राजस्थान//भीलवाड़ा युवक को अगवा कर ,बदमाशो ने मारा,पीटा और सर मुड़वा कर जूतो की माला पहनाई Rajasthan//Khulishikayat News: बनवारी गर्ग को सड़क पर कराहते और जख्मी हालत में देख कर वहां से गुजर रहे लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर उसको अस्पताल में भर्ती करवाया. घटना के बाद पीड़ित के भाई ने प्रताप नगर थाने पहुंचकर बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा (Bhilwara) के मिर्ची मंडी इलाके से बदमाशों ने पुरानी रंजिश में एक युवक का अपहरण (Kidnnap) कर लिया. अगवा करने के बाद अपहरणकर्ता युवक को दौलतगढ़ इलाके में लेकर गए और उसे जमकर मारा-पीटा. मारपीट से मन नहीं भरा तो बदमाशों ने युवक के सिर को गंजा कर दिया और उसे जूतों की माला पहना दी. बाद में आरोपी उसे पालड़ी इलाके में फेंक कर फरार हो गये. युवक को कराहते और जख्मी हालत में देख कर वहां से गुजर रहे लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर उसको अस्पताल में भर्ती करवाया. घटना के बाद पीड़ित के भाई ने प्रताप नगर थाने पहुंचकर बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बालड़ा गांव निवासी गजेंद्र गर्ग ने मंगलवार को 17 लोगों के खिला...