कानून की समर्थक भारतीय जनता पार्टी गदगद है और उसके नेता सोशल मीडिया पर रैली में आ...

MPTET 2020: एमपीटीईटी परीक्षा के लिए आज से कर सकेंगे आवेदन, नोटिफिकेशन आज होगा जारी

MPTET 2020: एमपीटीईटी परीक्षा के लिए आज से कर सकेंगे आवेदन, नोटिफिकेशन आज होगा जारी MP TET 2020 Notification Online form: मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 का  नोटिफिशेन आज जारी किया जाएगा। उम्मीदवार आज से एमपीटीईटी के लिए आवेदन कर सकेंगे। जो उम्मीदवार आवेदन करना वो मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकेंगे। आज एमपीटीईटी का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होगा। peb.mp.gov.in पर ये जानकारी दी गई है। 20 जनवरी तक एमपी टीईटी के लिए आवेदन कर सकेंगे। 25 जनवरी तक आवेदन पत्रों में संशोधन किया जा सकेगा।  MP TET योग्यता प्राइमरी योग्यता (कक्षा 1 से 5) B.Ed डिग्री + 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन सेकेंडरी टीचर ( कक्षा 6 से 8) B.Ed डिग्री + 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन आयु की अधिकतम सीमा 35 वर्ष होगी।  KHULI SHIKAYAT News Live MP

मप्र / कुख्यात बदमाश मुख्तार मलिक की 50 लाख की कोठी जमींदोज

मप्र /  कुख्यात बदमाश मुख्तार मलिक की 50 लाख की कोठी जमींदोज रायसेन |  भूमाफिया के खिलाफ जारी अभियान के तहत शुक्रवार को रायसेन जिला प्रशासन ने कुख्यात बदमाश मुख्तार मलिक की 50 लाख रु. की एक कोठी जमींदोज कर करीब एक करोड़ रु. की जमीन कब्जे से मुक्त कराई। कोठी मुख्तार की पत्नी शीबा के नाम है, जो एनएच-12 से लगे नंदोरा गांव में चरनोई की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाई गई थी। मुख्तार ने 2014 से यहां 17 हजार वर्गफीट जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था। इसमें से 4000 वर्ग फीट पर यह कोठी बनी थी, बाकी हिस्से में डेयरी बना रखी थी। कार्रवाई के दौरान एसडीएम, तहसीलदार, दो एसडीओपी, 8 थाना प्रभारी और करीब 103 पुलिस जवान मौजूद थे। रायसेन जिले में किसी भूमाफिया के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई है। जबकि मुख्तार पर यह दूसरी कार्रवाई है। इससे पहले भोपाल में उसके कब्जे का एक मकान जब्त किया जा चुका है। तहसील कोर्ट से हुआ बेदखली का आदेश पटवारी की रिपोर्ट में सरकारी जमीन पर इस अवैध कब्जे की बात सामने अाने के बाद गौहरगंज तहसील में प्रकरण चला। इसके बाद तहसीलदार संतोष बिटोलिया ने अवैध निर्माण तोड़ने और जमीन से मुख्तार की पत्नी ...

भोपाल / कमलनाथ ने साल 2020 के शासकीय कैलेंडर और डायरी का विमोचन किया

भोपाल /  कमलनाथ ने साल 2020 के शासकीय कैलेंडर और डायरी का विमोचन किया भोपाल.  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शनिवार कोमंत्रालय में मंत्रिमंडल की बैठक से पहलेमध्यप्रदेश शासन के वर्ष 2020 की डायरी और कैलेण्डर का विमोचन किया। इस मौके पर मंत्रिमंडल के सदस्य उपस्थित थे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश शासन के वर्ष 2020 के शासकीय कैलेण्डर की विषय वस्तु सरकार द्वारा पिछले एक वर्ष में जनहित में किए गए कार्यों पर केन्द्रित है। रोजगार, सड़क, बिजली, पानी, अधोसंरचना निर्माण जैसी बुनियादी सुविधाएं सभी को सुलभ हों की दिशा में विशेष प्रयास पिछले एक वर्ष में किए गए है। सरकार की इन उपलब्धियों से प्रदेश और यहां के नागरिकों को जो लाभ मिला है, उन योजनाओं को वर्ष 2020 के कैलेण्डर में रेखांकित किया गया।

इंदौर / भाजपा में शुरुआत से ही नफरत और हिंसा का रास्ता दिखाया जाता है, कैलाश हताशा में दे रहे ऐसे बयान: दिग्विजय सिंह

इंदौर /  भाजपा में शुरुआत से ही नफरत और हिंसा का रास्ता दिखाया जाता है, कैलाश हताशा में दे रहे ऐसे बयान: दिग्विजय सिंह इंदौर. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शनिवार को इंदौर में आग लगा देने वालाबयान देने वालेभाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना साधा। दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा में बचपन से ही हिंसा और नफरत का रास्ता सिखाया जाता है। ये लोग उसी की राजनीति करते हैं। उन्होंने आगे कहा किकैलाश हताश और निराश हो चुके हैं। इसलिए इस तरह के बयान दे रहे हैं। जिसने कानून तोड़ा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होना चाहिए। वहीं, वीर सावरकर और गोडसे के संबंध में कहा कि किसी के निजी जीवन पर टिप्पणी नहीं करना चाहिए, जिसने ऐसा लिखा है उससे पूछा जाए। सरकार एनआरसी लाना चाहती है या नहीं, स्पष्ट करे सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और कार्यकारी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एनआरसी पर अलग-अलग बात कह रहे हैं। हम केवल यह जानना चाहते हैं कि सरकार का एनआरसी पर क्या स्टैंड है। वही इसे लाना चाह रही है या नहीं। उन्होंने कहा कि भूमाफियाओं को लेकर सरकार द्वारा जो कार्रवाई की जा रही है, वह स्वागत योग्...

भोपाल पुलिस ने निर्दोष लड़कों को रेप एंड मर्डर केस में जेल भेज दिया: DNA रिपोर्ट से खुलासा |

भोपाल पुलिस ने निर्दोष लड़कों को रेप एंड मर्डर केस में जेल भेज दिया: DNA रिपोर्ट से खुलासा |  क्या अब पुलिस पर होगी कार्रवाई भोपाल।  मध्य प्रदेश के सागर फॉरेंसिक लैब (जिसकी रिपोर्ट के बेस पर पिछले डेढ़ साल में 29 लोगों को सजा-ए-मौत दी गई) की डीएनए रिपोर्ट बता रही है कि भोपाल की मनुआभान टेकरी में हुए आठवीं की छात्रा के रेप और मर्डर मामले में भोपाल पुलिस ने जिन लड़कों को दोषी मानते हुए जेल भेज दिया है, दरअसल वह निर्दोष है। लड़की का रेप और हत्या किसी और ने की है। भोपाल पुलिस अब तक उसका पता नहीं लगा पाई है। मासूम बच्ची के हत्यारे खुले घूम रहे हैं। DNA रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इनके ब्लड और सीमन का छात्रा के शरीर से लिए गए सेंपल से मिलान नहीं हुआ है। छात्रा के शरीर में आरोपियों के बजाए किसी दूसरे के सीमन पाए गए। मामला क्या है 30 अप्रैल 2019 को छात्रा अपनी हमउम्र रिश्तेदार के साथ मनुआभान टेकरी पर घूमने गई थी फिर वापस नहीं आई। तलाश करने पर लड़की की लाश झाड़ियों में छुपी हुई मिली। मेडिकल रिपोर्ट के बाद पता चला कि लड़की के साथ पहले बलात्कार हुआ फिर उसकी हत्या कर दी गई। भोपाल की कोहेफिजा थाना पुलिस...

KHULI SHIKAYAT MP: कमलनाथ सरकार देगी प्रदेशवासियों को राहत, बजट से पहले वित्त मंत्री ने दी ये खुशखबरी

KHULI SHIKAYAT  MP: कमलनाथ सरकार देगी प्रदेशवासियों को राहत, बजट से पहले वित्त मंत्री ने दी ये खुशखबरी वित्त मंत्री तरुण भनोत ने बताया कि प्रदेश की आय के संसाधन सीमित हो गए हैं. जीएसटी लागू हो जाने के बाद सरकार के आय के स्रोत बेहद कम हैं, बावजूद इसके पिछले वित्तीय वर्ष में सरकार ने बेहतर ढंग से काम किया. मुख्यमंत्री कमलनाथ के कुशल प्रबंधन से प्रदेश में निवेश भी आया है. नए वर्ष को लेकर भी यह प्रयास रहेगा कि अन्य संसाधनों से आय को बढ़ाया जाए और आम जनता पर कोई बोझ न बढ़े. वित्त मंत्री के मुताबिक मध्य प्रदेश निवेशकों के लिए आकर्षक डेस्टिनेशन बन गया है. वहीं सरकार का प्रयास भी है कि उद्योग स्थापित करने के लिए अच्छी से अच्छी सुविधाएं दी जाएं, ताकि निवेश के लिहाज से हॉट डेस्टिनेशन के रूप में मध्य प्रदेश विकसित हो सके. वित्त मंत्री तरुण भनोत ने बताया कि प्रदेश की आय के संसाधन सीमित हो गए हैं. जीएसटी लागू हो जाने के बाद सरकार के आय के स्रोत बेहद कम हैं, बावजूद इसके पिछले वित्तीय वर्ष में सरकार ने बेहतर ढंग से काम किया. मुख्यमंत्री कमलनाथ के कुशल प्रबंधन से प्रदेश में निवेश भी आया है. नए वर्ष को ल...

मोस्ट मॉडर्न बिल्डिंग / बंसल वन से हर वर्ग को फायदा, लाइफस्टाइल की सभी जरूरतें यहां होंगी पूरी; निवेश से सुरक्षित होगा भविष्य

मोस्ट मॉडर्न बिल्डिंग /  बंसल वन से हर वर्ग को फायदा, लाइफस्टाइल की सभी जरूरतें यहां होंगी पूरी; निवेश से सुरक्षित होगा भविष्य भोपाल.  आधुनिक सुविधाएं से लैस, हबीबगंज स्टेशन का निर्माण तेजी से हो रहा है। शहर की कायाकल्प करने वाले इस स्टेशन को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत बनाया जा रहा है। इस स्टेशन को डेवलप एवं खूबसूरती को बढ़ाने का काम बंसल ग्रुप द्वारा किया जा रहा है। बंसल सिटी सेंटर में बंसल वन बिल्डिंग का काम तेजी से चल रहा है। दिसंबर 2020 तक इसका निर्माण पूरा हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट से जुड़े अपडेट्स के बारे में कंपनी के सीईओ-कमर्शियल श्री अवनीश हसीजा ने कई जानकारिया दीं।

मौसम / भोपाल समेत प्रदेश के अधिकांश शहर कोहरे में लिपट रहे; 20 शहरों में बारिश, ओलावृष्टि भी

मौसम /  भोपाल समेत प्रदेश के अधिकांश शहर कोहरे में लिपट रहे; 20 शहरों में बारिश, ओलावृष्टि भी भोपाल. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में आए बदलाव के कारण राजधानी भोपाल सहित मध्य प्रदेश के अधिकांश शहर बीती रात से गुरुवार को दोपहर तककोहरे से लिपटे रहे।इस दौरान प्रदेश के पूर्वी क्षेत्रों में कम से कम 20 शहरों में हल्की से मध्यम बारिश भी हुई। सबसे ज्यादा 47.3 मिमी वर्षा मलाजखंड में दर्ज हुई है।प्रदेश मेंसबसे कम न्यूनतम तापमान 6 डिग्री शिवपुरी में रिकार्ड किया गया। ये भी पढ़े राजस्थान, मप्र समेत मैदानी राज्यों में ठंड से थोड़ी राहत; कोहरे के कारण दिल्ली-जयपुर हाईवे पर 30 गाड़ियां भिड़ीं भोपाल मौसम केंद्र के वरिष्ठवैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि राजधानी में कल शाम से ही कोहरा छाने लगा था, जो आज दोपहर तक कायम रहा। कोहरे की वजह से सुबह विजिबिलिटीमात्र 100 मीटर ही थी। दोपहर 12 बजे के बाद कोहरा छंटने लगा और ढाई बजे तक विजिबिलिटी 1500 मीटर तक पहुंच गई और बाद में हल्की धूप दिखी। हल्के बादल भी हुए।शहडोल, सागर, उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में घने से अत्यधिक घने कोहरे की चादर दिन भर तनी रह...

मप्र / विजयवर्गीय का हनीट्रैप काे लेकर बड़ा बयान- मैंने कभी कमर के नीचे की राजनीति नहीं की, जरूरत पड़ी ताे करके दिखाऊंगा

मप्र /  विजयवर्गीय का हनीट्रैप काे लेकर बड़ा बयान- मैंने कभी कमर के नीचे की राजनीति नहीं की, जरूरत पड़ी ताे करके दिखाऊंगा इंदौर.  भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शुक्रवार को प्रशासन की कार्रवाई पर निशाना साधा। उन्होंने कहा किकार्रवाई को यदि राजनीतिक रूप दिया गया तो भाजपा सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी। इस कार्रवाई में भाजपाइयों को टारगेट किया जा रहा है। इसकी शुुरुआत हनीट्रैप से हुई है। मैंने कभी कमर के नीचे की राजनीति नहीं की। ना कभी भविष्य में करने की सोचता हूं। यदि मजबूरी में करना पड़ी तो वह भी करके बताऊंगा। इसलिए अधिकारी मुगालते में ना रहें। हमने सरकार चलाई है।केंद्र में चला रहे हैं। मैं कमर के नीचे वार नहीं करता। मैंने संकल्प ले रखा है कि कमर के नीचे की राजनीति नहीं करता। वह संकल्प कभी टूट भी सकता है। विजयर्गीय यहांभाजपा कार्यालय में मीडिया से बात कर रहे थे। कमलनाथ सरकार पर नौकरशाही हावी होने के सवाल पर कहा कि मैं इसके विस्तार में कभी जाऊंगा। शहर में भूमाफियाओं पर कार्रवाई को लेकर कहा कि यदि सरकार भाजपा के कार्यकर्ताओं को टारगेट करेगी तो हम चुप नहीं बैठेंगे। कार्रवाई सही दिशा में चलेगी...

PM मोदी ने मंच से दबाया बटन, 6 करोड़ किसान परिवारों के खाते में पहुंच गया 12 हजार करोड़

PM मोदी ने मंच से दबाया बटन, 6 करोड़ किसान परिवारों के खाते में पहुंच गया 12 हजार करोड़ तुमकुरू, एएनआइ।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दो दिन के कर्नाटक के दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने तुमकुरू (Tumakuru) में श्री सिद्धगंगा मठ का दर्शन किया। तुमकुरू में ही उन्होंने किसानों की एक जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन से पहले पीएम मोदी ने मंच से ही बटन दबाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) के तहत तीसरी किस्त किसानों के खाते में भेज दी। पीएम ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 8 करोड़ वें किसान के खाते में पैसा जमा किया गया है। इतने कम समय में ये उपलब्धि हासिल करना बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि आज इस कार्यक्रम से एक साथ देश के 6 करोड़ किसान परिवारों के खाते में 12 हजार करोड़ रुपए जमा करवाए गए हैं। बता दें कि मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले इस योजना की घोषणा की थी। इसके तहत किसान को सालाना 6,000 रुपये सीधे उसके अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है। तीन किस्तों के जरिए दो-दो हजार रुपये की राशि का भुगतान कि...

रिपोर्ट / नए साल के अवसर पर भारत में पैदा हुए सर्वाधिक बच्चे: यूनिसेफ

रिपोर्ट /  नए साल के अवसर पर भारत में पैदा हुए सर्वाधिक बच्चे: यूनिसेफ Khulishikayat News Live नई दिल्ली.  नए साल के मौके पर पहले दिन यानि 1 जनवरी को सबसे अधिक बच्चे भारत में पैदा हुए। इस बात का खुलासा संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने अपनी रिपोर्ट में किया। इसके मुताबिक, नए साल के मौके पर भारत में कम से कम 67,385 बच्चे पैदा हुए थे, जबकि चीन में 46,299 बच्चों ने जन्म लिया और पाकिस्तान में 16,787 बच्चों ने जन्म लिया था। नए साल के दिन पैदा होने वाले बच्चों के मामले में पहले नंबर पर भारत (67,385 बच्चे) , दूसरे स्थान पर चीन (46,299 बच्चे), तीसरे नंबर पर नाइजीरिया (26,039 बच्चे), चौथे पायदान पर पाकिस्तान (16,787 बच्चे) और पांचवें नंबर पर इंडोनेशिया (13,020 बच्चे) हैं। अमेरिका इस मामले में छठे स्थान पर है। अमेरिका में इस दिन 10,452 बच्चे पैदा हुए थे। यह हमारी आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करने का अवसर: यूनिसेफ यूनिसेफ की कार्यकारी निदेशक हेनरिटा फोर ने कहा, “नए साल और नए दशक की शुरुआत न सिर्फ भविष्य की हमारी आशाओं और आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करने का एक अवसर है, बल्कि हमारे बाद इस दुनिया में ...

कोहरे के कारण दिल्ली-जयपुर हाईवे पर 30 गाड़ियां भिड़ीं

मौसम / राजस्थान, मप्र समेत मैदानी राज्यों में ठंड से थोड़ी राहत; कोहरे के कारण दिल्ली-जयपुर हाईवे पर 30 गाड़ियां भिड़ीं नई दिल्ली. नए साल की शुरुआत के साथ राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत मैदानी राज्यों में ठंड से थोड़ी राहत मिली। गुरुवार सुबह कई शहरों के तापमान में 3°से 4° वृद्धि हुई। हालांकि, पंजाब और हरियाणा के कुछ स्थानों पर पारा शून्य के आसपास बना हुआ है। दिल्ली के न्यूनतम तापमान में बुधवार के मुकाबले करीब 4° की वृद्धि हुई और यह6.6° तक पहुंच गया। आज दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में कोहरा रहा। राजस्थान केअलवर में जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर 30 से ज्यादा गाड़ियां भिड़ गईं, 12 लोगों को चोट आई। कम दृश्यता के कारणउत्तर रेलवे की 25 ट्रेनें लेट हुईं। मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले 3 दिन बर्फबारी हो सकती है। वहीं, गुरुवार को पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र (विदर्भ के कुछ इलाके), छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, पुडुचेरी, असम, मेघालय, मणिपुर, नगालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा में बारिश का अनुमान है। दिल्ली: हवा फिर खराब हुई, एक्यू...

खुली शिकायत न्यूज़ लाइव इस महीने 14 दिन BANK बंद रहेंगे, BANK HOLIDAYS LIST 2020 यहां देखें

खुली शिकायत न्यूज़ लाइव //भोपाल//इस महीने 14 दिन BANK बंद रहेंगे, BANK HOLIDAYS LIST 2020 यहां देखें ग्वालियर।  नया साल 2020 आज चुका है। उत्साह, उमंग, संकल्प और बधाई हो का सिलसिला जारी है। लोग आने वाले पूरे साल की प्लानिंग कर रहे हैं। इसी प्लानिंग के बीच हम आपको बताना चाहते हैं कि 2020 के जनवरी महीने में 31 में से 14 दिन आपका बैंक बंद रहेगा।  जनवरी 2020 में बैंकों की लंबी छुट्टियां हैं। भारतीय रिजर्व बैंक की वेबसाइट के मुताबिक पूरे जनवरी में बैंक 14 दिन बंद रहेंगे। इन दिनों बैंकों का कामकाज बंद रहेगा। इसमें सरकारी और निजी बैंक दोनों की छुट्टियां शामिल हैं। 10 छुट्टियां, महीने के 2-4 शनिवार और हर रविवार को भी बैंक बंद रहेगा। मतलब कुल मिलाकर 14 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इसमें चार रविवार शामिल हैं।  जनवरी में 10 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इन 10 छुट्टियों में अलग-अलग राज्यों में होने वाली छुट्टियों के साथ महीने का दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल है। भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने साल 2020 के लिए बैंक हॉलीडे 2020 कैलेंडर जारी कर दिया है।  अपने क्षेत्र के बैंक हॉलिडे पता करने के ...

Madhya Pradesh News : स्पा सेंटर में चलता था कोड वर्ड, हैप्पी एंंडिंग कहने पर ही मिलती थी लड़कियां

Madhya Pradesh News : स्पा सेंटर में चलता था कोड वर्ड, हैप्पी एंंडिंग कहने पर ही मिलती थी लड़कियां Bhopal  बागसेवनिया इलाके में क्राइम ब्रांच ने सोमवार को शाइन स्पा सेंटर पर छापा मारा। जहां देह व्यापार में लिप्त सात युवतियों और पांच ग्राहकों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। इसमें स्पा सेंटर की संचालिका भी है। यहां ग्राहकों को एक कोड 'हैप्पी एंंडिंग' बताना पड़ता था। उसके बाद उसे कॉल गर्ल मिलती थी। इस स्पा सेंटर के संबंध भोपाल के अलावा नागपुर, नासिक, मुंबई, जलगांव और इंदौर के कई स्पा सेंटरों से हैं। वहां से कॉल गर्ल भोपाल के अलावा अन्य स्थानों पर भेजी जाती थीं। फिलहाल पुलिस इस रैकेट से जुड़ी और भी अहम जानकारियां जुटा रही है। जानकारी के मुताबिक पुलिस के पास शहर के 30-40 स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियां चलने की सूचना है। इसी के तहत बागसेवनिया थाने के सामने शाइन स्पा सेंटर के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने सोमवार को कार्रवाई की। यहां से पुलिस ने पांच ग्राहक व सात युवतियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इसमें एक स्पा सेंटर की मालकिन रिया है। पकड़े गए ग्राहकों के नाम लखन वर्मा (32) निवासी ग्राम इ...