प्रान्त मंत्री श्री सुरेश अचार्य जी की अध्यक्षता में आज वीर साबरकर जिला पुराना भोपाल शंकराचार्य प्रखंड की बैठक सम्पन्न हुई। *हिंदू ही आगे*
*अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंगदल*
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
*अखंड भारत संकल्प स्मृति दिवस* के आयोजन हेतु *शंकराचार्य प्रखंड* की बैठक *चांदवड हनुमान मंदिर* में आयोजित की गई! बैठक में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद *प्रांत मंत्री माननीय श्री सुरेश आचार्य जी* का *मार्गदर्शन* प्राप्त हुआ!
*बैठक* में आयोजन को लेकर व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई! बैठक में
विभाग उपाध्यक्ष मा. श्री विजय वाधवा, विभाग मंत्री मा. स्वम में अनन्त शिव नामदेव,
वीर सावरकर जिला महामंत्री श्री पुनीत माली जी,
जिला मंत्री श्री मुदित श्रीवास्तव जी,
विवेक पांडे जी सहित सभी खंड और प्रखंड के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में *अखंड भारत संकल्प स्मृति दिवस* के उपलक्ष में *13 अगस्त 2021 को सायं 5 बजे* से *विशाल मशाल जुलूस* निकालना निश्चित किया गया। जिसका शुभारंभ *कपड़ा मिल हनुमान मंदिर* से होकर रेलवे स्टेशन के रास्ते *बजरंग चौक बजरिया चौकी* पर संपन्न किया जाएगा।
भारत को *पुनः अखंड* बनाने हेतु समस्त *वीर योद्धाओं* से आवाहन करता हूं कि आप सभी *13 अगस्त शाम 5:00 बजे मशाल जुलूस* में सम्मिलित होकर भारत को पुनः अखंड बनाने में अपना *विशेष योगदान* प्रदान करें।
आप सभी अपने धर्म को लेकर उत्साहित और धर्म प्रेमी बंधुओ को आमंत्रित किया जाता है
अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद
विभाग सचिव
पुराना भोपाल
अनन्त शिव नामदेव
Comments
Post a Comment