*हर रामभक्त का सपना अपना ।*
*पुनः अखंड हो भारत अपना।*
हिन्दू ही आगे कल युग मे संगठन ही जरूरी है अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद मध्यभारत प्रान्त
अखंड भारत संकल्प स्मृति दिवस की पूर्व संध्या पर *राष्ट्रीय बजरंग दल शंकराचार्य प्रखंड वीर सावरकर* जिले द्वारा *श्री हनुमान मंदिर प्रांगण चांदबड़* में सैकड़ों हिंदू वीर योद्धाओं की उपस्थिति में *अखंड भारत संकल्प दिवस* मनाया गया।
मुख्यातिथि अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद *प्रांत मंत्री मा. श्री सुरेश आचार्य जी* ने कई बार भारत को *खंडित* किए जाने पर *प्रकाश* डाला।
वही *प्रांत मंत्री सुरेश आचार्य जी* ने *युवा तरुणाइयों* को भारत को *पुनः अखंड* बनाने के लिए *संकल्पित* कराया।
*सुरेश आचार्य जी* ने कहा कि हम सभी हिंदू वीर अपनी एकता का परिचय दें और संकल्प करें तो वह दिन दूर नहीं जब *पाकिस्तान के लाहौर* में भी *भगवा झंडा* लहराएगा।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी बजरंगियों को प्रसादी देने के पश्चात धर्म सभा को संपन्न किया गया।
सभा में विभाग उपाध्यक्ष विजय वाधवा जी, विभाग मंत्री शिव नामदेव जी,जिलाध्यक्ष कैलाश गौर जी, जिला महामंत्री पुनीत माली जी, जिला मंत्री मुदित श्रीवास्तव जी सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।



Comments
Post a Comment