Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2021
राजस्थान//भीलवाड़ा  युवक को अगवा कर ,बदमाशो ने मारा,पीटा और सर मुड़वा कर जूतो की माला पहनाई Rajasthan//Khulishikayat News: बनवारी गर्ग को सड़क पर कराहते और जख्मी हालत में देख कर वहां से गुजर रहे लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर उसको अस्पताल में भर्ती करवाया. घटना के बाद पीड़ित के भाई ने प्रताप नगर थाने पहुंचकर बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया भीलवाड़ा.  राजस्थान के भीलवाड़ा (Bhilwara) के मिर्ची मंडी इलाके से बदमाशों ने पुरानी रंजिश में एक युवक का अपहरण (Kidnnap) कर लिया. अगवा करने के बाद अपहरणकर्ता युवक को दौलतगढ़ इलाके में लेकर गए और उसे जमकर मारा-पीटा. मारपीट से मन नहीं भरा तो बदमाशों ने युवक के सिर को गंजा कर दिया और उसे जूतों की माला पहना दी. बाद में आरोपी उसे पालड़ी इलाके में फेंक कर फरार हो गये. युवक को कराहते और जख्मी हालत में देख कर वहां से गुजर रहे लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर उसको अस्पताल में भर्ती करवाया. घटना के बाद पीड़ित के भाई ने प्रताप नगर थाने पहुंचकर बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बालड़ा गांव निवासी गजेंद्र गर्ग ने मंगलवार को 17 लोगों के खिला...

जल्द आ रहा है खुली शिकायत बेब पोर्टल अब जनता की अबाज

प्रधान संपादक सीता तोमर संपादक अनन्त शिव नामदेव प्रबंध संपादक कपिल दुबे स्टेट ब्यूरो चीफ अशोक ठाकुर संपर्क सूत्र 7000735678 समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे । समस्त जिले में खुली शिकायत के पत्रकार नियुक्त करना है इच्छुक या समाज सेवक भी पत्रकार बन सकते है । संपर्क सूत्र 7000735678

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा आज विरोध प्रदर्शन किया गया

भारत में रहकर तालिबान एवं पाकिस्तान का समर्थन करने वालों के खिलाफ मध्य भारत प्रांत के संयोजक आदरणीय सुशील सुडेले जी के नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मध्य भारत प्रांत के भोपाल विभाग द्वारा ज्योति टॉकीज चौराहे एमपी नगर पर उग्र प्रदर्शन किया गया एवं भारत सरकार से मांग की गई भारत में रह रहे गद्दारों को देशद्रोह की कार्रवाई की जाए भारत में रहकर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले लोगों के ऊपर देशद्रोही और उनकी नागरिकता समाप्त कर जेल पहुंचाया जाए एवं कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए।

खुली शिकायत न्यूज़ लाइव की ओर से आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई

आप सभी नागरिको को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक हार्दिक अनन्त बधाई । आज हमारे देश को आजादी प्राप्त हुई थी जिसके कारण हम आज स्वतंत्र महसूस कर रहे हैै में उन सभी महान पुरूषों को नमन करता हु जो हमते देश के लिए शहीद हुए जिन्होंने भारत को अपने रक्त से सींचा में ऐसे महान बलिदानियो को याद करता हु नमन करता हु । बंदेमातरम । जय हिंद जय भारत । संपादक शिवशंकर नामदेव 

अखंड भारत स्मृति दिवस अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद दुआरा मनाया गया

*हर रामभक्त का सपना अपना ।* *पुनः अखंड हो भारत अपना।* हिन्दू ही आगे कल युग मे संगठन ही जरूरी है अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद मध्यभारत प्रान्त अखंड भारत संकल्प स्मृति दिवस की पूर्व संध्या पर *राष्ट्रीय बजरंग दल शंकराचार्य प्रखंड वीर सावरकर* जिले द्वारा *श्री हनुमान मंदिर प्रांगण चांदबड़* में सैकड़ों हिंदू वीर योद्धाओं की उपस्थिति में *अखंड भारत संकल्प दिवस* मनाया गया। मुख्यातिथि अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद *प्रांत मंत्री मा. श्री सुरेश आचार्य जी* ने कई बार भारत को *खंडित* किए जाने पर *प्रकाश* डाला। वही *प्रांत मंत्री सुरेश आचार्य जी* ने *युवा तरुणाइयों* को भारत को *पुनः अखंड* बनाने के लिए *संकल्पित* कराया। *सुरेश आचार्य जी* ने कहा कि हम सभी हिंदू वीर अपनी एकता का परिचय दें और संकल्प करें तो वह दिन दूर नहीं जब *पाकिस्तान के लाहौर* में भी *भगवा झंडा* लहराएगा। कार्यक्रम में उपस्थित सभी बजरंगियों को प्रसादी देने के पश्चात धर्म सभा को संपन्न किया गया। सभा में विभाग उपाध्यक्ष विजय वाधवा जी, विभाग मंत्री शिव नामदेव जी,जिलाध्यक्ष कैलाश गौर जी, जिला महामंत्री पुनीत माली जी, जिला मंत्री मुदित श्रीवा...

अखंड भारत संकल्प दिवस 13 अप्रैल को राष्ट्रीय बजरंग दल के माध्य्म से मनाया जबेगा

प्रान्त मंत्री श्री सुरेश अचार्य जी की अध्यक्षता में आज वीर साबरकर जिला पुराना भोपाल शंकराचार्य प्रखंड की बैठक सम्पन्न हुई। *हिंदू ही आगे* *अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंगदल* 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 *अखंड भारत संकल्प स्मृति दिवस* के आयोजन हेतु *शंकराचार्य प्रखंड* की बैठक *चांदवड हनुमान मंदिर* में आयोजित की गई! बैठक में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद *प्रांत मंत्री माननीय श्री सुरेश आचार्य जी* का *मार्गदर्शन* प्राप्त हुआ! *बैठक* में आयोजन को लेकर व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई! बैठक में  विभाग उपाध्यक्ष मा. श्री विजय वाधवा, विभाग मंत्री मा. स्वम में अनन्त शिव नामदेव,  वीर सावरकर जिला महामंत्री श्री पुनीत माली जी,  जिला मंत्री श्री मुदित श्रीवास्तव जी,  विवेक पांडे जी सहित सभी खंड और प्रखंड के पदाधिकारी उपस्थित रहे।  बैठक में *अखंड भारत संकल्प स्मृति दिवस* के उपलक्ष में *13 अगस्त 2021 को सायं 5 बजे* से *विशाल मशाल जुलूस* निकालना निश्चित किया गया। जिसका शुभारंभ *कपड़ा मिल हनुमान मंदिर* से होकर रेलवे स्टेशन के रास्ते *बजरंग चौक बजरिया चौकी* पर संपन्न किया जाएगा। भारत को *पु...