Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2022

खुली शिकायत न्यूज़ ,चैत्र नव वर्ष पर राशि के अनुसार करे माँ की बंदना एवं पूजा पाठ

Chaitra Navratri 2022: चैत्र नवरात्रि मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए अच्छा अवसर होता है. इस बार चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ 2 अप्रैल से हो रहा है. मान्यता है कि इन 9 दिनों में जो भक्त देवी दुर्गा की भक्ति पूर्वक आराधना करता है, उसकी हर मनोकामना पूरी होती है. नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा की जाती है. साथ ही इन दिनों में मां दुर्गा को राशि के अनुसार भोग लगाने से कई गुना अधिक लाभ प्राप्त होगा. चैत्र नवरात्रि में राशि के अनुसार लगाएं माता को भोग मेष (Aries): मेष राशि के जातक नवरात्रि के दौरान में देवी दर्गा की पांचवीं स्वरूप माता स्कंदमाता की उपसान करें. साथ ही नवरात्रि की अवधि में माता को सफेद वस्तुओं का भोग लगाएं. वृषभ (Taurus): इस राशि के जातक नवरात्रि के दौरान मां गौरी की उपासना करें. साथ ही सौभाग्य की प्राप्ति के लिए मां दुर्गा को मिश्री का भोग लगाएं. मिथुन (Gemini): मिथुन राशि के लोग मां ब्रह्मचारिणी की पूजा करें. इनकी पूजा से ज्ञान बढ़ता है. नवरात्रि के दौरान कवच का पाठ करना लाभकारी होगा. साथ ही माता को शक्कर का भोग लगाएं. कर्क (Cancer): इस राशि के जा...

Chaitra Navratri 2022: चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व की शुरुआत 02 अप्रैल, शनिवार से हो रही है. नवरात्रि के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की उपासना की जाती है. नवरात्रि के 9 दिनों देवी दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है.

Chaitra Navratri 2022: चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व की शुरुआत 02 अप्रैल, शनिवार से हो रही है. नवरात्रि के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की उपासना की जाती है. नवरात्रि के 9 दिनों देवी दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है Chaitra Navratri Day 1 Puja 2022:  चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व की शुरुआत 2 अप्रैल से हो रही है. नवरात्रि के 9 दिन क्रमशः शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्माण्डा, स्कंदमाता, कात्यायिनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. इस चैत्र नवरात्रि मां शैलपुत्री (Shailputri Puja Vidhi) की पूजा 2 अप्रैल को की जाएगी. आइए जानते हैं माता शैलपुत्री की की पूजा-विधि, मंत्र और पवित्र भोग के बारे में.   मां शैलपुत्री की पूजा का महत्व खुली शिकायत न्यूज़ जाने माँ की पूजा के बारे में , मार्कण्डेय पुराण के मुताबिक मां शैलपुत्री की विधिवत पूजा-अर्चना करने से अच्छी सेहत और मान-सम्मान का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इसके अलावा कुंवारी कन्याओं की शादी में आ रही बाधाएं भी खत्म हो जाती हैं. माता शैलपुत्री को सफेद पुष्प बेहद प्रिय है, इसलिए इनकी पूजा में सफेद फूल का इस्तेमाल ...